सुकमा: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी. मेट्टागुड़ा कैंप इलाके के बोट्टेतोंग जंगल से नक्सलियों का छिपाया बम और बारूद बरामद हुआ है. दरअसल कोबरा बटालियन की टीम जिला पुलिस बल के साथ सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. सर्चिंग के दौरान जंगल में गड्ढा खोदकर छिपाए हथियारों के जखीरे का पता जवानों ने लगाया. बरामद हथियारों में बड़ी संख्या में बीजीएल सेल, विस्फोटक सामान और बम बनाने का सामान मिला है.
जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि ''जिले में लगातार माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. नक्सल उन्नमूलन अभियान के तहत लगातार जंगलों में जवान डटे हुए हैं. जिसके तहत लगातार सफलता मिल रही है. गुरुवार को कैंप मेट्टागुड़ा अंतर्गत बोट्टेतोंग जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया गया. हमें नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद जिला बल और 203 वाहिनी कोबरा की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई. अभियान सुबह 10:30 बजे ग्राम बोट्टेतोंग के जंगल से शुरू हुआ. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में बीजीएल सेल. विस्फोटक सामग्री और बीजीएल सेल निर्माण सामग्री बरामद किया गया.

बरामद हथियारों की सूची
- जिंदा बीजीएल सेल 15
- निर्माणाधीन बीजीएल सेल 17
- बीजीएल बॉडी 78
- बीजीएल हेड 19
- बीजीएल बॉटम कवर 3
- टेल यूनिट रिंग 37
- टेल यूनिट बनाने वाले पार्ट्स 15
- निर्माणाधीन हैंड ग्रेनेड
- बीजीएल सेल पार्ट और अन्य सामान
हाथियों की मौज मस्ती देखिए, कूदते फांदते हाथी लौटे बलौदा बाजार के गिरौधपुरी धाम
‘विकसित कृषि संकल्प’ अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री ने रायपुर में की
बिजली गिरने से युवक की मौत, 8 झुलसे, पहंदा गांव में दर्दनाक हादसा