सारण (छपरा) : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. एक बार फिर से युवक की हत्या कर दी गई है. ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है. पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं मृतक के परिवार वाले पूरानी रंजिश को कारण बता रहे हैं.
छपरा में युवक की हत्या : यह घटना नगर थाना क्षेत्र के साकिन रौजा वार्ड 44 के सामने दियारा में हुई है. जहां प्रिंस नाम के युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. शव के बरामद होने की सूचना पर टाउन थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. सारण पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

बड़ी संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति : दरअसल, छपरा में अपराधियों द्वारा एक युवक की हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है. सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल को प्रतिनियुक्ति किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
''रौजा वार्ड नंबर 44 में एक युवक का शव मिला है. पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर तहकीकात शुरु की गयी. पुलिस को जानकारी मिली कि युवक बीती रात से गायब था. युवक का नाम प्रिंस कुमार पिता परमेश्वर प्रसाद गुप्ता है. जानकारी मिलने पर एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया है. सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है.''- कुमार आशीष, सारण एसपी
आज दिनांक-10.04.25 को समय सुबह 06:30 बजे नगर थाना को सूचना मिली की नगर थाना अंतर्गत साकिन रौजा वार्ड न० 44 स्थित सरयू नदी के दक्षिण दियरा क्षेत्र में एक लड़का प्रिंस कुमार गुप्ता, पिता परमेश्वर प्रसाद गुप्ता, साकिन-पश्चिमी रौजा वार्ड न० 44, थाना- नगर, जिला- सारण का शव मिला हैं। pic.twitter.com/cDABfX5slq
— SARAN POLICE (@SaranPolice) April 10, 2025
शाम से गायब था प्रिंस : इधर, इस मामले में परिजनों का कहना है कि प्रिंस कुमार का पहले एक युवक के साथ झगड़ा हुआ था. उसी के साथ बीती शाम में देखा गया था. उसके बाद से ही प्रिंस गायब हो गया था. आज कुछ लोग चंवर इलाके में गए तो वहां युवक का शव दिखाई दिया. उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें :-
बिहार में 3 साल के मासूम का चार्जर के तार से गला घोंटा, हत्या की वजह जान चौंक जाएंगे
छपरा में डबल मर्डर से हड़कंप, हाथ पैर बांधकर अपराधियों ने युवकों को मार दी गोली
छपरा में युवक की निर्मम हत्या, नदी किनारे इस हालत में मिला शव