ETV Bharat / state

20 लाख का घंटाघर 24 घंटे में बंद, जानिए वॉच टावर की सच्चाई - NALANDA WATCH TOWER

नालंदा में 20 लाख रुपये से बना घंटाघर 24 घंटे के भीतर बंद हो गई. फिर क्या था अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. पढ़ें खबर

नालंदा वॉच टावर
नालंदा वॉच टावर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 9, 2025 at 5:39 PM IST

Updated : April 9, 2025 at 5:50 PM IST

3 Min Read

नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में गजब हो गया. 20 लाख का घंटाघर 24 घंटे के अंदर ही बंद हो गया. दावा किया गया है कि चोर वॉच टावर के भीतर से तांबे के कीमती तार चुरा ले गए, जिससे घड़ी काम नहीं कर पा रही है. हालांकि बिहारशरीफ के नगर आयुक्त ने वॉच टावर के खराब होने की बात को गलत बताया है.

20 लाख का वॉच टावर बंद: दरअसल, नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त होने के बाद यहां कई तरह के विकास किये जा रहे हैं. उन्हीं में से एक बिहार शरीफ के नाला रोड पर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत वॉच टावर लगाया गया. इसको बनाने में 20 लाख रुपये की लागत आई है. जो कि कुछ घंटे के बाद ही बंद हो गया.

नालंदा का वॉच टावर (ETV Bharat)

स्मार्ट सिटी का मजाक: अब नाला रोड से गुजरने वाले लोग जब इस टावर की घड़ी को देखते हैं तो उनके चेहरे पर हैरानी साफ नजर आ रही है. लोग तो यह भी कह रहे हैं कि 20 लाख रुपये खर्च कर ऐसी घड़ी बनाई गई जो समय भी सही नहीं बता सकती. यह स्मार्ट सिटी का मजाक है. जब सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले की स्थिति यह है तो अन्य जिलों का क्या स्थिति होगी?

स्मार्ट सिटी के तहत नालंदा में बनाया गया घंटाघर
स्मार्ट सिटी के तहत नालंदा में बनाया गया घंटाघर (ETV Bharat)

टावर के तांबे का तार चोरी: नालंदा में एक महीने से वॉच टावर बंद था. बिहार शरीफ के नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि वॉच टावर का काम चल रहा है. वॉच टावर में लगे महंगे उपकरण की चोरी हो गई थी जिस वजह से कुछ देर के लिए घड़ी बंद हो गई थी. जिसे बाद में सुधारा जा चुका है.

"वॉच टावर अभी निर्माणाधीन है और इसका काम चल ही रहा है. इसके निर्माण कार्यों को लेकर जो धांधली और घटिया सामग्री लगाने का आरोप बेबुनियाद और तर्कहीन है. वॉच टावर का निर्माण कार्य मई तक पूर्ण होगा. इसका 20 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया जा रहा है. वॉच टावर में लगे महंगे उपकरण की चोरी हो गई थी इस वजह से कुछ देर के लिए घड़ी बंद हो गई थी. जिसे बाद में सुधारा जा चुका है." -दीपक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त, बिहारशरीफ

प्रगति यात्रा से पहले चलाई गई घड़ी: वॉच टावर के उद्घाटन से पहले ही इसमें चोरी हो गई थी. वॉच टावर में लगे महंगे तांबे के तार को चोरों ने चुरा लिया था जिससे घड़ी ने काम करना बंद कर दिया था.

ये भी पढ़ें

नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में गजब हो गया. 20 लाख का घंटाघर 24 घंटे के अंदर ही बंद हो गया. दावा किया गया है कि चोर वॉच टावर के भीतर से तांबे के कीमती तार चुरा ले गए, जिससे घड़ी काम नहीं कर पा रही है. हालांकि बिहारशरीफ के नगर आयुक्त ने वॉच टावर के खराब होने की बात को गलत बताया है.

20 लाख का वॉच टावर बंद: दरअसल, नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त होने के बाद यहां कई तरह के विकास किये जा रहे हैं. उन्हीं में से एक बिहार शरीफ के नाला रोड पर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत वॉच टावर लगाया गया. इसको बनाने में 20 लाख रुपये की लागत आई है. जो कि कुछ घंटे के बाद ही बंद हो गया.

नालंदा का वॉच टावर (ETV Bharat)

स्मार्ट सिटी का मजाक: अब नाला रोड से गुजरने वाले लोग जब इस टावर की घड़ी को देखते हैं तो उनके चेहरे पर हैरानी साफ नजर आ रही है. लोग तो यह भी कह रहे हैं कि 20 लाख रुपये खर्च कर ऐसी घड़ी बनाई गई जो समय भी सही नहीं बता सकती. यह स्मार्ट सिटी का मजाक है. जब सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले की स्थिति यह है तो अन्य जिलों का क्या स्थिति होगी?

स्मार्ट सिटी के तहत नालंदा में बनाया गया घंटाघर
स्मार्ट सिटी के तहत नालंदा में बनाया गया घंटाघर (ETV Bharat)

टावर के तांबे का तार चोरी: नालंदा में एक महीने से वॉच टावर बंद था. बिहार शरीफ के नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि वॉच टावर का काम चल रहा है. वॉच टावर में लगे महंगे उपकरण की चोरी हो गई थी जिस वजह से कुछ देर के लिए घड़ी बंद हो गई थी. जिसे बाद में सुधारा जा चुका है.

"वॉच टावर अभी निर्माणाधीन है और इसका काम चल ही रहा है. इसके निर्माण कार्यों को लेकर जो धांधली और घटिया सामग्री लगाने का आरोप बेबुनियाद और तर्कहीन है. वॉच टावर का निर्माण कार्य मई तक पूर्ण होगा. इसका 20 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया जा रहा है. वॉच टावर में लगे महंगे उपकरण की चोरी हो गई थी इस वजह से कुछ देर के लिए घड़ी बंद हो गई थी. जिसे बाद में सुधारा जा चुका है." -दीपक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त, बिहारशरीफ

प्रगति यात्रा से पहले चलाई गई घड़ी: वॉच टावर के उद्घाटन से पहले ही इसमें चोरी हो गई थी. वॉच टावर में लगे महंगे तांबे के तार को चोरों ने चुरा लिया था जिससे घड़ी ने काम करना बंद कर दिया था.

ये भी पढ़ें

Last Updated : April 9, 2025 at 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.