नालंदा: बिहार के नालंदा में घर से बुलाकर एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या की ये घटना जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के धमौली गांव की है. जहां बदमाशों ने युवक की गोली मारी और हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
नालंदा में युवक की हत्या: बताया जाता है कि बदमाश बाइक से युवक को लेने आए थे और घर से कुछ दूरी पर 3 गोलियां मार दी. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बदमाश बाइक छोड़कर पैदल फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान माहोगारैया गांव निवासी भुनेश्वर यादव का 28 वर्षीय पुत्र श्याम प्रसाद के तौर पर हुई है.
इस्लामपुर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की गोली मार कर हुई हत्या की घटना के संबंध में।@bihar_police pic.twitter.com/lq2cqR3ZX7
— Nalanda Police (@PoliceNalanda) April 4, 2025
युवक को तीन गोली मारी: घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. मृतक की बहन ने बताया कि कुछ लोग मेरे भाई को बुलाया और बाइक पर बैठाकर उन्हें अपने साथ ले गए. बदमाशों ने धमौली गांव के पास ले जाकर भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. उसे चार गोलियां मारी गई थी.

पॉल्ट्री फॉर्म के पास हुआ था विवाद: हिलसा डीएसपी 2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि पुलिस को सवा छह बजे सूचना मिली कि धमौली गांव के पास सड़क किनारे एक युवक की लाश पड़ी है. पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गई. प्रारंभिक जांच में पता चला कि अमरूदिया बिगहा गांव स्थित पॉल्ट्री फार्म के पास युवक का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद युवक धमौली की ओर जा रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी.

"युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस को सड़क किनारे शव मिला है. एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है." -गोपाल कृष्ण, हिलसा डीएसपी 2 नालंदा
ये भी पढ़ें
- होलिका दहन की रात शख्स की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
- नालंदा में दो दिन बाद कब्र से निकाला गया शव, पत्नी की छोटी सी गलती से खुला राज
- नालंदा में जमीन कारोबारी की हत्या, 24 मार्च को होनी थी शादी, पैर में ईंट बांधकर कुएं में फेंका
- नालंदा में खौफनाक वारदात, युवक की तलवार से काटकर हत्या