गया : बिहार के गया और औरंगाबाद सीमावर्ती जंगल वाले क्षेत्र में सुरक्षा बलों के चले सर्च ऑपरेशन में दो शक्तिशाली केन बम बरामद किए गए. केन बम पांच-पांच किलो के थे. स्टील के केन में रखकर आईईडी को प्लांट किया गया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने उपकरणों से तलाशी ली, तो विस्फोटक होने की भनक लगी. इसके बाद दो शक्तिशाली केन बम बरामद किए गए.
डिफ्यूज के दौरान तेज धमाके : मौके से बरामद केन बम को जंगल में ही सुरक्षा बलों के बम निरोधक दस्ते के द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया. डिफ्यूज से इलाके में कई गांव तक तेज धमाके की आवाज सुनाई पड़ी. नक्सलियों की योजना सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की थी. इसे लेकर केन बम को प्लांट किया गया था.

''गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन चला. सीमावर्ती क्षेत्र के असुराइन, काली पहाड़ी और भुसिया के जंगल में यह ऑपरेशन चला, जिस दौरान दो शक्तिशाली केन बरामद किए गए. केन बम 5-5 किलो के थे, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है.''- अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा : बता दें कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की लगातार बरामदगी हो रही है. नक्सली लैंड माइंस लगाकर अपनी मंशा साधने की फिराक में है, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता से उसे विफल कर दिया जा रहा है. इस तरह एक बार फिर सुरक्षा बलों को घात पहुंचाने की नक्सली योजना को विफल कर दिया गया. सर्च ऑपरेशन में पहली बार एनआईए की टीम को भी शामिल होने की बात सामने आई है. इसके अलावे इमामगंज एसटीएफ, सीआरपीएफ 215, गया पुलिस की टीम ऑपरेशन में शामिल थी.

पहले 15 प्रेशर IED किया गया था बरामद : इसी क्षेत्र के असुराईन, काली पहाड़ी और भुसिया के जंगल से 15 प्रेशर आईईडी बीते दिनों बरामद किया गया था. नक्सलियों ने बड़ी योजना तैयार की थी, जिसे विफल कर दिया गया था. उस दौरान भारी मात्रा में असलहे का जखीरा बरामद हुआ था. अब एक बार फिर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मंशा को विफल कर दिया है.
ये भी पढ़ें :-
सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने की थी साजिश, बिहार में इतना विस्फोटक मिला कि दंग रह गए
बिहार में नक्सलियों पर बड़ी नकेल, 3 कुख्यात के पास मिले इतने हथियार कि पुलिस के उड़े होश
औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, हथियार के साथ 5 गिरफ्तार, अवैध आग्नेयास्त्र बरामद