कुल्लू: प्रेमी के साथ मिलकर पति के सीने में खंजर आर पार कर दिया. इसके बाद हिमाचल में प्रेमी के साथ शादी रचाई. मनाली की हसीन वादियों में हनीमून मनाया. होटल में बर्थडे पर केक काटा और किस किया. पति के साथ खूनी होली खेलने के बाद प्रेमी के साथ मिलकर रंगों की होली खेली. रेव पार्टी में मस्त मौला होकर जमकर डांस किया. धड़ाधड़ पैसे उड़ाए. ऐसे लग रहा था मानों कुछ हुआ न हो.
एक प्यार अपने ही प्यार के खून का प्यासा बन गया और एक प्रेम कहानी का अंत मर्डर से हुआ और इस हत्या की वजह भी एक प्रेम बना और इस प्रेम को समाज अवैध संबंध का नाम देता है. हत्या की ये वारदात बॉलीवुड दृश्यम फिल्म की तरह ही है. फिल्म में हीरो पुलिस के हाथों बच जाता है, लेकिन ये फिल्मों में होता है असल में कोई अपने अपराध को छिपा नहीं पाता.
हत्या के बाद हिमाचल की सैर
यूपी में मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी मचा दी. सौरभ की पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर 4 मार्च को पति की हत्या की थी. पहले खाने में बेहोशी की दवा मिलाई. इसके बाद अपने आशिक के साथ मिलकर खंजर पति सौरभ के सीने के आर-पार कर दिया. शव के कई टुकड़े किए और फिर लाश को ड्रम में छिपा दिया और ऊपर से सीमेंट के घोल से भर दिया. इसी के साथ मुस्कान ने अपनी पहली मोहब्बत को ड्रम में दफनाकर पांच मार्च को अपनी बेटी को मां के पास छोड़ा और प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल के लिए निकल पड़ी.
हिमाचल में मंदिर में रचाई शादी
दोनों हिमाचल की तरफ अपनी नई दुनिया बसाने निकल पड़े. शिमला, मनाली, कसोल वैली में मौज मस्ती की. दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली. सौरभ के नाम का सिंदूर मिटाकर साहिल के नाम से अपनी मांग भर ली. मुस्कान ने अपने घर और ससुराल के लोगों से कहा था कि वो पति के साथ हिमाचल घूमने जा रही है. परिवारवालों को इस बात की कोई भनक नहीं लगी कि मुस्कान ने सौरभ की हत्या कर दी है और प्रेमी के साथ मनाली जा रही है. हत्या के बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मनाली में कई दिन गुजारे. वहीं मंदिर में शादी की और हनीमून मनाया.
कसोल में छह दिन ठहरे
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में स्थित कसोल पहुंची थी और यहां 6 दिनों तक होटल में रही थी. यहां पर भी साहिल ने मुस्कान को अपनी पत्नी बताया था. दोनों कसोल के होटल पूर्णिमा में 6 दिनों तक ठहरे. दोनों 10 मार्च को होटल आए थे और 16 मार्च को चले गए थे. मुस्कान अपने साथ पति सौरभ का मोबाइल फोन भी साथ लेकर आई थी और उसके परिवार से व्हाट्स एप पर चैटिंग कर रही थी, ताकि किसी को कोई शक न हो. सोशल मीडिया पर मुस्कान लगातार अपने पोस्ट भी शेयर कर रही थी.
होटल के कमरे में मनाया साहिल का बर्थडे
होटल पूर्णिमा के संचालक अमन ने बताया कि, 'जब ये दोनों होटल आए थे, तो साहिल ने मुस्कान को अपनी पत्नी बताया था और पहले सिर्फ अपनी ही आईडी दी थी, लेकिन होटल स्टाफ ने जब सख्ती से मुस्कान की आईडी मांगी, तो उसने मुस्कान की आईडी भी दे दी. 6 दिनों तक दोनों कमरे में रहे और 11 मार्च को साहिल के जन्मदिन का केक भी होटल में मंगवाया गया था. इसके अलावा 6 दिनों तक ना तो इन्होंने कमरे की सफाई करवाई और ना ही ज्यादातर बाहर घूमने निकले, जब ये घूमने जाते तो टैक्सी को बुलवाते थे और अपना खाना पीना अधिकतर होटल के कमरे में ही करते थे. अभी तक इस बारे छानबीन के लिए कोई भी पुलिस टीम यहां नहीं पहुंची है, लेकिन अगर उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम यहां पर छानबीन के लिए आती है. तो पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे.'

होली और बर्थडे के वीडियो वायरल
14 मार्च को होली के दिन मुस्कान और साहिल ने जमकर जश्न मनाया. होटल के कमरे में मुस्कान ने साहिल का बर्थडे भी मनाया. दोनों के कई वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. साहिल के जन्मदिन पर दोनों केक काटते नजर आ रहे हैं. मुस्कान साहिल को अपने हाथों से केक खिलाती है और उसके बाद उसके होंठों पर किस करती है. दोनों किसी पब में डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में दोनों होली के दिन चेहरे पर गुलाल लगाए भी नजर आ रहे हैं.
पति के बैंक खाते से नहीं निकले पैसे
मुस्कान ने अपने और सौरभ के बैंक खाते से सारे पैसे उड़ा दिए. पैसे खत्म होने पर चिंता होने लगी. सौरभ के एक अकाउंट में छह लाख पड़े थे. मुस्कान उस खाते से छह लाख रुपए निकालने के लिए उतावली थी. उसने अपनी मां से जानकारी मांगी कि उसे सौरभ के अकाउंट से पैसे लेने हैं तो क्या करे? उसकी मां ने उसे ये कहकर डांट दिया कि जब तेरे साथ सौरभ है तो बैंक से पैसे निकालने के बारे में क्यों पूछ रही है. इसके बाद मुस्कान और सौरभ 16 मार्च को वापस मेरठ लौट गए.
मेरठ पुलिस हिमाचल रवाना
मेरठ लौटने पर मुस्कान से बार बार उसकी बेटी पिता से बात करने की जिद कर रही थी. इसी बीच मुस्कान के माता-पिता ने भी दामाद के बारे में जानना चाहा. इस मुस्कान ने माता-पिता को बताया कि पति की हत्या साहिल के साथ मिलकर की है. इसके बाद पूरा मामला सामने आया और इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. 18 मार्च को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. सौरभ हत्याकांड में साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गई है. टीम वहां पर मुस्कान और साहिल शुक्ला के उन सभी ठिकानों पर जाएगी, जहां पर दोनों ठहरे थे.
2016 में सौरभ और मुस्कान ने की थी लव मैरिज
बता दें कि साल 2015 में सौरभ और मुस्कान की पहली मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों में नजदीकी बढ़ने लगी. फिर प्यार हुआ हो गया और 2016 में दोनों ने लव मैरिज कर ली. मुस्कान और सौरभ की एक बेटी भी है, जिसका जन्मदिन 25 फरवरी को था. बेटी के जन्मदिन के लिए ही सौरभ लंदन से वापस लौटा था.
साहिल से बढ़ी नजदीकियां
सौरभ विदेश में नौकरी करता था. इस दौरान मुस्कान घर पर अकेली रहती थी. 2019 में मुस्कान मेरठ के ही रहने वाले साहिल के संपर्क में आई. इसके बाद से ही उसका सौरभ के प्रति रवैया बदलने लगा. वह ज्यादा से ज्यादा वक्त साहिल के साथ गुजारने लगी. साहिल पहले से ही नशे का आदी था उसने मुस्कान को भी नसे का आदी बना दिया. अंत में दोनों ने हत्या की साजिश रची और इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: पति को मारने के बाद होटल में मनाया प्रेमी का जन्मदिन, छह दिन तक कमरे में रहे बंद