ETV Bharat / state

छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचा बच्चा, तलाश के बाद स्कूल के कमरे में मिला बंद, शिक्षिका पर लापरवाही का आरोप - child locked in School

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 2:26 PM IST

मुजफ्फरनगर में बच्चा जब स्कूल से घर नहीं पहुंचा, तो परिजन बच्चे को तलाशते हुए स्कूल पहुंचे. स्कूल के एक कमरे से बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी. परिजनों ने देखा, कि बच्चा कमरे में बंद था. बहार से दरवाजे पर ताला लगा हुआ था.

Etv Bharat
स्कूल के कमरे में बंद मिला बच्चा (photo credit- social media)

मुजफ्फरनगर: जिले के जानसठ क्षेत्र के गुर्जरहेड़ी गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाला कक्षा एक का अनुसूचित जाति का छात्र छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने काफी देर तक उसकी तलाश की. कईं घंटे बाद जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने शिक्षकों को इसकी जानकारी दी. शिक्षकों ने स्कूल के तलाशी ली, तो बच्चा क्लास में बंद मिला. शिक्षकों से चाबी मांगकर परिजनों ने ताला खोलकर बच्चे को बहार निकलवाया.

स्कूल के कमरे में बंद मिला बच्चा (video credit- etv bharat)

इसे भी पढ़े-Video; कक्षा 4 के छात्र के बैग में किताबों की जगह निकलीं नोटों की गड्डियां, जानिए कहां से लाया था - Sambhal News

गुजरहेड़ी मजरा तालडा गांव के प्राथमिक विद्यालय में गांव का छह वर्षीय लड़का कक्षा एक में पढ़ता है. वह मंगलवार सुबह आठ बजे वह स्कूल गया था. लेकिन, एक बजे छुट्टी होने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी गांव में तलाश शुरू कर दी. आधा घंटे तक परिजन बच्चे की गांव में तलाश करते रहे. परिजन तलाशते हुए उसके स्कूल पहुंच गए. स्कूल से उसकी रोने की आवाज सुनकर सभी घबरा गए. उन्होंने देखा कि बच्चा कमरे में बंद था. कमरे में बहार से ताला लगा था. ताला खोलकर बच्चे को बहार निकाला गया.

इस मामले में सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया, कि पुलिस को सूचना मिली थी कि छुट्टी के बाद से बच्चा लापता था. परिजन तलाशते हुए स्कूल पहुंचे, तो बच्चा स्कूल की कक्षा में बंद मिला. स्कूल की शिक्षिका और बच्चे के परिजन चाबी लेकर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला. पीड़ित के पिता अर्जुन की ओर से शिक्षिका के खिलाफ लापरवाही को लेकर थाने में तहरीर दी गई है. साथ ही आरोप है कि उसने जातिसूचक शब्दों से बच्चे को अपमानित किया है. वही, इसमें बीएसए देर शाम गुर्जरहेड़ी इस प्रकरण की जांच के लिए पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और ग्रामीणों का भी पक्ष लिया है.


यह भी पढ़े-यूपी में दूसरी क्लास के स्टूडेंट को स्कूल में बंद कर घर चले गए टीचर, मच गया हड़कंप - Student locked in Govt School

मुजफ्फरनगर: जिले के जानसठ क्षेत्र के गुर्जरहेड़ी गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाला कक्षा एक का अनुसूचित जाति का छात्र छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने काफी देर तक उसकी तलाश की. कईं घंटे बाद जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने शिक्षकों को इसकी जानकारी दी. शिक्षकों ने स्कूल के तलाशी ली, तो बच्चा क्लास में बंद मिला. शिक्षकों से चाबी मांगकर परिजनों ने ताला खोलकर बच्चे को बहार निकलवाया.

स्कूल के कमरे में बंद मिला बच्चा (video credit- etv bharat)

इसे भी पढ़े-Video; कक्षा 4 के छात्र के बैग में किताबों की जगह निकलीं नोटों की गड्डियां, जानिए कहां से लाया था - Sambhal News

गुजरहेड़ी मजरा तालडा गांव के प्राथमिक विद्यालय में गांव का छह वर्षीय लड़का कक्षा एक में पढ़ता है. वह मंगलवार सुबह आठ बजे वह स्कूल गया था. लेकिन, एक बजे छुट्टी होने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी गांव में तलाश शुरू कर दी. आधा घंटे तक परिजन बच्चे की गांव में तलाश करते रहे. परिजन तलाशते हुए उसके स्कूल पहुंच गए. स्कूल से उसकी रोने की आवाज सुनकर सभी घबरा गए. उन्होंने देखा कि बच्चा कमरे में बंद था. कमरे में बहार से ताला लगा था. ताला खोलकर बच्चे को बहार निकाला गया.

इस मामले में सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया, कि पुलिस को सूचना मिली थी कि छुट्टी के बाद से बच्चा लापता था. परिजन तलाशते हुए स्कूल पहुंचे, तो बच्चा स्कूल की कक्षा में बंद मिला. स्कूल की शिक्षिका और बच्चे के परिजन चाबी लेकर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला. पीड़ित के पिता अर्जुन की ओर से शिक्षिका के खिलाफ लापरवाही को लेकर थाने में तहरीर दी गई है. साथ ही आरोप है कि उसने जातिसूचक शब्दों से बच्चे को अपमानित किया है. वही, इसमें बीएसए देर शाम गुर्जरहेड़ी इस प्रकरण की जांच के लिए पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और ग्रामीणों का भी पक्ष लिया है.


यह भी पढ़े-यूपी में दूसरी क्लास के स्टूडेंट को स्कूल में बंद कर घर चले गए टीचर, मच गया हड़कंप - Student locked in Govt School

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.