ETV Bharat / state

पति ने दी पत्नी के मर्डर की सुपारी, शौहर की बेवफाई का खुला कच्चा चिट्ठा - MURDER OF WOMAN IN BALOD

पति और पत्नी के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा था. आरोपी पति नशे का आदि है.

Murder of woman in Balod is revealed
शौहर की बेवफाई का खुला कच्चा चिट्ठा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 30, 2025 at 8:37 AM IST

3 Min Read

बालोद: महिला शिक्षक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला शिक्षिका बरखा वाशनिक की मौत रोड एक्सीडेंट में नहीं बल्कि साजिश के तहत हत्या की गई है. हत्या का आरोपी भी कोई और नहीं बल्कि उसका शौहर है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पति ने सुपारी किलर की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति और वारदात को अंजाम देने वाले कयामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है.

शौहर की बेवफाई का खुला कच्चा चिट्ठा: पुलिस के मुताबिक आरोपी पति विद्युद विभाग में सहायक इंजीनियर है. आरोपी शीशपाल वाशनिक नशे का आदि है और उसका अपनी पत्नी से अक्सर विवाद हुआ करता था. आपसी मतभेद के चलते उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. हत्या की इस साजिश में मदद के लिए शीशपाल ने आरोपी कयामुद्दीन की मदद ली. वारदात में साथ देने के लिए कयामुद्दी ने आरोपी पति से 60 हजार की रकम भी ली.

शौहर की बेवफाई का खुला कच्चा चिट्ठा (ETV Bharat)
हत्या से पहले रेकी की: दोनों आरोपियों ने हत्या से पहले महिला के स्कूल से घर आने जाने वाले रास्ते की पूरी रेकी की. स्कूल के बच्चों से भी पता कि किया कि महिला किस रास्ते से आना जाना करती है. जब उनको ये पता चला कि महिला स्कूल से निकलने के बाद एक सुनसान रास्ते से गुजरती है तो उन लोगों ने वारदात को वहीं पर अंजाम देने का प्लान बनाया.

दोनों अपनी गाड़ी से वहां पहुंचे और महिला जैसे ही सुनसान रास्ते पर पहुंची दोनों ने जीप से उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद महिला गिर गई. जिसके बाद पति ने रॉड से महिला पर कई जानलेवा वार किए. महिला की हत्या के बाद दोनों मौके से फरार हो गए: योगेश पटेल, एसपी बालोद

पुलिस के मुताबिक आरोपी शीशपाल ने घटना वाले दिन अपना मोबाइल फोन भिलाई में अपने ऑफिस के एक कर्मचारी के पास छोड़ दिया था. जिस गाड़ी से वारदात को अंजाम देना था उस वाहन के नम्बर प्लेट को निकालकर हत्याकांड को अंजाम देने बालोद पहुंचा. आरोपी ने सोचा कि गाड़ी पर नंबर प्लेट हटा देने से उसका पता नहीं चलेगा लेकिन पुलिस आखिरकार हत्यारों तक पहुंच ही गई.

हाथियों की मौज मस्ती देखिए, कूदते फांदते हाथी लौटे बलौदा बाजार के गिरौधपुरी धाम
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में स्वास्थ्य सचिव पेश नहीं कर पाए जवाब, अंबेडकर अस्पताल में अव्यवस्था का मामला
नक्सलियों का बम बारूद खुफिया अड्डे से बरामद, बड़ी साजिश नाकाम

बालोद: महिला शिक्षक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला शिक्षिका बरखा वाशनिक की मौत रोड एक्सीडेंट में नहीं बल्कि साजिश के तहत हत्या की गई है. हत्या का आरोपी भी कोई और नहीं बल्कि उसका शौहर है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पति ने सुपारी किलर की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति और वारदात को अंजाम देने वाले कयामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है.

शौहर की बेवफाई का खुला कच्चा चिट्ठा: पुलिस के मुताबिक आरोपी पति विद्युद विभाग में सहायक इंजीनियर है. आरोपी शीशपाल वाशनिक नशे का आदि है और उसका अपनी पत्नी से अक्सर विवाद हुआ करता था. आपसी मतभेद के चलते उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. हत्या की इस साजिश में मदद के लिए शीशपाल ने आरोपी कयामुद्दीन की मदद ली. वारदात में साथ देने के लिए कयामुद्दी ने आरोपी पति से 60 हजार की रकम भी ली.

शौहर की बेवफाई का खुला कच्चा चिट्ठा (ETV Bharat)
हत्या से पहले रेकी की: दोनों आरोपियों ने हत्या से पहले महिला के स्कूल से घर आने जाने वाले रास्ते की पूरी रेकी की. स्कूल के बच्चों से भी पता कि किया कि महिला किस रास्ते से आना जाना करती है. जब उनको ये पता चला कि महिला स्कूल से निकलने के बाद एक सुनसान रास्ते से गुजरती है तो उन लोगों ने वारदात को वहीं पर अंजाम देने का प्लान बनाया.

दोनों अपनी गाड़ी से वहां पहुंचे और महिला जैसे ही सुनसान रास्ते पर पहुंची दोनों ने जीप से उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद महिला गिर गई. जिसके बाद पति ने रॉड से महिला पर कई जानलेवा वार किए. महिला की हत्या के बाद दोनों मौके से फरार हो गए: योगेश पटेल, एसपी बालोद

पुलिस के मुताबिक आरोपी शीशपाल ने घटना वाले दिन अपना मोबाइल फोन भिलाई में अपने ऑफिस के एक कर्मचारी के पास छोड़ दिया था. जिस गाड़ी से वारदात को अंजाम देना था उस वाहन के नम्बर प्लेट को निकालकर हत्याकांड को अंजाम देने बालोद पहुंचा. आरोपी ने सोचा कि गाड़ी पर नंबर प्लेट हटा देने से उसका पता नहीं चलेगा लेकिन पुलिस आखिरकार हत्यारों तक पहुंच ही गई.

हाथियों की मौज मस्ती देखिए, कूदते फांदते हाथी लौटे बलौदा बाजार के गिरौधपुरी धाम
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में स्वास्थ्य सचिव पेश नहीं कर पाए जवाब, अंबेडकर अस्पताल में अव्यवस्था का मामला
नक्सलियों का बम बारूद खुफिया अड्डे से बरामद, बड़ी साजिश नाकाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.