ETV Bharat / state

अमित शाह के दौरे के बीच नक्सलियों की करतूत, मोबाइल टावर में लगाई आग, तेलंगाना में 86 नक्सलियों का सरेंडर - NAXALITES TORCH MOBILE TOWER

बीजापुर पुलिस टीम ग्रामीणों से पूछताछ में जुटी है.

BIJAPUR MOBILE TOWER
मोबाइल टावर में आगजनी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 5, 2025 at 2:09 PM IST

Updated : April 5, 2025 at 4:08 PM IST

2 Min Read

बीजापुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर दौरे पर हैं. शाह के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर में आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया है.

मोबाइल टावर में आगजनी: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बीजापुर जिले के चिन्नाकवाली में नक्सलियों ने देर रात मोबाइल टावर में आगजनी की है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर और दंतेवाड़ा दौरा से ठीक पहले देर रात घटना को अंजाम दिया गया है.

बीजापुर पुलिस कर रही जांच: ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची है और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि लगातार सर्चिंग और नक्सल ऑपरेशन की वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं और आईईडी ब्लास्ट के साथ ही आगजनी जैसी वारदात के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर इलाके में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं.

मोबाइल टावर में आगजनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस का यह भी कहना है कि नक्सलियों के बड़े लीडर आत्मसमर्पण कर रहे हैं या गिरफ्तार हो रहे हैं. ऐसे में नक्सली खुद दहशत में हैं लेकिन अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए वो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

तेलंगाना में 86 नक्सलियों का सरेंडर: इधर अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच छत्तीसगढ़ से लगे तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. जिनमें 66 पुरुष और 20 महिला नक्सली हैं. भद्राद्रि कोतागुडेम मल्टी जोन -1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर 86 नक्सलियों ने सरेंडर किया. सरेंडर नक्सलियों में कई छत्तीसगढ़ के भी रहने वाले हैं. इन माओवादियों ने तेलंगाना सरकार की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन चेयुथा कार्यक्रम के तहत आत्मसमर्पण किया.

माओवादियों ने तेलंगाना सरकार की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन चेयुथा के तहत 86 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी गई है.- चंद्रशेखर रेड्डी, आईजी, भद्राद्रि कोतागुडेम मल्टी जोन -1

बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया था सरेंडर: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान का असर नक्सल मोर्चे पर दिख रहा है. इससे पहले रविवार 30 मार्च को बीजापुर में एक साथ 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. इन नक्सलियों में से 14 माओवादियों पर कुल 68 लाख का इनाम था.

दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में अमित शाह, चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर मां का लिया आशीर्वाद
दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम में अमित शाह LIVE
बस्तर पंडुम क्या है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हो रहे शामिल, जानिए पूरी डिटेल्स

बीजापुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर दौरे पर हैं. शाह के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर में आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया है.

मोबाइल टावर में आगजनी: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बीजापुर जिले के चिन्नाकवाली में नक्सलियों ने देर रात मोबाइल टावर में आगजनी की है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर और दंतेवाड़ा दौरा से ठीक पहले देर रात घटना को अंजाम दिया गया है.

बीजापुर पुलिस कर रही जांच: ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची है और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि लगातार सर्चिंग और नक्सल ऑपरेशन की वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं और आईईडी ब्लास्ट के साथ ही आगजनी जैसी वारदात के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर इलाके में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं.

मोबाइल टावर में आगजनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस का यह भी कहना है कि नक्सलियों के बड़े लीडर आत्मसमर्पण कर रहे हैं या गिरफ्तार हो रहे हैं. ऐसे में नक्सली खुद दहशत में हैं लेकिन अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए वो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

तेलंगाना में 86 नक्सलियों का सरेंडर: इधर अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच छत्तीसगढ़ से लगे तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. जिनमें 66 पुरुष और 20 महिला नक्सली हैं. भद्राद्रि कोतागुडेम मल्टी जोन -1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर 86 नक्सलियों ने सरेंडर किया. सरेंडर नक्सलियों में कई छत्तीसगढ़ के भी रहने वाले हैं. इन माओवादियों ने तेलंगाना सरकार की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन चेयुथा कार्यक्रम के तहत आत्मसमर्पण किया.

माओवादियों ने तेलंगाना सरकार की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन चेयुथा के तहत 86 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी गई है.- चंद्रशेखर रेड्डी, आईजी, भद्राद्रि कोतागुडेम मल्टी जोन -1

बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया था सरेंडर: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान का असर नक्सल मोर्चे पर दिख रहा है. इससे पहले रविवार 30 मार्च को बीजापुर में एक साथ 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. इन नक्सलियों में से 14 माओवादियों पर कुल 68 लाख का इनाम था.

दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में अमित शाह, चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर मां का लिया आशीर्वाद
दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम में अमित शाह LIVE
बस्तर पंडुम क्या है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हो रहे शामिल, जानिए पूरी डिटेल्स
Last Updated : April 5, 2025 at 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.