नैनीताल: मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग विकसित किए जाने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार से अनुमति मिलने के साथ ही शत्रु संपत्ति राज्य को दे दी गई है. जिसमें अब कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. शत्रु संपत्ति राज्य को दिए जाने और पार्किंग निर्माण की मांग को लेकर सीएम धामी ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से भेंट कर इसकी स्वीकृति की मांग की थी. जिसके बाद अब केंद्र से राज्य को 8.72 एकड़ भूमि हस्तांतरित हो गई है.
दरअसल, 7 जुलाई 2023 को शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर से अतिक्रमणमुक्त कराने के बाद सरफेस पार्किंग विकसित किए जाने हेतु अनुमति के लिए प्रस्ताव गृह मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया था. इस संबंध में मुख्यमंत्री के प्रयासों से भारत के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक भारत सरकार द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है. शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर, मल्लीताल में खुले स्थान को सतही पार्किंग हेतु प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है. जिसमें 2381.33 लाख धनराशि से पार्किंग विकसित करने के साथ ही रिंग रोड का भी निर्माण किया जाएगा.
बता दें कि नैनीताल शहर में पर्यटकों की तादात बढ़ने के बाद पार्किंग सबसे बड़ी समस्या बनकर खड़ी हो जाती है. शहर स्थित डीएसए और मेट्रोपोल पार्किंग भरने के बाद पर्यटकों के वाहन शहर में चक्कर ही काटते रह जाते हैं. ऐसे में जाम का संकट झेलना पड़ता है. इतना ही नहीं, वाहनों का दबाव बढ़ने पर शहर के बाहर ही पर्यटक वाहनों को रोक दिया जाता है. जिससे पर्यटकों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है. नैनीताल शहर में मल्लीताल पार्किंग व्यवस्था हो जाने से भविष्य में आम जनमानस के साथ ही पर्यटकों के वाहनों के पार्किंग से निजात मिलेगी.
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि उक्त परिसर का कुल क्षेत्रफल 8.72 एकड़ है. जिसमें 0.5 एकड़ भूमि मोटर मार्ग निर्मित है और 8.22 क्षेत्रफल में पार्किंग विकसित की जाएगी.
राजा महमूदाबाद का होटल होगा ध्वस्त: पाकिस्तान के राजा महमूदाबाद के खंडहर में तब्दील हो चुके होटल पर जल्दी ही प्रशासन का बुलडोजर चलने जा रहा है. राजा महमूदाबाद की खंडहर हो चुकी संपत्ति को ध्वस्त कर अब यहां पर कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. पार्किंग निर्माण के लिए क्षेत्र का समतलीकरण किए जाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. जिससे क्षेत्र में करीब 3000 गाड़ियों के लिए कार पार्किंग विकसित होगी और नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को राहत मिलेगी.
पार्किंग निर्माण को लेकर कार्ययोजना और प्रस्ताव पूर्ण रूप से बना लिया गया है. जिस क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां अब सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. सड़क के नीचे अंडरग्राउंड कार पार्किंग बनाई जाएगी. जिसमें करीब 800 से 1000 गाड़ियां पार्क की जाएंगी. इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ सुंदर लाइटें लगाई जाएंगी. जिससे क्षेत्र बेहद सुंदर और आकर्षक दिखेगा. साथ ही पर्यटन सीजन में सड़क किनारे लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. कार्य योजना के तहत सड़क को फोरलेन में विकसित किया जाएगा. जिसमें 3 लेन में यातायात चलेगा. जबकि एक लेन से कार पार्किंग में वाहनों के आने और जाने के लिए प्रयोग में लाई जाएगी. केंद्र सरकार की सहमति के बाद पर्यटक सीजन, ऑफ वीक एंड के मौके पर नैनीताल में लगने वाली जाम की समस्या से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी.
रूसी बाईपास पर नहीं रुकेंगे वाहन: केंद्र सरकार से शत्रु संपत्ति पर कार पार्किंग बनाए जाने के प्रस्ताव पर सहमति के बाद नैनीताल के पर्यटन को चार चांद लग जाएंगे. क्योंकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब तक शहर में प्रवेश करने और शहर में कार पार्किंग ना होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. शहर में कार पार्किंग फुल होने के बाद पर्यटकों के वाहनों को काठगोदाम रूसी बाईपास समेत अन्य स्थानों पर रोक दिया जाता था या दूसरे पर्यटक स्थलों की तरफ डायवर्ट कर दिया जाता था. अगर कार पार्किंग का समय पर निर्माण हो गया तो पर्यटक सीधा अपने वाहनों से शहर में प्रवेश कर सकेगा. जिससे नैनीताल के गिर रहे पर्यटन कारोबार को भी गति मिलेगी और जिला प्रशासन के आय के स्रोत में भी वृद्धि होगी.
पीक सीजन में रूसी बाईपास पर रुकते हैं करीब 3000 वाहन: शत्रु संपत्ति पर कार पार्किंग निर्माण का सपना अगर पूरा होता है तो रूसी बाईपास पर बनी अस्थाई कार पार्किंग का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. क्योंकि मुख्य पर्यटन सीजन के दौरान रूसी बाईपास पर करीब दो से तीन हजार वाहन औसतन खड़े रहते हैं. शहर में कार पार्किंग निर्माण के बाद पर्यटकों के वाहनों को नई कार पार्किंग में भेजने की व्यवस्था शुरू होगी. जिससे रूसी बाईपास का अस्तित्व स्वत: ही समाप्त हो जाएगा और नैनीताल आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कतें भी नहीं होंगी.
ये भी पढ़ें: