ETV Bharat / state

दुर्ग में मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, पत्नी समेत 3 गिरफ्तार, हत्या की ये थी वजह - MURDER MYSTERY REVEALED IN DURG

भिलाई के खार थाना इलाके में युवक की अधजली लाश मिली थी. केस को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है.

MURDER MYSTERY REVEALED IN DURG
हत्या की ये थी वजह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 8, 2025 at 8:13 AM IST

2 Min Read

दुर्ग: बीते दिनों खार से युवक की अधजली लाश पुलिस ने बरामद की थी. हत्या की जांच के दौरान पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में पत्नी, बेटी और दामाद शामिल हैं. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि मृतक युवक कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था. जेल से छूटने के बाद वो छेड़खानी की वारदात को अंजाम दे रहा था.

हत्या के आरोपी गिरफ्तार: उमदा से पथर्रा जाने वाली रोड पर राहगीरों से पुलिस को अधजली लाश मिलने की खबर मिली थी. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कई अहम सबूत जमा किए. जांच में पुलिस को पता लगा कि मौके पर चार पहिया वाहन भी खड़ी थी. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ कि युवक की हत्या कहीं और की गई है. हत्या के बाद युवक के शव को यहां पर ठिकाने लगाया गया. मृतक युवक की पहचान के लिए पुलिस ने उसकी फोटो सायबर प्रहरी ग्रुप में डाली.

दुर्ग में मर्डर मिस्ट्री का खुलासा (ETV Bharat)

मृतक युवक अपनी बेटी के घर जाकर छेड़खानी कर रहा था जिससे नाराज होकर परिजनों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया है: सुखनंदन राठौर, ASP, दुर्ग शहर

टैटू से हुई मृतक की पहचान: ग्रुप से जुड़े एक शख्स ने फोटो की पहचान शरीर पर बने टैटू के की. जांच में पता चला कि मृतक युवक अपनी ही बेटी के घर जाकर छेड़खानी की वारदात को अंजाम दे रहा था जिससे परिजन नाराज थे. नाराज परिजनों ने उसे सबक सिखाने के लिए उसपर सब्बल से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को कंटेनर में डालकर उमदा से खार जाने वाली रोड पर लाकर जला दिया.

दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या, सगा चाचा निकला आरोपी
दुर्ग कुम्हारी टोल प्लाजा पर टेंशन, कांग्रेस ने अवैध वसूली का लगाया आरोप, केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र
कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, नाराज भीड़ ने किया पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज, शॉर्ट पीएम में दुष्कर्म की पुष्टि

दुर्ग: बीते दिनों खार से युवक की अधजली लाश पुलिस ने बरामद की थी. हत्या की जांच के दौरान पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में पत्नी, बेटी और दामाद शामिल हैं. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि मृतक युवक कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था. जेल से छूटने के बाद वो छेड़खानी की वारदात को अंजाम दे रहा था.

हत्या के आरोपी गिरफ्तार: उमदा से पथर्रा जाने वाली रोड पर राहगीरों से पुलिस को अधजली लाश मिलने की खबर मिली थी. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कई अहम सबूत जमा किए. जांच में पुलिस को पता लगा कि मौके पर चार पहिया वाहन भी खड़ी थी. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ कि युवक की हत्या कहीं और की गई है. हत्या के बाद युवक के शव को यहां पर ठिकाने लगाया गया. मृतक युवक की पहचान के लिए पुलिस ने उसकी फोटो सायबर प्रहरी ग्रुप में डाली.

दुर्ग में मर्डर मिस्ट्री का खुलासा (ETV Bharat)

मृतक युवक अपनी बेटी के घर जाकर छेड़खानी कर रहा था जिससे नाराज होकर परिजनों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया है: सुखनंदन राठौर, ASP, दुर्ग शहर

टैटू से हुई मृतक की पहचान: ग्रुप से जुड़े एक शख्स ने फोटो की पहचान शरीर पर बने टैटू के की. जांच में पता चला कि मृतक युवक अपनी ही बेटी के घर जाकर छेड़खानी की वारदात को अंजाम दे रहा था जिससे परिजन नाराज थे. नाराज परिजनों ने उसे सबक सिखाने के लिए उसपर सब्बल से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को कंटेनर में डालकर उमदा से खार जाने वाली रोड पर लाकर जला दिया.

दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या, सगा चाचा निकला आरोपी
दुर्ग कुम्हारी टोल प्लाजा पर टेंशन, कांग्रेस ने अवैध वसूली का लगाया आरोप, केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र
कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, नाराज भीड़ ने किया पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज, शॉर्ट पीएम में दुष्कर्म की पुष्टि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.