ETV Bharat / state

हरक सिंह रावत को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने संपत्ति कुर्क करने के आदेश पर लगाई रोक, जानें क्या कहा - HARAK SINGH RAWAT

नैनीताल हाईकोर्ट ने हरक सिंह रावत की संपत्ति कुर्क करने के ईडी के आदेश पर रोक लगाई.

HARAK SINGH RAWAT
हरक सिंह रावत को हाईकोर्ट से बड़ी राहत (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 5, 2025 at 10:59 PM IST

Updated : April 5, 2025 at 11:07 PM IST

2 Min Read

नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की जुड़ी संपत्ति कुर्क करने के ईडी आदेश को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ ने संपत्ति कुर्क के आदेश पर रोक लगाते हुए इस मामले में राज्य सरकार समेत ईडी से दो हफ्ते के भीतर जबाव देने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 14 मई को होगी.

ईडी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत ने देहरादून में मामूली कीमत पर रिहायशी क्षेत्र में बेशकीमती जमीन खरीदी है, जिसकी कीमत वर्तमान में करोड़ों रुपए की है. यही नहीं, उनके द्वारा बतौर मंत्री रहते हुए नेशनल पार्कों में भारी मात्रा में घोटाला किया हुआ है. उन पर आरोप है कि उन्होंने इसके अलावा अन्य घोटाले भी किए हैं.

उच्च न्यायालय ने शनिवार को सुनवाई श्रीमती पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट की 70 करोड़ से अधिक कीमत की 101 बीघा जमीन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी एक अनंतिम कुर्की आदेश पर की. जिस पर पर कोर्ट ने रोक लगा दी. जो कि केस दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज श्रीमती पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट बनाम उत्तराखंड राज्य चल है.

ईडी के अनुसार, ट्रस्ट का नियंत्रण हरक सिंह रावत के परिवार सहित अन्य दोस्तों के पास है. जो कांग्रेस नेता हैं और पहले भाजपा सरकार में मंत्री थे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस लीडर हरक सिंह रावत पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, देहरादून में 70 करोड़ की 101 बीघा जमीन की अटैच

नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की जुड़ी संपत्ति कुर्क करने के ईडी आदेश को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ ने संपत्ति कुर्क के आदेश पर रोक लगाते हुए इस मामले में राज्य सरकार समेत ईडी से दो हफ्ते के भीतर जबाव देने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 14 मई को होगी.

ईडी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत ने देहरादून में मामूली कीमत पर रिहायशी क्षेत्र में बेशकीमती जमीन खरीदी है, जिसकी कीमत वर्तमान में करोड़ों रुपए की है. यही नहीं, उनके द्वारा बतौर मंत्री रहते हुए नेशनल पार्कों में भारी मात्रा में घोटाला किया हुआ है. उन पर आरोप है कि उन्होंने इसके अलावा अन्य घोटाले भी किए हैं.

उच्च न्यायालय ने शनिवार को सुनवाई श्रीमती पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट की 70 करोड़ से अधिक कीमत की 101 बीघा जमीन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी एक अनंतिम कुर्की आदेश पर की. जिस पर पर कोर्ट ने रोक लगा दी. जो कि केस दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज श्रीमती पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट बनाम उत्तराखंड राज्य चल है.

ईडी के अनुसार, ट्रस्ट का नियंत्रण हरक सिंह रावत के परिवार सहित अन्य दोस्तों के पास है. जो कांग्रेस नेता हैं और पहले भाजपा सरकार में मंत्री थे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस लीडर हरक सिंह रावत पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, देहरादून में 70 करोड़ की 101 बीघा जमीन की अटैच

Last Updated : April 5, 2025 at 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.