ETV Bharat / state

कुख्यात स्मैक तस्कर बूटा सिंह गिरफ्तार, पूछताछ में हुये कई खुलासे, अब होगा बड़ा एक्शन - SMACK SMUGGLER BUTA SINGH

बूटा सिंह नानकमत्ता के प्रख्यात स्मैक तस्कर चमकौर उर्फ चमकी का पार्टनर भी रहा है.

SMACK SMUGGLER BUTA SINGH
कुख्यात स्मैक तस्कर बूटा सिंह गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 7, 2025 at 7:45 PM IST

2 Min Read

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देशों के क्रम में नानकमत्ता थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने नानकमत्ता के स्मैक तस्कर बूटा सिंह को 80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी स्मैक तस्कर बूटा स्मैक तस्करी में सीमांत क्षेत्र में लम्बे समय से लिप्त है. वह नानकमत्ता के प्रख्यात स्मैक तस्कर चमकौर उर्फ चमकी का पार्टनर भी रहा है.

नानकमत्ता पुलिस टीमग्राम बिचई पर चेकिंग व पेट्रोलिंग की कार्यवाही की जा रही थी. तभी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि नशा तस्कर चमकौर उर्फ चमकी का पार्टनर बूटा सिंह जो जनपद चंपावत के लोहाघाट थाने से वांछित चल रहा है, इस समय अपने गांव में आया हुआ है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल उस गांव को चारों ओर से घेर कर कार्यवाही की. जिसमें कुख्यात नशा तस्कर बूटा सिंह 80 ग्राम अवैध स्मैक( हीरोइन)के साथ गिरफ्तार हुआ.

बूटा सिंह ने पूछताछ में बताया जब से पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की तो वह कुछ समय के लिए राजस्थान भाग गया था. अभी कुछ समय पहले ही वहां से वापस आया है. उसने पहाड़ी जनपदों के नशा तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. अभियुक्त की नशा बेचकर कमाई गई अवैध संपत्ति की भी जांच की जा रही है.

टौंस वन प्रभाग में लकड़ी तस्कर गिरफ्तार: उत्तरकाशी टौंस वन प्रभाग के सिगतुर वन रेंज के अधिकारियों ने जीवाणु देवजानी मोटरमार्ग पर आरक्षित वन क्षेत्र के ओवरा विट के कक्ष संख्या एक में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर अवैध कैल लकड़ी की तस्करी का भंडाफोड़ किया. इस कार्रवाई में 28 नग कैल की लकड़ी बरामद की गई. दो आरोपियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है. रेंज अधिकारी बुद्धि प्रकाश ने बताया वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि जीवाणु-देवजानीमोटरमार्ग पर आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध लकड़ी की तस्करी हो रही है. सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर वाहन संख्या यूके 07 सीडी 0881 को पकड़ा. उसमें से अवैध कैल की लकड़ी बरामद की.

पढ़ें- उत्तराखंड के इस जिले में घोड़े-खच्चरों की हो रही सघन चेकिंग, तैनात की गई स्पेशल पुलिस, जानिये वजह

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देशों के क्रम में नानकमत्ता थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने नानकमत्ता के स्मैक तस्कर बूटा सिंह को 80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी स्मैक तस्कर बूटा स्मैक तस्करी में सीमांत क्षेत्र में लम्बे समय से लिप्त है. वह नानकमत्ता के प्रख्यात स्मैक तस्कर चमकौर उर्फ चमकी का पार्टनर भी रहा है.

नानकमत्ता पुलिस टीमग्राम बिचई पर चेकिंग व पेट्रोलिंग की कार्यवाही की जा रही थी. तभी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि नशा तस्कर चमकौर उर्फ चमकी का पार्टनर बूटा सिंह जो जनपद चंपावत के लोहाघाट थाने से वांछित चल रहा है, इस समय अपने गांव में आया हुआ है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल उस गांव को चारों ओर से घेर कर कार्यवाही की. जिसमें कुख्यात नशा तस्कर बूटा सिंह 80 ग्राम अवैध स्मैक( हीरोइन)के साथ गिरफ्तार हुआ.

बूटा सिंह ने पूछताछ में बताया जब से पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की तो वह कुछ समय के लिए राजस्थान भाग गया था. अभी कुछ समय पहले ही वहां से वापस आया है. उसने पहाड़ी जनपदों के नशा तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. अभियुक्त की नशा बेचकर कमाई गई अवैध संपत्ति की भी जांच की जा रही है.

टौंस वन प्रभाग में लकड़ी तस्कर गिरफ्तार: उत्तरकाशी टौंस वन प्रभाग के सिगतुर वन रेंज के अधिकारियों ने जीवाणु देवजानी मोटरमार्ग पर आरक्षित वन क्षेत्र के ओवरा विट के कक्ष संख्या एक में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर अवैध कैल लकड़ी की तस्करी का भंडाफोड़ किया. इस कार्रवाई में 28 नग कैल की लकड़ी बरामद की गई. दो आरोपियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है. रेंज अधिकारी बुद्धि प्रकाश ने बताया वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि जीवाणु-देवजानीमोटरमार्ग पर आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध लकड़ी की तस्करी हो रही है. सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर वाहन संख्या यूके 07 सीडी 0881 को पकड़ा. उसमें से अवैध कैल की लकड़ी बरामद की.

पढ़ें- उत्तराखंड के इस जिले में घोड़े-खच्चरों की हो रही सघन चेकिंग, तैनात की गई स्पेशल पुलिस, जानिये वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.