दुर्ग: बीते दिनों खार से युवक की अधजली लाश पुलिस ने बरामद की थी. हत्या की जांच के दौरान पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में पत्नी, बेटी और दामाद शामिल हैं. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि मृतक युवक कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था. जेल से छूटने के बाद वो छेड़खानी की वारदात को अंजाम दे रहा था.
हत्या के आरोपी गिरफ्तार: उमदा से पथर्रा जाने वाली रोड पर राहगीरों से पुलिस को अधजली लाश मिलने की खबर मिली थी. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कई अहम सबूत जमा किए. जांच में पुलिस को पता लगा कि मौके पर चार पहिया वाहन भी खड़ी थी. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ कि युवक की हत्या कहीं और की गई है. हत्या के बाद युवक के शव को यहां पर ठिकाने लगाया गया. मृतक युवक की पहचान के लिए पुलिस ने उसकी फोटो सायबर प्रहरी ग्रुप में डाली.
मृतक युवक अपनी बेटी के घर जाकर छेड़खानी कर रहा था जिससे नाराज होकर परिजनों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया है: सुखनंदन राठौर, ASP, दुर्ग शहर
टैटू से हुई मृतक की पहचान: ग्रुप से जुड़े एक शख्स ने फोटो की पहचान शरीर पर बने टैटू के की. जांच में पता चला कि मृतक युवक अपनी ही बेटी के घर जाकर छेड़खानी की वारदात को अंजाम दे रहा था जिससे परिजन नाराज थे. नाराज परिजनों ने उसे सबक सिखाने के लिए उसपर सब्बल से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को कंटेनर में डालकर उमदा से खार जाने वाली रोड पर लाकर जला दिया.