पलवल: भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्वावधान में पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में 25 से 27 मई 2025 तक राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा. भारतीय कुश्ती महासंघ, चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष दर्शन लाल ने पलवल के विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों के 600 खिलाड़ी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ी वियतनाम में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस अवसर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के कोषाध्यक्ष डॉ. एस. पी. देशवाल, हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश बोहर और राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुंदर पहलवान भी उपस्थित थे.
जुटेंगे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
दर्शन लाल ने बताया कि इस राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के पहलवान हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में सब जूनियर अंडर-17 वर्ग के ब्वायज फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और गर्ल्स फ्री स्टाइल वर्गों में मुकाबले होंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल और खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम संयुक्त रूप से करेंगे. अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले पदक विजेता खिलाड़ी भी इस आयोजन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को नशे से दूर रखना है.
ये रहेगा शेड्यूल
भारतीय कुश्ती महासंघ के कोषाध्यक्ष डॉ. एस. पी. देशवाल ने बताया कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में 25 मई को ब्वायज फ्री स्टाइल में 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92 और 110 किलो भार वर्ग, 26 मई को महिला वर्ग में 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69 और 73 किलो भार वर्ग, और 27 मई को ग्रीको रोमन स्टाइल में 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92 और 110 किलो भार वर्ग के मुकाबले होंगे.
पलवल के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन
राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुंदर पहलवान ने कहा कि पलवल में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन जिले के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन में देशभर के युवा पहलवान अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन करेंगे. यह प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगी. यह राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता पलवल के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन होगा, जो युवा पहलवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने और खेल भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करेगा.
इसे भी पढ़ें : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, वकीलों ने परिसर खाली किया, कमांडो गाड़ियां पहुंची
इसे भी पढ़ें : ज्योति मल्होत्रा के पिता के फूट पड़े आंसू, बोले- पैसे नहीं, केस के लिए चाहिए वकील, हिसार पुलिस ने कह डाली ये बड़ी बातें