ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से चिराग पासवान ने की मुलाकात, बोले-जितना दोषी आरोपी उतना दोषी PMCH कर्मी भी - CHIRAG PASWAN

मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान ने कहा कि दुष्कर्म का आरोपी जितना बड़ा अपराधी है, उतने ही दोषी पीएमसीएच अस्पताल के वे कर्मी भी हैं.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 8, 2025 at 3:05 PM IST

4 Min Read

मुजफ्फरपुर: "यह घटना जितनी भयावह है, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. एक मासूम बच्ची से पहले दुष्कर्म और फिर इलाज के नाम पर लापरवाही ने उसकी जान ले ली. हम पीड़ित परिवार का दर्द कम तो नहीं कर सकते, लेकिन इस लड़ाई में हर कदम पर उनके साथ रहेंगे. आरोपी को ऐसी सजा दिलाई जाएगी कि भविष्य में कोई भी इस तरह की घिनौनी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे." यह कहना है केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का.

चिराग मिले दुष्कर्म पीड़ित परिजन से: दरअसल, शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुजफ्फरपुर पहुंचे. उन्होंने यहां हाल ही में सामने आए कुढ़नी और तुर्की इलाके के दुष्कर्म मामलों में पीड़ित बच्चियों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान (ETV Bharat)

आरोपी की जल्द हो गिरफ्तारी: परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि आज भी समाज में ऐसी मानसिकता के लोग मौजूद हैं जो छोटी-छोटी बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत करने से बाज नहीं आते. यह सोचने का विषय है कि आखिर हम किस दिशा में जा रहे हैं. हमलोगों ने हर संभव प्रयास किया कि जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार हो. केस इतना मजबूत बने कि कड़ी से कड़ी उसको सजा हो.

पीएमसीएच कर्मी बराबर के दोषी: उन्होंने PMCH अस्पताल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि दुष्कर्म का आरोपी जितना बड़ा अपराधी है, उतने ही दोषी पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल के वे कर्मी भी हैं जिनकी लापरवाही के चलते बच्ची की जान गई. उन्होंने कहा कि एक तरफ बच्ची दुष्कर्म से जूझ रही थी और दूसरी ओर इलाज में कोताही बरती गई

विपक्ष को मिल गया है मौका: विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष को सवाल उठाने का अधिकार है और वे ऐसा कर भी रहे हैं क्योंकि उन्हें मौका मिल गया है. लेकिन हम सिर्फ सवाल नहीं उठाएंगे बल्कि एक ऐसा उदाहरण पेश करेंगे. जिससे कोई भी विक्षिप्त व्यक्ति दोबारा ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे. चिराग पासवान ने प्रशासन से मांग की कि आरोपियों को जल्द सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में किसी तरह की देरी न हो.

आरोपी को कल्पना से ज्यादा मिले सजा: चिराग पासवान ने कहा कि घटना जितना जघन्य है उतना ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि न्यायालय में उदाहरण के तौर पर स्थापित होना चाहिए ताकि कोई और दूसरा व्यक्ति बच्चियों के साथ इस तरीके का दुष्कर्म करने से पहले उसका रूह कांप जाए. परिवार जिस पीड़ा से गुजर रहा है. यह शायद हम लोग कल्पना नहीं कर सकते है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करेंगे मुलाकात: चिराग पासवान ने कहा कि वह इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने रखेंगे और उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे. जितने भी दोषी पीएमसीएच कर्मी है न सिर्फ उन पर कार्रवाई हुई, बल्कि ऐसे दोषी को अभी भी चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि PMCH का कर्मी के लापरवाही से बच्ची की जान गई. संभवतः बच्ची की जान बच सकती थी.

क्या है मामला?: दरअसल 26 मई को मुजफ्फरपुर में एक बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया फिर उसके पेट पर चाकू घोंपा गया. नाजुक हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां भर्ती के कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि एडमिट कराने में ही 5-6 घंटे लगा दिया गया. बच्ची अस्पताल गेट पर एंबुलेंस में पड़ी रही. इलाज शुरू होने में देरी के कारण उसको बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें

ये भी पढे़ं:

कौन नशा कर सोयी है सरकार..?, मुजफ्फरपुर दुष्कर्म हत्याकांड में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

'बिहार कब बदलेगा?' मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या पर भड़कीं मायावती

मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड में बड़ा एक्शन, SSP ने तुर्की थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड पर एक्शन: SKMCH की अधीक्षक सस्पेंड, PMCH के उपाधीक्षक हटाए गए

दलित बच्ची से दुष्कर्म और PMCH की लापरवाही पर मंगल पांडे ने तोड़ी चुप्पी, स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्य जांच कमेटी बनाई

मुजफ्फरपुर: "यह घटना जितनी भयावह है, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. एक मासूम बच्ची से पहले दुष्कर्म और फिर इलाज के नाम पर लापरवाही ने उसकी जान ले ली. हम पीड़ित परिवार का दर्द कम तो नहीं कर सकते, लेकिन इस लड़ाई में हर कदम पर उनके साथ रहेंगे. आरोपी को ऐसी सजा दिलाई जाएगी कि भविष्य में कोई भी इस तरह की घिनौनी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे." यह कहना है केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का.

चिराग मिले दुष्कर्म पीड़ित परिजन से: दरअसल, शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुजफ्फरपुर पहुंचे. उन्होंने यहां हाल ही में सामने आए कुढ़नी और तुर्की इलाके के दुष्कर्म मामलों में पीड़ित बच्चियों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान (ETV Bharat)

आरोपी की जल्द हो गिरफ्तारी: परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि आज भी समाज में ऐसी मानसिकता के लोग मौजूद हैं जो छोटी-छोटी बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत करने से बाज नहीं आते. यह सोचने का विषय है कि आखिर हम किस दिशा में जा रहे हैं. हमलोगों ने हर संभव प्रयास किया कि जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार हो. केस इतना मजबूत बने कि कड़ी से कड़ी उसको सजा हो.

पीएमसीएच कर्मी बराबर के दोषी: उन्होंने PMCH अस्पताल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि दुष्कर्म का आरोपी जितना बड़ा अपराधी है, उतने ही दोषी पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल के वे कर्मी भी हैं जिनकी लापरवाही के चलते बच्ची की जान गई. उन्होंने कहा कि एक तरफ बच्ची दुष्कर्म से जूझ रही थी और दूसरी ओर इलाज में कोताही बरती गई

विपक्ष को मिल गया है मौका: विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष को सवाल उठाने का अधिकार है और वे ऐसा कर भी रहे हैं क्योंकि उन्हें मौका मिल गया है. लेकिन हम सिर्फ सवाल नहीं उठाएंगे बल्कि एक ऐसा उदाहरण पेश करेंगे. जिससे कोई भी विक्षिप्त व्यक्ति दोबारा ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे. चिराग पासवान ने प्रशासन से मांग की कि आरोपियों को जल्द सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में किसी तरह की देरी न हो.

आरोपी को कल्पना से ज्यादा मिले सजा: चिराग पासवान ने कहा कि घटना जितना जघन्य है उतना ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि न्यायालय में उदाहरण के तौर पर स्थापित होना चाहिए ताकि कोई और दूसरा व्यक्ति बच्चियों के साथ इस तरीके का दुष्कर्म करने से पहले उसका रूह कांप जाए. परिवार जिस पीड़ा से गुजर रहा है. यह शायद हम लोग कल्पना नहीं कर सकते है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करेंगे मुलाकात: चिराग पासवान ने कहा कि वह इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने रखेंगे और उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे. जितने भी दोषी पीएमसीएच कर्मी है न सिर्फ उन पर कार्रवाई हुई, बल्कि ऐसे दोषी को अभी भी चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि PMCH का कर्मी के लापरवाही से बच्ची की जान गई. संभवतः बच्ची की जान बच सकती थी.

क्या है मामला?: दरअसल 26 मई को मुजफ्फरपुर में एक बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया फिर उसके पेट पर चाकू घोंपा गया. नाजुक हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां भर्ती के कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि एडमिट कराने में ही 5-6 घंटे लगा दिया गया. बच्ची अस्पताल गेट पर एंबुलेंस में पड़ी रही. इलाज शुरू होने में देरी के कारण उसको बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें

ये भी पढे़ं:

कौन नशा कर सोयी है सरकार..?, मुजफ्फरपुर दुष्कर्म हत्याकांड में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

'बिहार कब बदलेगा?' मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या पर भड़कीं मायावती

मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड में बड़ा एक्शन, SSP ने तुर्की थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड पर एक्शन: SKMCH की अधीक्षक सस्पेंड, PMCH के उपाधीक्षक हटाए गए

दलित बच्ची से दुष्कर्म और PMCH की लापरवाही पर मंगल पांडे ने तोड़ी चुप्पी, स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्य जांच कमेटी बनाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.