नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के रहने वाले मनोज कुमार को पुराने समय की चीजों को सजोंकर रखना अच्छा लगता है. उन्हें यह शौक 10 साल पहले लगा, जो निरंतर जारी है. मनोज ने बीते 10 सालों में कई ऐसे पुराने सामानों के अपने पास सजों कर रखा है, जिन्हें आज के दौर में देख पाना मुश्किल है. इन आइटम्स में पुराने समय की देश-विदेश की करेंसीज का अच्छा खासा कलेक्शन है. इस अलावा बीते जमाने में यूज होने वाले टेलीफोन, टीवी, पंखे, बांट, पीतल की कुल्हाड़ी, जैसे कई सामान उनके पास मिल जाएंगे.
पुरानी और एंटीक चीजों का शौक
नर्मदापुरम के बस स्टैंड के पास मनोज कुमार गुप्ता की इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक एवं मोबाइल एसेसरीज की दुकान है. वे कई वर्षों से इस काम को करते आ रहे हैं. अपने काम के साथ-साथ बीते जमाने की नायाब व डेली यूज में आने वाली चीजों को इकट्ठा करने का शौक है.
वे बीते 10 साल से पुराने सामान को इकट्ठा कर रहे हैं. उनके पास मुगलकालीन सिक्के से लेकर अब तक के सभी सिक्के हैं. इसके अलावा हर देश की करेंसी भी उनके पास आसानी से मिल जाती है. इतना ही नहीं दुकान में रखे हुए कई ऐसे सामान हैं, जो अब आसानी से नहीं दिखाई देते हैं. ऐसे एंटीक सामान उनकी इस दुकान में देखे जा सकते हैं.

'ये वस्तु नहीं सदियों पुराना इतिहास है'
मनोज कुमार गुप्ता बताते हैं, " मेरी नर्मदापुरम शहर में इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल एसेसरीज की शॉप है. मैं जहां भी जाता हूं, वहां से जो भी पुरानी चीजें मिलती हैं, जो विलुप्त हो रही हैं, उन्हें ले आता हूं."

आगे उन्होंने बताया, "कुछ पुरानी चीजें तो मेरे पास पहले से ही थी और बहुत सी पुरानी चीजें इकठ्ठा की हैं. ये सामान महज चीजें मात्र नहीं बल्कि सदियों पुराना इतिहास है. सालों पहले लोगों का रहन-सहन कैसा था और वे लोग कैसे रहते थे. इन वस्तुओं से पता चलता है."

- प्रदेश के इस शहर में शुरू हुआ पहला हेरिटेज म्यूजियम, 2000 साल पुराने सामान का कर पायंगे दीदार
- छिंदवाड़ा: पुराने सामान को संजोकर रखने का था शौक, देखते ही देखते घर बन गया म्यूजियम
क्यों लगा अजीबों-गरीब शौक
मनोज कुमार गुप्ता कहते हैं, "गुजरे जमाने को जानने की इच्छा और पुरानी सभ्यता के साथ इतिहास से लगाव होने के कारण शायद मुझे पुरानी चीजें इकठ्ठा करने शौक लग गया. मेरे पास सन 1600 से लेकर वर्तमान तक के कई सिक्के हैं. इन चीजों को देखने के बाद हमें अपनी विरासत को समझने में आसानी होती है."