ETV Bharat / state

नर्मदापुरम के शख्स का गजब शौक, एंटीक कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान - NARMADAPURAM MAN COLLECTS ANTIQUES

नर्मदापुरम के मनोज कुमार गुप्ता को लगा पुराने सामान को इकट्ठा करने का शौक, उनके पास सन 1600 से लेकर वर्तमान तक के कई सिक्के मौजूद.

NARMADAPURAM MAN COLLECTS ANTIQUES
नर्मदापुरम के मनोज को लगा एंटीक का गजब शौक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2025 at 8:16 AM IST

Updated : May 13, 2025 at 10:48 AM IST

3 Min Read

नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के रहने वाले मनोज कुमार को पुराने समय की चीजों को सजोंकर रखना अच्छा लगता है. उन्हें यह शौक 10 साल पहले लगा, जो निरंतर जारी है. मनोज ने बीते 10 सालों में कई ऐसे पुराने सामानों के अपने पास सजों कर रखा है, जिन्हें आज के दौर में देख पाना मुश्किल है. इन आइटम्स में पुराने समय की देश-विदेश की करेंसीज का अच्छा खासा कलेक्शन है. इस अलावा बीते जमाने में यूज होने वाले टेलीफोन, टीवी, पंखे, बांट, पीतल की कुल्हाड़ी, जैसे कई सामान उनके पास मिल जाएंगे.

पुरानी और एंटीक चीजों का शौक

नर्मदापुरम के बस स्टैंड के पास मनोज कुमार गुप्ता की इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक एवं मोबाइल एसेसरीज की दुकान है. वे कई वर्षों से इस काम को करते आ रहे हैं. अपने काम के साथ-साथ बीते जमाने की नायाब व डेली यूज में आने वाली चीजों को इकट्ठा करने का शौक है.

1600 साल पुराने सिक्के लेकर विलुप्ति सामान किया इकठ्ठा (ETV Bharat)

वे बीते 10 साल से पुराने सामान को इकट्ठा कर रहे हैं. उनके पास मुगलकालीन सिक्के से लेकर अब तक के सभी सिक्के हैं. इसके अलावा हर देश की करेंसी भी उनके पास आसानी से मिल जाती है. इतना ही नहीं दुकान में रखे हुए कई ऐसे सामान हैं, जो अब आसानी से नहीं दिखाई देते हैं. ऐसे एंटीक सामान उनकी इस दुकान में देखे जा सकते हैं.

Manoj Gupta collecting old things
पुराने जमाने के सामानों का कलेक्शन (ETV Bharat)

'ये वस्तु नहीं सदियों पुराना इतिहास है'

मनोज कुमार गुप्ता बताते हैं, " मेरी नर्मदापुरम शहर में इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल एसेसरीज की शॉप है. मैं जहां भी जाता हूं, वहां से जो भी पुरानी चीजें मिलती हैं, जो विलुप्त हो रही हैं, उन्हें ले आता हूं."

antique items shop Narmadapuram
मुगलकालीन सिक्के से लेकर वर्तमान सिक्के (ETV Bharat)

आगे उन्होंने बताया, "कुछ पुरानी चीजें तो मेरे पास पहले से ही थी और बहुत सी पुरानी चीजें इकठ्ठा की हैं. ये सामान महज चीजें मात्र नहीं बल्कि सदियों पुराना इतिहास है. सालों पहले लोगों का रहन-सहन कैसा था और वे लोग कैसे रहते थे. इन वस्तुओं से पता चलता है."

old Currency collection
पुरानी करेंसी का कलेक्शन (ETV Bharat)

क्यों लगा अजीबों-गरीब शौक

मनोज कुमार गुप्ता कहते हैं, "गुजरे जमाने को जानने की इच्छा और पुरानी सभ्यता के साथ इतिहास से लगाव होने के कारण शायद मुझे पुरानी चीजें इकठ्ठा करने शौक लग गया. मेरे पास सन 1600 से लेकर वर्तमान तक के कई सिक्के हैं. इन चीजों को देखने के बाद हमें अपनी विरासत को समझने में आसानी होती है."

नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के रहने वाले मनोज कुमार को पुराने समय की चीजों को सजोंकर रखना अच्छा लगता है. उन्हें यह शौक 10 साल पहले लगा, जो निरंतर जारी है. मनोज ने बीते 10 सालों में कई ऐसे पुराने सामानों के अपने पास सजों कर रखा है, जिन्हें आज के दौर में देख पाना मुश्किल है. इन आइटम्स में पुराने समय की देश-विदेश की करेंसीज का अच्छा खासा कलेक्शन है. इस अलावा बीते जमाने में यूज होने वाले टेलीफोन, टीवी, पंखे, बांट, पीतल की कुल्हाड़ी, जैसे कई सामान उनके पास मिल जाएंगे.

पुरानी और एंटीक चीजों का शौक

नर्मदापुरम के बस स्टैंड के पास मनोज कुमार गुप्ता की इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक एवं मोबाइल एसेसरीज की दुकान है. वे कई वर्षों से इस काम को करते आ रहे हैं. अपने काम के साथ-साथ बीते जमाने की नायाब व डेली यूज में आने वाली चीजों को इकट्ठा करने का शौक है.

1600 साल पुराने सिक्के लेकर विलुप्ति सामान किया इकठ्ठा (ETV Bharat)

वे बीते 10 साल से पुराने सामान को इकट्ठा कर रहे हैं. उनके पास मुगलकालीन सिक्के से लेकर अब तक के सभी सिक्के हैं. इसके अलावा हर देश की करेंसी भी उनके पास आसानी से मिल जाती है. इतना ही नहीं दुकान में रखे हुए कई ऐसे सामान हैं, जो अब आसानी से नहीं दिखाई देते हैं. ऐसे एंटीक सामान उनकी इस दुकान में देखे जा सकते हैं.

Manoj Gupta collecting old things
पुराने जमाने के सामानों का कलेक्शन (ETV Bharat)

'ये वस्तु नहीं सदियों पुराना इतिहास है'

मनोज कुमार गुप्ता बताते हैं, " मेरी नर्मदापुरम शहर में इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल एसेसरीज की शॉप है. मैं जहां भी जाता हूं, वहां से जो भी पुरानी चीजें मिलती हैं, जो विलुप्त हो रही हैं, उन्हें ले आता हूं."

antique items shop Narmadapuram
मुगलकालीन सिक्के से लेकर वर्तमान सिक्के (ETV Bharat)

आगे उन्होंने बताया, "कुछ पुरानी चीजें तो मेरे पास पहले से ही थी और बहुत सी पुरानी चीजें इकठ्ठा की हैं. ये सामान महज चीजें मात्र नहीं बल्कि सदियों पुराना इतिहास है. सालों पहले लोगों का रहन-सहन कैसा था और वे लोग कैसे रहते थे. इन वस्तुओं से पता चलता है."

old Currency collection
पुरानी करेंसी का कलेक्शन (ETV Bharat)

क्यों लगा अजीबों-गरीब शौक

मनोज कुमार गुप्ता कहते हैं, "गुजरे जमाने को जानने की इच्छा और पुरानी सभ्यता के साथ इतिहास से लगाव होने के कारण शायद मुझे पुरानी चीजें इकठ्ठा करने शौक लग गया. मेरे पास सन 1600 से लेकर वर्तमान तक के कई सिक्के हैं. इन चीजों को देखने के बाद हमें अपनी विरासत को समझने में आसानी होती है."

Last Updated : May 13, 2025 at 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.