मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद बिहार में बवाल खड़ा हो गया है. विपक्ष और पक्ष दोनों ओर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पूरे घटनाक्रम पर चिंता जाहिर की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्य जांच कमेटी घटना की जांच करेगी.
दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मैं पटना से बाहर था और आने के बाद मुझे जानकारी दी गई. मैंने उच्च अधिकारियों के साथ विमर्श किया और विभाग ने यह फैसला लिया की तीन डायरेक्टर इन चीफ की कमेटी गठित की जाए. आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई और 15 दिनों के भीतर स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द से सजा दिलाई जाएगी.
"तीनों डायरेक्टर इन चीफ घटनास्थल की जांच करेंगे और सरकार को रिपोर्ट देंगे. रिपोर्ट आने के बाद सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. जहां तक सवाल प्रशासन का है तो प्रशासन में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है." - मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

घटना काफी दुखद: मंगल पांडे ने कहा कि मुजफ्फरपुर दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसके बाद मौत की घटना काफी दुखद है. मासूम के साथ बलात्कार की घटना ने सभ्य समाज को कलंकित किया है. उन्होने पीएमसीएच में लापरवाही वाले मामले पर कहा कि बच्ची को घटना के बाद पहले मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच लाया गया था जहां पहले उपचार किया गया. इसके बाद फिर पीएमसीएच लाया गया.

बिहार की राजनीति गरम: मुजफ्फरपुर में दलित लड़की के दुष्कर्म और हत्या के मामले में पीएमसीएच की संवेदनशीलता और लापरवाही सामने आने के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो उठी है. राहुल गांधी और उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर मुद्दा उठाया तो यह मामला और भी सुर्खियों में आ गया. राहुल गांधी ने भी इसको लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज़ में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है.

कांग्रेस पार्टी ने जमकर किया हंगामा: पीड़िता को जब पीएमसीएच अस्पताल लाया गया तो उसे भर्ती करने में घंटों लग गए और इलाज के अभाव में मासूम ने दम तोड़ दिया. मासूम की मौत के बाद बिहार में बवाल खड़ा हो गया. कांग्रेस पार्टी ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इलाज के दौरान हुई लापरवाही को मुद्दा बनाया पार्टी नेताओं ने इनकम टैक्स गोलंबर पर प्रदर्शन भी किये.
उपेंद्र कुशवाहा ने किया पोस्ट: बता दें कि राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संज्ञान लेने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. अपने पोस्ट में उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा, आपके नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से बिहार का कोई कोना अछूता नहीं है.
ये भी पढ़ें :-
मुजफ्फरपुर दुष्कर्म हत्याकांड के बाद बिहार में बवाल, पटना की सड़कों पर उतरी कांग्रेस