ETV Bharat / state

नए वक्फ कानून का विरोध, मुस्लिम संगठनों ने किया राष्ट्रव्यापी अभियान का ऐलान - MUSLIM ORGANISATIONS PROTEST

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले राजस्थान में 11 से 18 अप्रैल तक वक्फ बचाओ अभियान चलाया जाएगा.

जमाते इस्लामी हिंद के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाजिम
जमाते इस्लामी हिंद के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाजिम (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 9, 2025 at 1:11 PM IST

2 Min Read

जयपुर : केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नए वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर मुस्लिम संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. बिल भले ही संसद के दोनों सदनों से पारित होने और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन गया हो, लेकिन मुस्लिम संगठन इसे मानने को तैयार नहीं है. मुस्लिम संगठनों ने इसे लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले 10 अप्रैल से लेकर 7 जुलाई तक राष्ट्रव्यापी अभियान चलेगा, जिसके तहत विरोध प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

राजस्थान में वक्फ बचाओ अभियान : राजस्थान में भी 11 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक वक्फ बचाओ अभियान चलेगा. जमाते इस्लामी हिंद के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाजिम ने बताया कि शुक्रवार 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलने वाले वक्फ बचाओ अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जुम्मे की नमाज में नमाजी काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ेंगे. इस दौरान अन्य धर्मों के बुद्धिजीवी लोगों से भी संपर्क कर उनसे भी वक्फ कानून के विरोध में सहयोग मांगा जाएगा. उन्होंने कहा कि कानून के विरोध में घर-घर हस्ताक्षर अभियान भी चलाए जाएंगे, ज्यादा से ज्यादा हस्ताक्षर कराकर उसका रिकॉर्ड भी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को भेजा जाएगा.

पढे़ं. वक्फ बिल संशोधन को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री ने बोली ये बात, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

22 अप्रैल को दिल्ली में बड़ी रैली : नाजिम ने कहा कि 22 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मुस्लिम संगठनों की बड़ी रैली होगी. इसके बाद ही सभी राज्यों में प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन धरने शुरू किए जाएंगे. मोहम्मद नाजिम ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेगी तब तक हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.

पढे़ं. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ने किया नए वक्फ कानून का स्वागत, कहा-मुस्लिमों को अब पीएम मोदी से उम्मीद

मुसलमानों पर जुल्म कर रही है केंद्र सरकार : मोहम्मद नाजिम ने कहा कि वक्फ बिल की आड़ में केंद्र सरकार और भाजपा मुसलमान का हितैषी होने का दावा कर रही है, लेकिन सबको पता है कि यह केवल दिखावा है. भाजपा और केंद्र सरकार की नजर वक्फ की बेशकीमती जमीनों पर है, जिन्हें वे अपने उद्योगपति मित्रों को सौंपना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे और वक्फ संपत्तियां बचाने के लिए सड़कों पर संघर्ष करेंगे.

पढ़ें. वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का विरोध, सड़कों पर चलेगा आंदोलन

जयपुर : केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नए वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर मुस्लिम संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. बिल भले ही संसद के दोनों सदनों से पारित होने और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन गया हो, लेकिन मुस्लिम संगठन इसे मानने को तैयार नहीं है. मुस्लिम संगठनों ने इसे लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले 10 अप्रैल से लेकर 7 जुलाई तक राष्ट्रव्यापी अभियान चलेगा, जिसके तहत विरोध प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

राजस्थान में वक्फ बचाओ अभियान : राजस्थान में भी 11 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक वक्फ बचाओ अभियान चलेगा. जमाते इस्लामी हिंद के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाजिम ने बताया कि शुक्रवार 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलने वाले वक्फ बचाओ अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जुम्मे की नमाज में नमाजी काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ेंगे. इस दौरान अन्य धर्मों के बुद्धिजीवी लोगों से भी संपर्क कर उनसे भी वक्फ कानून के विरोध में सहयोग मांगा जाएगा. उन्होंने कहा कि कानून के विरोध में घर-घर हस्ताक्षर अभियान भी चलाए जाएंगे, ज्यादा से ज्यादा हस्ताक्षर कराकर उसका रिकॉर्ड भी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को भेजा जाएगा.

पढे़ं. वक्फ बिल संशोधन को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री ने बोली ये बात, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

22 अप्रैल को दिल्ली में बड़ी रैली : नाजिम ने कहा कि 22 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मुस्लिम संगठनों की बड़ी रैली होगी. इसके बाद ही सभी राज्यों में प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन धरने शुरू किए जाएंगे. मोहम्मद नाजिम ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेगी तब तक हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.

पढे़ं. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ने किया नए वक्फ कानून का स्वागत, कहा-मुस्लिमों को अब पीएम मोदी से उम्मीद

मुसलमानों पर जुल्म कर रही है केंद्र सरकार : मोहम्मद नाजिम ने कहा कि वक्फ बिल की आड़ में केंद्र सरकार और भाजपा मुसलमान का हितैषी होने का दावा कर रही है, लेकिन सबको पता है कि यह केवल दिखावा है. भाजपा और केंद्र सरकार की नजर वक्फ की बेशकीमती जमीनों पर है, जिन्हें वे अपने उद्योगपति मित्रों को सौंपना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे और वक्फ संपत्तियां बचाने के लिए सड़कों पर संघर्ष करेंगे.

पढ़ें. वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का विरोध, सड़कों पर चलेगा आंदोलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.