नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में गजब हो गया. 20 लाख का घंटाघर 24 घंटे के अंदर ही बंद हो गया. दावा किया गया है कि चोर वॉच टावर के भीतर से तांबे के कीमती तार चुरा ले गए, जिससे घड़ी काम नहीं कर पा रही है. हालांकि बिहारशरीफ के नगर आयुक्त ने वॉच टावर के खराब होने की बात को गलत बताया है.
20 लाख का वॉच टावर बंद: दरअसल, नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त होने के बाद यहां कई तरह के विकास किये जा रहे हैं. उन्हीं में से एक बिहार शरीफ के नाला रोड पर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत वॉच टावर लगाया गया. इसको बनाने में 20 लाख रुपये की लागत आई है. जो कि कुछ घंटे के बाद ही बंद हो गया.
स्मार्ट सिटी का मजाक: अब नाला रोड से गुजरने वाले लोग जब इस टावर की घड़ी को देखते हैं तो उनके चेहरे पर हैरानी साफ नजर आ रही है. लोग तो यह भी कह रहे हैं कि 20 लाख रुपये खर्च कर ऐसी घड़ी बनाई गई जो समय भी सही नहीं बता सकती. यह स्मार्ट सिटी का मजाक है. जब सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले की स्थिति यह है तो अन्य जिलों का क्या स्थिति होगी?

टावर के तांबे का तार चोरी: नालंदा में एक महीने से वॉच टावर बंद था. बिहार शरीफ के नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि वॉच टावर का काम चल रहा है. वॉच टावर में लगे महंगे उपकरण की चोरी हो गई थी जिस वजह से कुछ देर के लिए घड़ी बंद हो गई थी. जिसे बाद में सुधारा जा चुका है.
कुछ मीडिया हैंडल द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है कि बिहारशरीफ में घंटाघर का निर्माण 40 लाख रुपये की लागत से किया गया है। कृपया ऐसी अफवाओं से दूर रहें।
— Biharsharif Smart City Limited (@BiharsharifL) April 6, 2025
आप सभी को सूचित किया जाता है कि अभी इस घंटाघर का डिज़ाइन फाइनल नहीं हुआ है और इसके निर्माण का कार्य भी पूर्ण नहीं हुआ है।
"वॉच टावर अभी निर्माणाधीन है और इसका काम चल ही रहा है. इसके निर्माण कार्यों को लेकर जो धांधली और घटिया सामग्री लगाने का आरोप बेबुनियाद और तर्कहीन है. वॉच टावर का निर्माण कार्य मई तक पूर्ण होगा. इसका 20 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया जा रहा है. वॉच टावर में लगे महंगे उपकरण की चोरी हो गई थी इस वजह से कुछ देर के लिए घड़ी बंद हो गई थी. जिसे बाद में सुधारा जा चुका है." -दीपक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त, बिहारशरीफ
प्रगति यात्रा से पहले चलाई गई घड़ी: वॉच टावर के उद्घाटन से पहले ही इसमें चोरी हो गई थी. वॉच टावर में लगे महंगे तांबे के तार को चोरों ने चुरा लिया था जिससे घड़ी ने काम करना बंद कर दिया था.
आप सभी को यह भी सूचित करना है कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बिहारशरीफ में नवनिर्मित घंटाघर का cable चोरी कर लिया गया है जिसे दोबारा पुनर्स्थापित किया जाना है। इस घंटाघर का पूर्ण रूप से निर्माण होने के बाद ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।
— Biharsharif Smart City Limited (@BiharsharifL) April 6, 2025
ये भी पढ़ें
- इस दिन एक दर्जन से अधिक गांवों में नहीं जलता है चूल्हा, जानें क्या है ये अनोखी परंपरा?
- नालंदा में खाजा नहीं खाया तो क्या खाया! बिहार नहीं दुनिया में फेमस है सिलाव का खाजा, जानें कहानी
- जब रामनवमी में जल उठा था नालंदा, बिहारशरीफ हिंसा के 2 साल बाद निकली भव्य शोभायात्रा
- बिहार में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर लूटा फिर वारदात को दिया अंजाम