बालोद: महिला शिक्षक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला शिक्षिका बरखा वाशनिक की मौत रोड एक्सीडेंट में नहीं बल्कि साजिश के तहत हत्या की गई है. हत्या का आरोपी भी कोई और नहीं बल्कि उसका शौहर है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पति ने सुपारी किलर की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति और वारदात को अंजाम देने वाले कयामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है.
शौहर की बेवफाई का खुला कच्चा चिट्ठा: पुलिस के मुताबिक आरोपी पति विद्युद विभाग में सहायक इंजीनियर है. आरोपी शीशपाल वाशनिक नशे का आदि है और उसका अपनी पत्नी से अक्सर विवाद हुआ करता था. आपसी मतभेद के चलते उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. हत्या की इस साजिश में मदद के लिए शीशपाल ने आरोपी कयामुद्दीन की मदद ली. वारदात में साथ देने के लिए कयामुद्दी ने आरोपी पति से 60 हजार की रकम भी ली.
दोनों अपनी गाड़ी से वहां पहुंचे और महिला जैसे ही सुनसान रास्ते पर पहुंची दोनों ने जीप से उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद महिला गिर गई. जिसके बाद पति ने रॉड से महिला पर कई जानलेवा वार किए. महिला की हत्या के बाद दोनों मौके से फरार हो गए: योगेश पटेल, एसपी बालोद
पुलिस के मुताबिक आरोपी शीशपाल ने घटना वाले दिन अपना मोबाइल फोन भिलाई में अपने ऑफिस के एक कर्मचारी के पास छोड़ दिया था. जिस गाड़ी से वारदात को अंजाम देना था उस वाहन के नम्बर प्लेट को निकालकर हत्याकांड को अंजाम देने बालोद पहुंचा. आरोपी ने सोचा कि गाड़ी पर नंबर प्लेट हटा देने से उसका पता नहीं चलेगा लेकिन पुलिस आखिरकार हत्यारों तक पहुंच ही गई.