नर्मदापुरम: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी में शनिवार को ड्यूटी डॉक्टर को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. घटना एक सड़क दुर्घटना से जुड़ी है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर धर्मेंद्र माझी को घायल के साथ एंबुलेंस में ग्रामीण बंधक बनाकर साथ ले गए. घटना का वीडियो समाने आया है. वीडियो में कुछ लोग सासंद दर्शन सिंह चौधरी का नाम लेकर अस्पताल स्टाफ के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. वहीं घटना की सूचना पर बरखेड़ी पुलिस ने दखल देकर डॉक्टर को सोहागपुर में एंबुलेंस से उतारा और घायल को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया.
बाइकों की भिड़ंत में 1 की मौके पर मौत
दरअसल, पूरा मामला यह है कि शनिवार की देर रात चांदौन रोड पर 2 बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई थी, जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं दूसरी बाइक में सवार 2 युवक घायल हो गए थे. दोनों घायलों को बनखेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर धर्मेंद्र माझी इलाज कर रहे थे. घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पातल नर्मदापुरम रेफर किया गया था.
समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने पर हंगामा
दुर्घटना की खबर लगते ही घायल के परिजन और चांदौन गांव के कुछ लोग बरखेड़ी अस्पताल पहुंच गए. यहां रेफर दोनों घायलों को समय पर एंबुलेंस 108 नहीं मिलने पर ग्रामीण नाराज हो गए और हंगामा करने लगे. अस्पताल में खड़ी जननी एक्सप्रेस के स्टाफ और ड्यूटी डॉक्टर को जबरन बंधक बनाकर एंबुलेंस में बैठा लिया और उन्हें घायल के साथ नर्मदापुरम ले जाने लगे. घबराए डॉक्टर और स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद डॉक्टर को सोहागपुर में एंबुलेंस से उतारा गया.
घायलों के परिजनों ने काटा हंगामा
इसके पहले इलाज को लेकर घायलों के परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल मचाया. उन्होंने बीएमओ डॉ. जेएस परिहार के साथ धक्का-मुक्की की और महिला स्टाफ के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. वायरल वीडियो में घायल के परिजन अस्पताल में हंगामा करते नजर आ रहे है. इसके अलावा डॉक्टर धर्मेद्र माझी को जननी एंबुलेंस में घायलों के साथ ले जाते हुए दिख रहे हैं. इस घटना के विरोध में रविवार को बनखेड़ी सरकारी अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने तहसीलदार और थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के साथ सुरक्षा देने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है.
मेडिकल स्टाफ ने की कार्रवाई की मांग
इस घटना के विरोध में बनखेड़ी सरकारी अस्पताल का मेडीकल स्टाफ आक्रोशित है. बीएमओ डाक्टर जे एस परिहार के नेतृत्व में मेडिकल स्टॉफ ने रविवार दोपहर तहसील में पहुंचकर तहसीलदार अलका एक्का और बनखेड़ी थाना प्रभारी सुधारकर बारस्कर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. बीएमओ ने कहा, " एक्सीडेंट के मामले में 3 घायलों को लाया गया था, जिसमें एक की मौत हो गई थी. 2 घायल चंद्रभान और लक्ष्मीचंद साहू को प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया था.
इस दौरान घायलों के रिश्तेदार गोलू साहू और प्रीतम साहू ने मेरे साथ और डॉ. धर्मेंद्र मांझी के साथ बदसलूकी की और हंगामा किया. डॉ धर्मेंद्र मांझी को जबरजस्ती एम्बुलेंस में बैठा कर ले गए. जिन्हें पुलिस की मदद से सोहागपुर में उतारा गया."
- दोस्त की प्रेमिका को ऑफिसर्स बन लेने आए 4 दोस्त! मुरैना वन स्टाप सेंटर में हुआ बवाल
- विदिशा में कृषि मंडी से लेकर सड़क तक हंगामा, किसानों के तेवर देख अधिकारियों ने लगाई दौड़
'आक्रोशित हो गए होंगे'
घायलों के परिजनों और ग्रामीणों द्वारा की बदसलूकी मामले पर नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी का कहना है कि "घायल को जल्दी इलाज कराने के लिए ग्रामीण आक्रोशित हो गए होंगे. गुस्से में गलतियां हो जाती हैं. डॉक्टर को गाड़ी में बैठाकर ले जाने वाली बात मुझे नहीं पता है." वहीं इस मामले में बनखेड़ी तहसीलदार अलका एक्का ने कहा," मेडिकल स्टाफ की तरफ से कार्रवाई का ज्ञापन मिला है. इस मामले में जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी."