हल्द्वानी: नैनीताल जिले में एक ऐसा चमत्कारिक और रहस्यों से भरा मंदिर मौजूद है, जिसकी प्रसिद्धि देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक है. यह मंदिर है बाबा नीब करौरी का कैंची धाम. कहा जाता है कि कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज भगवान हनुमान के अवतार के रूप में विराजमान हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां भक्त सच्चे मन से बाबा नीब करौरी महाराज को याद करता है, तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. यही वजह है कि देश-विदेश से प्रसिद्ध और नामचीन हस्तियां भी बाबा के दर पर माथा टेकने आती हैं.
बाबा नीब करौरी के बारे में जानिए: नीब करौरी या नीम करोली बाबा का जन्म साल 1900 के आसपास बताया जाता है. उनका जन्म अकबरपुर (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. नीब करौरी बाबा का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा बताया जाता है. कहा जाता है कि महज 17 साल की आयु में ही उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी. नीब करौरी बाबा खुद हनुमान जी के भक्त थे. उन्होंने भगवान हनुमान का अवतार भी माना जाता है.
बाबा के भक्तों में शामिल हैं दुनियाभर की बड़ी हस्तियां: कैंची धाम को बाबा नीब करौरी की तपोस्थली माना जाता है. कहा जाता है कि 1960 के दशक में नीब करौरी बाबा ने कैंची धाम की स्थापना की थी. माना जाता है कि कैंची धाम आने वाले भक्तों को हनुमान जी की शक्ति और उनकी उपस्थिति भी महसूस होती है. यही वजह है कि यह जगह दुनियाभर में फेमस है.
बाबा नीब करौरी के भक्तों में ऐसे हस्तियों के भी नाम शामिल हैं, जिनके खुद के करोड़ों में फॉलोअर्स हैं. बाबा के भक्तों में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, स्टीव जॉब्स, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के अलावा हॉलीवुड एवं बॉलीवुड के साथ ही कई उद्योगपतियों के नाम शामिल हैं.

हर मंगलवार और शनिवार होती है बाबा की विशेष आरती: कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के साथ भगवान हनुमान जी की भी मूर्ति स्थापित हैं. यहां हर शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी की विशेष आरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है. भक्तों का मानना है कि बाबा नीब करौरी से श्रद्धा से जो भी मांगा जाता है, वो पूरी हो जाती है.
हनुमान जन्मोत्सव पर भीड़ उमड़ने की उम्मीद: बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम मंदिर में वैसे तो हर रोज ही भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन हनुमान जन्मोत्सव, बाबा नीब करौरी महाराज की जयंती (15 जून) या अन्य मौकों पर बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं. इस बार भी आगामी 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाना है. ऐसे में इस दिन कैंची धाम में हजारों की संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए नैनीताल पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

कैंची धाम में देश-विदेश से रोजाना भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ये एक ऐसी जगह बन चुकी है, जहां हफ्ते में आप कभी भी जाएं, अच्छी खासी भीड़ आपको दिख ही जाएगी. छुट्टियों के दिनों में तो यहां हजारों भक्त पहुंचते हैं. जिससे भक्तों और यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. खासकर संकरी और पहाड़ी सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं. ऐसे में प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के लिए शटल सेवा शुरू कर दी है.

भक्तों की गाड़ियों को निर्धारित जगह पर खड़ी करवा कर उन्हें शटल बस के जरिए धाम तक पहुंचाया जा रहा है. कैंची धाम के साथ सरोवर नगरी नैनीताल में लगातार भीड़ उमड़ रही है. जिससे रौनक तो बढ़ रही है, लेकिन यातायात व्यवस्था भी पटरी से उतर रही है. होटलों में बिना एडवांस बुकिंग के आने वाले पर्यटकों को नगर के एंट्री प्वाइंट से शटल सेवा से भेजा जा रहा है. जबकि, दोपहिया वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
'महावीर जयंती, वीकेंड और हनुमान जन्मोत्सव आने वाला है. ऐसे में कैंची धाम मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है. इसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. पर्यटन सीजन को देखते हुए नैनीताल और कैंची धाम मंदिर के लिए शटल सेवा शुरू की गई है. जिसके जरिए पर्यटकों को भेजा जा रहा है. नैनीताल आने वाले उन्हीं पर्यटकों के वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति है, जिस होटल के पास पार्किंग की व्यवस्था है.' - प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी, नैनीताल
कैंची धाम आने वाले वाहनों के लिए दो पार्किंग स्थल निर्धारित-
- भीमताल मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए इंडस्ट्रियल एरिया भीमताल कार पार्क में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
- ज्योलीकोट-भवाली मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए भवाली सेनेटोरियम के पास पार्किंग उपलब्ध रहेगी. यह पार्किंग कैंची बाईपास से करीब 1.5 किमी दूर है. यहां से शटल सेवा के जरिए पर्यटकों को भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
- हर भक्त की बिगड़ी तकदीर संवारते हैं बाबा नीब करौरी, रहस्यों से भरा है कैंची धाम
- बाबा नीब करौरी ने बदली थी स्टीव जॉब्स और मार्क जुकरबर्ग की जिंदगी, Apple से है बड़ा कनेक्शन
- कैंची धाम के कंबल से 'खलनायक' को मिली 'शक्ति', वीडियो किया साझा
- बाबा नीब करौरी की महिमा के मुरीद हुए अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर किया गुणगान