ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस, 66 फायरमैन को श्रद्धांजलि, जागरूकता रैली निकली - NATIONAL FIRE SERVICE DAY 2025

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया गया.

National Fire Service Day 2025
राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस छत्तीसगढ़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 14, 2025 at 2:36 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 8:54 PM IST

5 Min Read

भिलाई: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर अग्निशमन विभाग की तरफ से कई कार्यक्रम किए गए. भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग ने नेशनल फायर सर्विस डे पर 66 फायरमैन को पहले श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया.इसके बाद संयंत्र के अग्निशमन विभाग ने अपनी सजगता का परिचय दिया.

अग्निशमन दिवस पर फायर डेमोंसट्रेशन: अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने एक से बढ़कर एक फायर डेमोंसट्रेशन किया. देशभर में हुए बड़े अग्निकांड जिनमें गुजरात के टेक्सटाइल मिल आगजनी, रायपुर में पिछले वर्ष हुए ट्रांसफार्मर गोदाम में आगजनी के साथ ही कई अग्नि दुर्घटनाओं का डेमो प्रस्तुत किया. इस मौके पर लोगों को आगजनी से सचेत रहने और सुरक्षित रहने की अपील की.

राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस छत्तीसगढ़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई इस्पात संयंत्र का अग्निशमन विभाग: अग्निशमन दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ अनिर्बन दास गुप्ता और अग्निशमन अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे. जिनकी उपस्थिति में यह फायर डेमोंसट्रेशन प्रस्तुत किया गया. मीडिया से चर्चा करते हुए संयंत्र के सीईओ अनिबर्न दासगुप्ता और अग्निशमन अधिकारी महापात्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की बड़ी से बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. विभाग के पास तमाम अत्याधुनिक उपकरण मौजूद है, जिनकी सहायता से अग्नि दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.

National Fire Service Day 2025
भिलाई स्टील प्लांट में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्घटनाएं होते रहती है. लेकिन इसे रोकने काम भी किया जा रहा है. लापरवाही और कम करने की जरूरत है. फरवरी, मार्च अप्रैल मई जून में लोगों को काफी अलर्ट रहने की जरूरत है. सेफ्टी के लिए काफी काम किया जा रहा है. एक सफर है ये मंजिल नहीं है. काम करने की लगातार जरूरत है. अग्निशमन के लिए उपकरण लेटेस्ट होने की जरूरत है.- अनिर्बन दासगुप्ता, सीईओ, भिलाई इस्पात संयंत्र

फायर डिटेक्शन शुरू होने के बाद प्रोटेक्शन का काम शुरू होता है. या तो फायर को पूरी तरह बुझा दिया जाता है या फिर फायर को कंट्रोल कर दिया जाता है. मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग में फायर डिटेक्शन सिस्टम होना चाहिए. फायर डिटेक्शन अच्छे से काम करना चाहिए. छत्तीसगढ़ में फायर सर्विस एक्ट लागू है. -पीके महापात्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, बीएसपी

फायर सर्विस डे पर जागरूकता रैली: राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के अवसर पर दुर्ग शहर में जिला अग्निशमन विभाग की ओर से शहर के प्रमुख स्थानों पर एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के दौरान लोगों को बताया गया कि आग लगने की स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि सतर्कता से स्वयं आग पर काबू पाने की कोशिश करें. और यदि आग विकराल रूप ले चुकी हो तो समय गंवाए बिना तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित करें, ताकि किसी बड़ी अनहोनी को रोका जा सके.

राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर जागरूकता रैली (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर में SDRF और होमगार्ड जवानों की जागरूकता रैली: राजधानी रायपुर के टिकरापारा फायर स्टेशन से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें फायर ब्रिगेड, SDRF और होमगार्ड के जवानों ने अग्नि सुरक्षा को लेकर एक रैली निकाली. शहर को अग्नि सुरक्षा से कैसे बचाया जाए इसकी शपथ दिलाई गई. यह जागरूकता रैली टिकरापारा चौक स्थित फायर स्टेशन से विभिन्न चौक चौराहो से होते हुए वापस फायर स्टेशन पहुंची. 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

एसडीआरएफ और होमगार्ड की संभागीय सेनानी अनिमा एस. कुजूर ने बताया "गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है. कहीं पर स्पार्किंग और कहीं पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आए दिन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं देखने को मिलती है. ऐसे में लोगों को इससे जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें फायर ब्रिगेड के कर्मचारी होमगार्ड के जवान और SDRF के जवान शामिल हुए. अग्नि सुरक्षा से कैसे बचा जाए इस बात को लेकर लोगों को शपथ दिलाई गई."

National Fire Service Day 2025
रायपुर में अग्निशमन दिवस पर जागरूकता रैली (ETV Bharat Chhattisgarh)

कहां कहां से गुजरी जागरूकता रैली: अग्नि से बचाव को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली टिकरापारा स्थित फायर स्टेशन से होते हुए कालीबाड़ी चौक, शास्त्री चौक, घड़ी चौक, राज भवन से होते हुए ओसीएम चौक, महिला थाना चौक, कालीबाड़ी चौक होकर वापस फायर स्टेशन टिकरापारा पहुंची.

National Fire Service Day 2025
अग्नि सुरक्षा से बचाने की शपथ (ETV Bharat Chhattisgarh)

पिछले 1 साल में रायपुर जिले में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के द्वारा 921 अग्नि दुर्घटनाओं पर कार्रवाई की गई. अग्नि दुर्घटना होने पर रायपुर जिले में अग्निशमन से संबंधित वाहन में 1 टीटीएल, 3 वाटर ब्राउजर, 3 फोम टेंडर, 4 वाटर टेंडर, 4 मिनी फोम टेंडर, 4 बुलेट और 4 बुलेट फायर मौजूद रहे.

गाड़ी में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला, फायर ब्रिगेड ने संभाली कमान
सीवरेज टैंक के गड्ढे ने ली बच्चे की जान, गुलमोहर पार्क कॉलोनी में हुआ दर्दनाक हादसा
धमतरी के खिलाड़ियों को जल्द अत्याधुनिक मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम की सुविधा

भिलाई: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर अग्निशमन विभाग की तरफ से कई कार्यक्रम किए गए. भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग ने नेशनल फायर सर्विस डे पर 66 फायरमैन को पहले श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया.इसके बाद संयंत्र के अग्निशमन विभाग ने अपनी सजगता का परिचय दिया.

अग्निशमन दिवस पर फायर डेमोंसट्रेशन: अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने एक से बढ़कर एक फायर डेमोंसट्रेशन किया. देशभर में हुए बड़े अग्निकांड जिनमें गुजरात के टेक्सटाइल मिल आगजनी, रायपुर में पिछले वर्ष हुए ट्रांसफार्मर गोदाम में आगजनी के साथ ही कई अग्नि दुर्घटनाओं का डेमो प्रस्तुत किया. इस मौके पर लोगों को आगजनी से सचेत रहने और सुरक्षित रहने की अपील की.

राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस छत्तीसगढ़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई इस्पात संयंत्र का अग्निशमन विभाग: अग्निशमन दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ अनिर्बन दास गुप्ता और अग्निशमन अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे. जिनकी उपस्थिति में यह फायर डेमोंसट्रेशन प्रस्तुत किया गया. मीडिया से चर्चा करते हुए संयंत्र के सीईओ अनिबर्न दासगुप्ता और अग्निशमन अधिकारी महापात्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की बड़ी से बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. विभाग के पास तमाम अत्याधुनिक उपकरण मौजूद है, जिनकी सहायता से अग्नि दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.

National Fire Service Day 2025
भिलाई स्टील प्लांट में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्घटनाएं होते रहती है. लेकिन इसे रोकने काम भी किया जा रहा है. लापरवाही और कम करने की जरूरत है. फरवरी, मार्च अप्रैल मई जून में लोगों को काफी अलर्ट रहने की जरूरत है. सेफ्टी के लिए काफी काम किया जा रहा है. एक सफर है ये मंजिल नहीं है. काम करने की लगातार जरूरत है. अग्निशमन के लिए उपकरण लेटेस्ट होने की जरूरत है.- अनिर्बन दासगुप्ता, सीईओ, भिलाई इस्पात संयंत्र

फायर डिटेक्शन शुरू होने के बाद प्रोटेक्शन का काम शुरू होता है. या तो फायर को पूरी तरह बुझा दिया जाता है या फिर फायर को कंट्रोल कर दिया जाता है. मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग में फायर डिटेक्शन सिस्टम होना चाहिए. फायर डिटेक्शन अच्छे से काम करना चाहिए. छत्तीसगढ़ में फायर सर्विस एक्ट लागू है. -पीके महापात्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, बीएसपी

फायर सर्विस डे पर जागरूकता रैली: राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के अवसर पर दुर्ग शहर में जिला अग्निशमन विभाग की ओर से शहर के प्रमुख स्थानों पर एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के दौरान लोगों को बताया गया कि आग लगने की स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि सतर्कता से स्वयं आग पर काबू पाने की कोशिश करें. और यदि आग विकराल रूप ले चुकी हो तो समय गंवाए बिना तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित करें, ताकि किसी बड़ी अनहोनी को रोका जा सके.

राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर जागरूकता रैली (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर में SDRF और होमगार्ड जवानों की जागरूकता रैली: राजधानी रायपुर के टिकरापारा फायर स्टेशन से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें फायर ब्रिगेड, SDRF और होमगार्ड के जवानों ने अग्नि सुरक्षा को लेकर एक रैली निकाली. शहर को अग्नि सुरक्षा से कैसे बचाया जाए इसकी शपथ दिलाई गई. यह जागरूकता रैली टिकरापारा चौक स्थित फायर स्टेशन से विभिन्न चौक चौराहो से होते हुए वापस फायर स्टेशन पहुंची. 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

एसडीआरएफ और होमगार्ड की संभागीय सेनानी अनिमा एस. कुजूर ने बताया "गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है. कहीं पर स्पार्किंग और कहीं पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आए दिन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं देखने को मिलती है. ऐसे में लोगों को इससे जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें फायर ब्रिगेड के कर्मचारी होमगार्ड के जवान और SDRF के जवान शामिल हुए. अग्नि सुरक्षा से कैसे बचा जाए इस बात को लेकर लोगों को शपथ दिलाई गई."

National Fire Service Day 2025
रायपुर में अग्निशमन दिवस पर जागरूकता रैली (ETV Bharat Chhattisgarh)

कहां कहां से गुजरी जागरूकता रैली: अग्नि से बचाव को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली टिकरापारा स्थित फायर स्टेशन से होते हुए कालीबाड़ी चौक, शास्त्री चौक, घड़ी चौक, राज भवन से होते हुए ओसीएम चौक, महिला थाना चौक, कालीबाड़ी चौक होकर वापस फायर स्टेशन टिकरापारा पहुंची.

National Fire Service Day 2025
अग्नि सुरक्षा से बचाने की शपथ (ETV Bharat Chhattisgarh)

पिछले 1 साल में रायपुर जिले में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के द्वारा 921 अग्नि दुर्घटनाओं पर कार्रवाई की गई. अग्नि दुर्घटना होने पर रायपुर जिले में अग्निशमन से संबंधित वाहन में 1 टीटीएल, 3 वाटर ब्राउजर, 3 फोम टेंडर, 4 वाटर टेंडर, 4 मिनी फोम टेंडर, 4 बुलेट और 4 बुलेट फायर मौजूद रहे.

गाड़ी में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला, फायर ब्रिगेड ने संभाली कमान
सीवरेज टैंक के गड्ढे ने ली बच्चे की जान, गुलमोहर पार्क कॉलोनी में हुआ दर्दनाक हादसा
धमतरी के खिलाड़ियों को जल्द अत्याधुनिक मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम की सुविधा
Last Updated : April 14, 2025 at 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.