ETV Bharat / state

अल्ट्रासाउंड में 50 दिन की गर्भवती निकली मुस्कान; बच्चा सौरभ का या साहिल का?, परिजन बोले- DNA जांच हो - MEERUT SAURABH MURDER CASE

मुस्कान को मेरठ जेल से अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, लाल दुपट्टे से चेहरा ढंककर पहुंची.

परिजनों ने डीएनए टेस्ट की मांग की.
परिजनों ने डीएनए टेस्ट की मांग की. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 4:37 PM IST

6 Min Read

मेरठ : सौरभ की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में भरने वाली मुस्कान का शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड हुआ. इस दौरान वह 50 दिन की गर्भवती पाई गई. ये बच्चा उसके पति सौरभ का है या फिर प्रेमी साहिल का?, यह बड़ा सवाल है. सौरभ के परिवार ने इस सच से पर्दा उठाने के लिए DNA टेस्ट कराने की मांग की है.

शुक्रवार को सुबह 11.45 बजे मुस्कान को मेरठ जेल से वैन के जरिए मेडिकल कॉलेज लाया गया. वैन में जेल की तरफ से एक फार्मासिस्ट भी मौजूद था. मुस्कान वैन से उतरी तो बाहर पुलिस, मीडिया समेत अन्य लोगों का जमावड़ा लगा था. पुलिस कस्टडी में मुस्कान गायनी विभाग में गई. यहां महिला डॉक्टर ने उसका अल्ट्रासाउंड किया.

खुद को छिपाती नजर आई मुस्कान : अल्ट्रासाउंड में वह 7 सप्ताह (50 दिन) की गर्भवती निकली. जांच के बाद मुस्कान तेजी से भागते हुए वैन की तरफ बढ़ी. उसने चेहरे और सिर को लाल दुपट्टे से ढक रखा था. पुलिस उसे वैन में बैठाकर निकल गई. दोपहर करीब 1.30 बजे उसे फिर से जेल में दाखिल करा दिया गया. वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया अल्ट्रासाउंड के लिए मुस्कान को लाया गया था. इसके बाद वापस जेल भेज दिया गया.

डॉक्टर के मुताबिक मुस्कान करीब 50 दिन पहले प्रेग्नेंट हुई थी. यह वही समय था, जब सौरभ लंदन से मेरठ आया था. यानी कि 22 फरवरी का दिन. दूसरी तरफ मुस्कान इस दौरान अपने बॉयफ्रेंड साहिल के भी संपर्क में थी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि मुस्कान आखिर किसके बच्चे की मां बनने वाली है.

साहिल और मुस्कान मेरठ जेल में बंद हैं.
साहिल और मुस्कान मेरठ जेल में बंद हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)

सौरभ हो सकता है बच्चे का पिता : सौरभ 22 फरवरी को मेरठ आया था. उसने पहले बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इसके बाद पत्नी मुस्कान का भी बर्थडे मनाया था. 22 फरवरी से 3 मार्च तक मुस्कान और सौरभ एक-दूसरे के साथ थे. इस बीच उनके बीच झगड़े की बात सामने नहीं आई. प्रेग्नेंसी पीरियड के अनुसार बच्चे का पिता सौरभ हो सकता है, क्योंकि सौरभ के मेरठ आने के बाद मुस्कान उस दौरान साहिल से कम ही मिली.

सौरभ के भाई राहुल राजपूत का कहना है कि पुलिस को कानूनी प्रक्रिया से बच्चे का डीएनए टेस्ट कराना चाहिए. ताकि साफ हो सके कि बच्चे का असली पिता कौन है. उन्होंने कहा कि अगर यह बच्चा सौरभ का होगा तो उसकी परवरिश परिवार करेगा. अगर यह बच्चा साहिल का है, तब हमें कोई मतलब नहीं.

मकान मालिक ने बताई थी मुस्कान की हकीकत : वहीं मुस्कान-साहिल 2019 से एक-दूसरे के करीब आने लगे थे. दोनों में अवैध संबंध भी थे. खुद सौरभ के मकान मालिक ओमपाल ने मुस्कान, साहिल को आपत्तिजनक हालत में कमरे में देखा था. उन्होंने ही सौरभ को इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद मुस्कान और सौरभ में झगड़े होने लगे. दूसरी ओर यह बच्चा साहिल का भी हो सकता है.

साजिश रचकर की गई थी सौरभ की हत्या.
साजिश रचकर की गई थी सौरभ की हत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)

पुलिस ने दूसरे एंगल पर भी शुरू की जांच : साहिल और मुस्कान 3 मार्च को सौरभ की हत्या करने के बाद 17 मार्च तक एक-दूसरे के साथ थे. दोनों ने 4 मार्च को मेरठ से शिमला जाने के बाद वहां शादी की थी. इसके बाद हनीमून मनाया. दोनों 15 दिन के टूर में 24 घंटे एक-दूसरे के साथ थे. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं इस बच्चे को लेकर ही सौरभ की हत्या तो नहीं की गई.

दरअसल सौरभ लंदन में था, जबकि मुस्कान मेरठ में अकेली थी. इस दौरान वह रोजाना ही साहिल से मिलती थी. पुलिस एक संभावना यह भी मान रही है कि सौरभ के फरवरी में मेरठ लौटने से पहले ही मुस्कान और साहिल करीब आए हों, और मुस्कान गर्भवती हो गई हो.

दोनों को प्रेग्नेंसी का पता चला हो. इसके बाद मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर तय कर लिया हो कि इस बच्चे को जिंदा रखने के लिए सौरभ का रास्ते से हटना जरूरी है, इसलिए सौरभ की हत्या कर दी गई हो. हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबादी है. पुलिस जांच के बाद ही नतीजे पर पहुंच सकती है.

सौरभ की हत्या के बाद हिमाचल घूमने गए थे साहिल और मुस्कान.
सौरभ की हत्या के बाद हिमाचल घूमने गए थे साहिल और मुस्कान. (Photo Credit; ETV Bharat)

अब घटनाक्रम के बारे में जानिए : मर्चेंट नेवी में रहे सौरभ की मुस्कान और साहिल ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. सौरभ के खाने में मुस्कान ने दवा मिलाकर उसे बेहोश कर दिया था. इसके बाद उसका कत्ल कर दिया. शव के कई टुकड़े करने बाद उसे ड्रम में डाल दिया गया था. इसके बाद हत्या का राज छिपाने के लिए उसके ऊपर सीमेंट का घोल भी डाल दिया था. वारदात के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल में घूमने गए थे. 18 मार्च को इस राज से पर्दा उठा था. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें : मेरठ सौरभ हत्याकांड; पति की हत्या के बाद पत्नी ब्वायफ्रेंड साहिल के साथ गई थी कुल्लू, होटल में मनाया था बर्थडे

यह भी पढ़ें : सौरभ हत्याकांड: चाकू से दिल पर पहला वार, फिर दो बार में चीर दिया सीना, डराने वाली है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : VIDEO: कत्ल से कुछ दिन पहले मुस्कान ने पति के साथ किया था डांस, 5 साल की बेटी ने भी की थी मस्ती

यह भी पढ़ें : माता-पिता ने बताया पति के कई टुकड़े करने वाली मुस्कान का सच, बोले- सौरभ अच्छा था, बेटी ने जीने का हक खो दिया

यह भी पढ़ें : लव मैरिज के 9 साल बाद मर्चेंट नेवी में रहे पति की हत्या; मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर कैसे किया रिश्तों का कत्ल?

यह भी पढ़ें : शादी-धोखा और मर्डर; अमेरिका से लौटते ही मर्जेन्ट नेवी पति को उतारा मौत के घाट, शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से किया पैक

मेरठ : सौरभ की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में भरने वाली मुस्कान का शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड हुआ. इस दौरान वह 50 दिन की गर्भवती पाई गई. ये बच्चा उसके पति सौरभ का है या फिर प्रेमी साहिल का?, यह बड़ा सवाल है. सौरभ के परिवार ने इस सच से पर्दा उठाने के लिए DNA टेस्ट कराने की मांग की है.

शुक्रवार को सुबह 11.45 बजे मुस्कान को मेरठ जेल से वैन के जरिए मेडिकल कॉलेज लाया गया. वैन में जेल की तरफ से एक फार्मासिस्ट भी मौजूद था. मुस्कान वैन से उतरी तो बाहर पुलिस, मीडिया समेत अन्य लोगों का जमावड़ा लगा था. पुलिस कस्टडी में मुस्कान गायनी विभाग में गई. यहां महिला डॉक्टर ने उसका अल्ट्रासाउंड किया.

खुद को छिपाती नजर आई मुस्कान : अल्ट्रासाउंड में वह 7 सप्ताह (50 दिन) की गर्भवती निकली. जांच के बाद मुस्कान तेजी से भागते हुए वैन की तरफ बढ़ी. उसने चेहरे और सिर को लाल दुपट्टे से ढक रखा था. पुलिस उसे वैन में बैठाकर निकल गई. दोपहर करीब 1.30 बजे उसे फिर से जेल में दाखिल करा दिया गया. वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया अल्ट्रासाउंड के लिए मुस्कान को लाया गया था. इसके बाद वापस जेल भेज दिया गया.

डॉक्टर के मुताबिक मुस्कान करीब 50 दिन पहले प्रेग्नेंट हुई थी. यह वही समय था, जब सौरभ लंदन से मेरठ आया था. यानी कि 22 फरवरी का दिन. दूसरी तरफ मुस्कान इस दौरान अपने बॉयफ्रेंड साहिल के भी संपर्क में थी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि मुस्कान आखिर किसके बच्चे की मां बनने वाली है.

साहिल और मुस्कान मेरठ जेल में बंद हैं.
साहिल और मुस्कान मेरठ जेल में बंद हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)

सौरभ हो सकता है बच्चे का पिता : सौरभ 22 फरवरी को मेरठ आया था. उसने पहले बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इसके बाद पत्नी मुस्कान का भी बर्थडे मनाया था. 22 फरवरी से 3 मार्च तक मुस्कान और सौरभ एक-दूसरे के साथ थे. इस बीच उनके बीच झगड़े की बात सामने नहीं आई. प्रेग्नेंसी पीरियड के अनुसार बच्चे का पिता सौरभ हो सकता है, क्योंकि सौरभ के मेरठ आने के बाद मुस्कान उस दौरान साहिल से कम ही मिली.

सौरभ के भाई राहुल राजपूत का कहना है कि पुलिस को कानूनी प्रक्रिया से बच्चे का डीएनए टेस्ट कराना चाहिए. ताकि साफ हो सके कि बच्चे का असली पिता कौन है. उन्होंने कहा कि अगर यह बच्चा सौरभ का होगा तो उसकी परवरिश परिवार करेगा. अगर यह बच्चा साहिल का है, तब हमें कोई मतलब नहीं.

मकान मालिक ने बताई थी मुस्कान की हकीकत : वहीं मुस्कान-साहिल 2019 से एक-दूसरे के करीब आने लगे थे. दोनों में अवैध संबंध भी थे. खुद सौरभ के मकान मालिक ओमपाल ने मुस्कान, साहिल को आपत्तिजनक हालत में कमरे में देखा था. उन्होंने ही सौरभ को इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद मुस्कान और सौरभ में झगड़े होने लगे. दूसरी ओर यह बच्चा साहिल का भी हो सकता है.

साजिश रचकर की गई थी सौरभ की हत्या.
साजिश रचकर की गई थी सौरभ की हत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)

पुलिस ने दूसरे एंगल पर भी शुरू की जांच : साहिल और मुस्कान 3 मार्च को सौरभ की हत्या करने के बाद 17 मार्च तक एक-दूसरे के साथ थे. दोनों ने 4 मार्च को मेरठ से शिमला जाने के बाद वहां शादी की थी. इसके बाद हनीमून मनाया. दोनों 15 दिन के टूर में 24 घंटे एक-दूसरे के साथ थे. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं इस बच्चे को लेकर ही सौरभ की हत्या तो नहीं की गई.

दरअसल सौरभ लंदन में था, जबकि मुस्कान मेरठ में अकेली थी. इस दौरान वह रोजाना ही साहिल से मिलती थी. पुलिस एक संभावना यह भी मान रही है कि सौरभ के फरवरी में मेरठ लौटने से पहले ही मुस्कान और साहिल करीब आए हों, और मुस्कान गर्भवती हो गई हो.

दोनों को प्रेग्नेंसी का पता चला हो. इसके बाद मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर तय कर लिया हो कि इस बच्चे को जिंदा रखने के लिए सौरभ का रास्ते से हटना जरूरी है, इसलिए सौरभ की हत्या कर दी गई हो. हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबादी है. पुलिस जांच के बाद ही नतीजे पर पहुंच सकती है.

सौरभ की हत्या के बाद हिमाचल घूमने गए थे साहिल और मुस्कान.
सौरभ की हत्या के बाद हिमाचल घूमने गए थे साहिल और मुस्कान. (Photo Credit; ETV Bharat)

अब घटनाक्रम के बारे में जानिए : मर्चेंट नेवी में रहे सौरभ की मुस्कान और साहिल ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. सौरभ के खाने में मुस्कान ने दवा मिलाकर उसे बेहोश कर दिया था. इसके बाद उसका कत्ल कर दिया. शव के कई टुकड़े करने बाद उसे ड्रम में डाल दिया गया था. इसके बाद हत्या का राज छिपाने के लिए उसके ऊपर सीमेंट का घोल भी डाल दिया था. वारदात के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल में घूमने गए थे. 18 मार्च को इस राज से पर्दा उठा था. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें : मेरठ सौरभ हत्याकांड; पति की हत्या के बाद पत्नी ब्वायफ्रेंड साहिल के साथ गई थी कुल्लू, होटल में मनाया था बर्थडे

यह भी पढ़ें : सौरभ हत्याकांड: चाकू से दिल पर पहला वार, फिर दो बार में चीर दिया सीना, डराने वाली है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : VIDEO: कत्ल से कुछ दिन पहले मुस्कान ने पति के साथ किया था डांस, 5 साल की बेटी ने भी की थी मस्ती

यह भी पढ़ें : माता-पिता ने बताया पति के कई टुकड़े करने वाली मुस्कान का सच, बोले- सौरभ अच्छा था, बेटी ने जीने का हक खो दिया

यह भी पढ़ें : लव मैरिज के 9 साल बाद मर्चेंट नेवी में रहे पति की हत्या; मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर कैसे किया रिश्तों का कत्ल?

यह भी पढ़ें : शादी-धोखा और मर्डर; अमेरिका से लौटते ही मर्जेन्ट नेवी पति को उतारा मौत के घाट, शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से किया पैक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.