ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पहली बार हज कमेटी में मुस्लिम महिलाओं को मिला प्रतिनिधित्व, देखें सूची - UTTARAKHAND HAJ

उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए धामी सरकार ने हज कमेटी में मुस्लिम महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया है.

UTTARAKHAND HAJ
उत्तराखंड में पहली बार हज कमेटी में मुस्लिम महिलाओं को मिला प्रतिनिधित्व (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 13, 2025 at 10:56 PM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड सरकार अपने तमाम निर्णयों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है. इसी क्रम में धामी सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. जिसके तहत राज्य गठन के बाद पहली बार राज्य की हज कमेटी में मुस्लिम महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है. सीएम धामी के सुझाव पर तीन महिलाओं को हज कमेटी में शामिल किया गया है. जिससे हज यात्रा से जुड़ी नीतियों और समस्याओं पर मुस्लिम महिलाओं की भी भागीदारी होगी. इस संबंध में उत्तराखंड शासन ने सूची भी जारी कर दी है.

शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार, कोटद्वार नगर निगम की पार्षद रिजवाना परवीन, हल्द्वानी की तरन्नुम खान और अल्मोड़ा की शाहिदा सिराज को हज कमेटी का सदस्य नामित किया गया है. इन महिलाओं की नियुक्ति महिला सशक्तिकरण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सीएम धामी ने कहा कि हज यात्रा पर जाने वाली मुस्लिम महिलाओं को भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. राज्य बनने के बाद पहली बार उन्हें हज कमेटी में प्रतिनिधित्व देकर ये तय किया है कि महिलाएं अपनी समस्याओं और सुझावों को सीधे कमेटी के समक्ष रख सकेंगी.

सीएम ने कहा कि इससे पहले भी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए सायरा बानो को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष नियुक्त किया था. हज कमेटी में लक्सर के विधायक मोहम्मद शहजाद को भी प्रतिनिधित्व मिला है. इनके अलावा जिशान अहमद, हसीब अहमद, इस्लामुद्दीन अंसारी, समीर जाफरी, खतीब अहमद, मन्नान राजा, हाजी अबरार हुसैन और हाजी फईम खान को भी सदस्य नामित किया गया है.

ये भी पढ़ें: सायरा बानो फिर बनीं उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष, ट्रिपल तलाक के खिलाफ लड़ी थी लड़ाई

देहरादून: उत्तराखंड सरकार अपने तमाम निर्णयों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है. इसी क्रम में धामी सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. जिसके तहत राज्य गठन के बाद पहली बार राज्य की हज कमेटी में मुस्लिम महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है. सीएम धामी के सुझाव पर तीन महिलाओं को हज कमेटी में शामिल किया गया है. जिससे हज यात्रा से जुड़ी नीतियों और समस्याओं पर मुस्लिम महिलाओं की भी भागीदारी होगी. इस संबंध में उत्तराखंड शासन ने सूची भी जारी कर दी है.

शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार, कोटद्वार नगर निगम की पार्षद रिजवाना परवीन, हल्द्वानी की तरन्नुम खान और अल्मोड़ा की शाहिदा सिराज को हज कमेटी का सदस्य नामित किया गया है. इन महिलाओं की नियुक्ति महिला सशक्तिकरण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सीएम धामी ने कहा कि हज यात्रा पर जाने वाली मुस्लिम महिलाओं को भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. राज्य बनने के बाद पहली बार उन्हें हज कमेटी में प्रतिनिधित्व देकर ये तय किया है कि महिलाएं अपनी समस्याओं और सुझावों को सीधे कमेटी के समक्ष रख सकेंगी.

सीएम ने कहा कि इससे पहले भी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए सायरा बानो को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष नियुक्त किया था. हज कमेटी में लक्सर के विधायक मोहम्मद शहजाद को भी प्रतिनिधित्व मिला है. इनके अलावा जिशान अहमद, हसीब अहमद, इस्लामुद्दीन अंसारी, समीर जाफरी, खतीब अहमद, मन्नान राजा, हाजी अबरार हुसैन और हाजी फईम खान को भी सदस्य नामित किया गया है.

ये भी पढ़ें: सायरा बानो फिर बनीं उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष, ट्रिपल तलाक के खिलाफ लड़ी थी लड़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.