ETV Bharat / state

बसवाराजू और सुधाकर के मारे जाने के बाद गुस्से में नक्सली, प्याज से भरे ट्रक में लगाई आग, यात्री बस को बनाया बंधक - NAXALITE COMMITTED ARSON IN BIJAPUR

10 से 11 माओवादियों ने यात्री बस को रोककर दहशत फैलाई.

NAXALITE COMMITTED ARSON IN BIJAPUR
प्याज से भरे ट्रक में लगाई आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 6, 2025 at 9:00 AM IST

Updated : June 6, 2025 at 6:55 PM IST

2 Min Read

बीजापुर: 21 मई को हार्डकोर माओवादी लीडर बसवाराजू मुठभेड़ में नारायणपुर में मारा गया. 5 जून को बीजापुर में हार्डकोर नक्सली लीडर सुधाकर ढेर कर दिया गया. 2 बड़े माओवादी लीडरों के मारे जाने के बाद नक्सली कायराना करतूत को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.

माओवादियों ने प्याज से भरे ट्रक में लगाई आग: गुरुवार देर रात माओवादियों ने प्याज से भरे ट्रक को आग के हवाले कर दिया. ट्रक प्याज लेकर महाराष्ट्र से बस्तर आया था. माओवादियों ने ट्रक को रोककर उसके ड्राइवर और क्लीनर को नीचे उतार दिया. माओवादियों के स्मॉल एक्शन टीम ने ट्रक के डीजल टैंक को फोड़कर उसमें आग लगा दी. चंद मिनटों में ही ट्रक आग के शोलों में तब्दील हो गया. जबतक ट्रक में लगी आग को बुझाया जाता तबतक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था.

बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत (ETV BHARAT)

यात्री बस को नक्सलियों ने रोका: प्याज से भरे ट्रक में आग लगाने के बाद माओवादियों ने एक यात्री बस को भी कुछ देर तक बंधक बनाए रखा. बाद में यात्री बस को वहां से जाने दिया. जबतक माओवादियों ने यात्री बस को 30 मिनट तक रोके रखा तबतक बस में बैठे मुसाफिर दहशत के साये में रहे. बीजापुर पुलिस ने बताया कि रात 9 बजे 10 से 11 की संख्या में माओवादी घटनास्थल पर पहुंचे थे. बाद में क्रेन की मदद से जले हुए ट्रक को रास्ते से हटाया गया और कर्रेंमरका - भैरमगढ़ सड़क मार्ग बहाल किया गया.

10 से 11 की संख्या में माओवादी थे. मुझसे कहा कि भाग जाओ नहीं जान से मार देंगे. गाड़ी से उतरते ही नक्सलियों ने डीजल टैंक को फोड़ दिया और उसमें आग लगा दी. गाड़ी में प्याज लोड था. हम महाराष्ट्र से प्याज लेकर आ रहे थे: ट्रक ड्राइवर

दहशत में माओवादी: अपने शीर्ष माओवादी नेताओं के मारे जाने से नक्सली बौखलाए हुए हैं. इसी बौखलाहट में वो इस तरह के कायराना करतूतों को अंजाम दे रहे हैं. नक्सली लीडर बसवाराजू और सुधाकर के मारे जाने के बाद माओवादियों में दहशत का माहौल है.

युक्तियुक्तकरण अनबैलेंस था उसे बैलेंस कर रहे हैं, पूरा किया धरा पूर्व मुख्यमंत्री का है: विष्णु देव साय

सुधाकर कौन था, टॉप माओवादी नेता जो छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में मारा गया

बीजापुर में इनामी टॉप नक्सली लीडर सुधाकर ढेर, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र में था मोस्ट वांटेड

बीजापुर: 21 मई को हार्डकोर माओवादी लीडर बसवाराजू मुठभेड़ में नारायणपुर में मारा गया. 5 जून को बीजापुर में हार्डकोर नक्सली लीडर सुधाकर ढेर कर दिया गया. 2 बड़े माओवादी लीडरों के मारे जाने के बाद नक्सली कायराना करतूत को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.

माओवादियों ने प्याज से भरे ट्रक में लगाई आग: गुरुवार देर रात माओवादियों ने प्याज से भरे ट्रक को आग के हवाले कर दिया. ट्रक प्याज लेकर महाराष्ट्र से बस्तर आया था. माओवादियों ने ट्रक को रोककर उसके ड्राइवर और क्लीनर को नीचे उतार दिया. माओवादियों के स्मॉल एक्शन टीम ने ट्रक के डीजल टैंक को फोड़कर उसमें आग लगा दी. चंद मिनटों में ही ट्रक आग के शोलों में तब्दील हो गया. जबतक ट्रक में लगी आग को बुझाया जाता तबतक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था.

बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत (ETV BHARAT)

यात्री बस को नक्सलियों ने रोका: प्याज से भरे ट्रक में आग लगाने के बाद माओवादियों ने एक यात्री बस को भी कुछ देर तक बंधक बनाए रखा. बाद में यात्री बस को वहां से जाने दिया. जबतक माओवादियों ने यात्री बस को 30 मिनट तक रोके रखा तबतक बस में बैठे मुसाफिर दहशत के साये में रहे. बीजापुर पुलिस ने बताया कि रात 9 बजे 10 से 11 की संख्या में माओवादी घटनास्थल पर पहुंचे थे. बाद में क्रेन की मदद से जले हुए ट्रक को रास्ते से हटाया गया और कर्रेंमरका - भैरमगढ़ सड़क मार्ग बहाल किया गया.

10 से 11 की संख्या में माओवादी थे. मुझसे कहा कि भाग जाओ नहीं जान से मार देंगे. गाड़ी से उतरते ही नक्सलियों ने डीजल टैंक को फोड़ दिया और उसमें आग लगा दी. गाड़ी में प्याज लोड था. हम महाराष्ट्र से प्याज लेकर आ रहे थे: ट्रक ड्राइवर

दहशत में माओवादी: अपने शीर्ष माओवादी नेताओं के मारे जाने से नक्सली बौखलाए हुए हैं. इसी बौखलाहट में वो इस तरह के कायराना करतूतों को अंजाम दे रहे हैं. नक्सली लीडर बसवाराजू और सुधाकर के मारे जाने के बाद माओवादियों में दहशत का माहौल है.

युक्तियुक्तकरण अनबैलेंस था उसे बैलेंस कर रहे हैं, पूरा किया धरा पूर्व मुख्यमंत्री का है: विष्णु देव साय

सुधाकर कौन था, टॉप माओवादी नेता जो छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में मारा गया

बीजापुर में इनामी टॉप नक्सली लीडर सुधाकर ढेर, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र में था मोस्ट वांटेड

Last Updated : June 6, 2025 at 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.