ETV Bharat / state

वक्फ कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, मस्जिदों में काली पट्टी बांधकर पढ़ी नमाज - PROTEST AGAINST WAKF LAW IN JAIPUR

जयपुर में जुम्मे की नमाज के दौरान तकरीर करते हुए उलेमाओं ने वक्फ कानून को संविधान और इस्लाम के खिलाफ बताया.

Protest Against Wakf Law in Jaipur
प्रदर्शन करते मुस्लिम समाज के लोग (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 11, 2025 at 5:51 PM IST

2 Min Read

जयपुर: संसद के दोनों सदनों से पारित हुए देश के नए वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम संगठन अब सड़क पर उतर आए हैं. जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों ने जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन बिल वापस लेने की मांग की. राजधानी जयपुर में जहां भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र में ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के कार्यकर्ताओं ने जुमे की नमाज के बाद फिरदौस मस्जिद के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार से नए कानून को वापस लेने की मांग की.

कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक नया वक्फ कानून वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. एआइएमआइएम के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद जमील ने कहा कि सरकार के नए वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है. वक्फ जायदाद हमारी है. इसमें जबरन दखल दिया जा रहा है, जब तक यह कानून वापस नहीं होगा, तब तक हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करते रहेंगे. आज से आंदोलन की शुरुआत हुई है. अब सभी लोगों से चर्चा करके और विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे.

वक्फ कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: नए वक्फ कानून का विरोध, मुस्लिम संगठनों ने किया राष्ट्रव्यापी अभियान का ऐलान

आधे घंटे तक की नारेबाजी: प्रदर्शन के दौरान एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस का भी तगड़ा बंदोबस्त रहा.

काली पट्टी बांधकर पढ़ी नमाज: जयपुर शहर की अधिकांश मस्जिदों में नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर जुम्मे की नमाज अता की. मस्जिदों में उलेमाओं ने तकरीर करते हुए इस कानून के विरोध में संविधान के दायरे में रहते हुए विरोध करने की अपील की. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने 18 अप्रैल तक वक्फ बचाओ अभियान शुरू किया है.

जयपुर: संसद के दोनों सदनों से पारित हुए देश के नए वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम संगठन अब सड़क पर उतर आए हैं. जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों ने जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन बिल वापस लेने की मांग की. राजधानी जयपुर में जहां भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र में ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के कार्यकर्ताओं ने जुमे की नमाज के बाद फिरदौस मस्जिद के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार से नए कानून को वापस लेने की मांग की.

कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक नया वक्फ कानून वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. एआइएमआइएम के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद जमील ने कहा कि सरकार के नए वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है. वक्फ जायदाद हमारी है. इसमें जबरन दखल दिया जा रहा है, जब तक यह कानून वापस नहीं होगा, तब तक हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करते रहेंगे. आज से आंदोलन की शुरुआत हुई है. अब सभी लोगों से चर्चा करके और विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे.

वक्फ कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: नए वक्फ कानून का विरोध, मुस्लिम संगठनों ने किया राष्ट्रव्यापी अभियान का ऐलान

आधे घंटे तक की नारेबाजी: प्रदर्शन के दौरान एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस का भी तगड़ा बंदोबस्त रहा.

काली पट्टी बांधकर पढ़ी नमाज: जयपुर शहर की अधिकांश मस्जिदों में नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर जुम्मे की नमाज अता की. मस्जिदों में उलेमाओं ने तकरीर करते हुए इस कानून के विरोध में संविधान के दायरे में रहते हुए विरोध करने की अपील की. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने 18 अप्रैल तक वक्फ बचाओ अभियान शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.