नर्मदापुरम: जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इटारसी स्थित पथरौटा में एक फैक्ट्री से लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस कंडक्टर और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इटारसी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
स्टेरिंग फेल होने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को बस 30 यात्रियों को लेकर इटारसी से पथरौटा जा रही थी. इसी दौरान पथरौटा के पास बस का स्टेरिंग फेल हो गया. देखते ही देखते बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में दो की मौत हो गई. जिसमें बस कंडक्टर नरेंद्र (40) और एक महिला नजमा अंसारी शामिल है. 10 लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बाइक सवार हादसे की जद में
दुर्घटनाग्रस्त बस के सामने से आ रहे बाइक सवार राजेश कलमे को भी हादसे में चोट आई है. शीशा टूटकर उड़ने से उनके आंख और नाक में चोट लगी है. बस के पीछे चल रही ऑटो के चालक ने बताया कि बस का स्टेरिंग फेल हो गया और सड़क पर अचानक पलट गई.
- अयोध्या से नागपुर जा रही बस जबलपुर में पलटी, 3 की मौत 25 घायल
- शहडोल में आवारा पशु को बचाने में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत, 3 घायल
पथरोटा थाना प्रभारी संजीव कुमार पवार ने कहा, "एक फैक्ट्री से 30 सवारी को लेकर लौट रही बस का स्टेरिंग फेल होने के चलते हादसा हुआ है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लगभग 11 यात्री घायल हो गए हैं. जिसमें रीना धुर्वे, ज्योति इरपाचे, दिव्या, बिट्ठल पंवार, किरन पटेल और राजेश सहित शिवकली का नाम शामिल हैं."