नारायणपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों ने नारायणपुर जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की मांग है कि संविदा कार्मिकों की गोपनीय चरित्र रिपोर्ट (CR) निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ तैयार की जाए.
प्रदर्शन की शुरुआत और कारण: मंगलवार को दोपहर 1 बजे नारायणपुर जिले के CMHO कार्यालय के बाहर जिले भर से NHM के सैकड़ों संविदा कर्मचारी जुटे. उन्होंने आरोप लगाया कि CR रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है और व्यक्तिगत व्यवहारिक मतभेदों के आधार पर कुछ कर्मचारियों की गोपनीय रिपोर्ट को जानबूझकर खराब किया जा रहा है.
NHM संघ की चिंताएं: NHM कर्मचारी संघ का कहना है कि जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. संघ के सदस्य ने कहा, "हम किसी भी तरह की सिफारिश या पक्षपात नहीं चाहते, बस निष्पक्ष मूल्यांकन की उम्मीद करते हैं." कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता रखी जाए. कार्य और व्यवहार के आधार पर मूल्यांकन किया जाए. उचित और अच्छा वार्षिक कार्य मूल्यांकन किया जाए.
सभी कर्मचारियों का हर साल वार्षिक कार्य मूल्यांकन होता है. उच्च अधिकारी कार्य और व्यवहार के आधार पर मूल्यांकन करते हैं. ऑनलाइन पोर्टल के जरिए इसे सबमिट किया जाता है. हमें सूत्रों से पता चला है कि कुछ लोगों के वार्षिक मूल्यांकन में कुछ बाधा उत्पन्न हो रही है या कार्य सुधार के लिए अनुशंसा की जा रही है. पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है- प्रदीप देवांगन, जिला अध्यक्ष, NHM संघ
CMHO से वार्ता और समाधान: घंटों तक चले शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद NHM कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल CMHO डॉ. एसएस राज से मिला. बातचीत के दौरान डॉ. राज ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी कर्मचारी की CR रिपोर्ट द्वेष या पक्षपात के आधार पर खराब नहीं की जाएगी.
संघ को आश्वस्त किया गया है कि सभी का कार्य मूल्यांकन पॉजिटिव है. किसी का कार्य मूल्यांकन बुरा नहीं हुआ है-प्रदीप देवांगन, जिला अध्यक्ष, NHM संघ
हमें लग रहा था कि कुछ लोगों का कार्य मूल्यांकन व्यक्तिगत द्वेष भावना के साथ किया जा रहा है. यही वजह है कि हमने सीएमएचओ से मुलाकात की. उन्होंने हमें आश्वस्त किया है-संगीता बानोतिया, प्रदेशाध्यक्ष, महिला विंग
NHM कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि आए थे. उन्होंने सीआर के संबंध में आवेदन दिया है. मैंने सभी को अच्छे सीआर के लिए आश्वस्त किया है-एसएस राज, CMHO
सीएमएचओ के आश्वासन के बाद लौटे कर्मचारी: CMHO के सकारात्मक आश्वासन के बाद कर्मचारी वापस अपने कार्यस्थल लौट गए हैं. सीएमएचओ ने एनएचएम कर्मचारी संघ को पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने और कर्मियों की योग्यता के आधार पर सकारात्मक रिपोर्ट तैयार करने का आश्वासन भी दिया.