ETV Bharat / state

BMP के रिटायर्ड हवलदार की धारदार हथियार से हत्या, पड़ोसी के कैंपस में मिला शव - ROHTAS MURDER

रोहतास में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. एक रिटायर्ड हवलदार का शव पड़ोसी के कैंपस में मिलने से सनसनी फैलस गई. पढ़ें पूरी खबर

रोहतास में हत्या
रोहतास में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 3, 2025 at 8:42 PM IST

3 Min Read

रोहतास: बिहार के रोहतास में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में जमुआ बाल में एक बीएमपी के रिटायर्ड हवलदार की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई.

रोहतास में हत्या: दरअसल, रिटायर्ड हवलदार अंबिका पांडे अपने पड़ोस के ही अरुण पांडे के कैंपस में गए हुए थे. जहां उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय दल बल के साथ पहुंचे और तफ्तीश शुरू कर दी है.

रोहतास में BMP के रिटायर्ड हवलदार की हत्या
रोहतास में BMP के रिटायर्ड हवलदार की हत्या (ETV Bharat)

पड़ोसी के कैंपस में मिला शव: बताया जाता है कि आए दिन वह अपने पड़ोसी के कैंपस में ही उठते बैठते थे. 80 वर्षीय अंबिका पांडे कल भी अरुण पांडे के हाता में गए हुए थे, लेकिन रात में नहीं लौटे. आज मंगलवार की सुबह भी जब नहीं लौटे तो लोगों ने खोजबीन शुरू की. तब पता चला कि उनकी लाश परिसर में पड़ी हुई है. इसके बाद लाश खून से लथपथ देखा गया.

"दादा बीएमपी में रिटायर्ड हवलदार थे. बगल में ही अरुण पांडे के हाता में अक्सर जाते रहते थे. कल भी गए थे जब सुबह तक नहीं लौटे तो हम लोगों ने खोजबीन शुरू किए. अरूण पांडे के हाते में देखा तो उनकी लाश पड़ी थी. अब हत्या किस लिए की गई यह जांच का विषय है. हत्या के मामले में दोषी को पुलिस गिरफ्तार करें और कड़ी से कड़ी सजा दे." -रामसुख पांडे, मृतक का नाती

रिटायर्ड हवलदार की हत्या से हड़कंप: सूचना पर बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय भी मौके पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दी. बताया जाता है कि जिस अरुण पांडे के हाता में अंबिका पांडे की हत्या हुई है. उसे अरुण पांडे का पुत्र विकेश पांडे पहले भी अपने दादा की गोली मार का हत्या कर चुका है. अब सवाल उठता है कि 80 वर्षीय अंबिका पांडे की हत्या क्यों किया गया? पुलिस इसकी जांच कर रही है.

"अंबिका पांडे रिटायर्ड हवलदार हैं. अक्सर अरुण पांडे के हाता में आना-जाना होता था कल रात भी यह आए थे जिसके बाद घर नहीं लौटे. प्रथम दृष्टया संपत्ति के विवाद में हत्या प्रतीत हो रहा है लेकिन तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. हत्या के कारणों की तलाश की जा रही है." - कुमार संजय, एसडीपीओ, बिक्रमगंज

ये भी पढ़ें

बिहार में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, गर्लफ्रेंड के घर में घुसकर अपराधियों ने गोलियों से भूना

बिहार में मां के बॉयफ्रेंड की बेटे ने की हत्या, खेत में दफन मिला कंकाल, पत्नी ने कपड़ों से पहचाना

डकैती के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या, पति को भी पिस्टल के बट से मारकर किया घायल

रोहतास: बिहार के रोहतास में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में जमुआ बाल में एक बीएमपी के रिटायर्ड हवलदार की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई.

रोहतास में हत्या: दरअसल, रिटायर्ड हवलदार अंबिका पांडे अपने पड़ोस के ही अरुण पांडे के कैंपस में गए हुए थे. जहां उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय दल बल के साथ पहुंचे और तफ्तीश शुरू कर दी है.

रोहतास में BMP के रिटायर्ड हवलदार की हत्या
रोहतास में BMP के रिटायर्ड हवलदार की हत्या (ETV Bharat)

पड़ोसी के कैंपस में मिला शव: बताया जाता है कि आए दिन वह अपने पड़ोसी के कैंपस में ही उठते बैठते थे. 80 वर्षीय अंबिका पांडे कल भी अरुण पांडे के हाता में गए हुए थे, लेकिन रात में नहीं लौटे. आज मंगलवार की सुबह भी जब नहीं लौटे तो लोगों ने खोजबीन शुरू की. तब पता चला कि उनकी लाश परिसर में पड़ी हुई है. इसके बाद लाश खून से लथपथ देखा गया.

"दादा बीएमपी में रिटायर्ड हवलदार थे. बगल में ही अरुण पांडे के हाता में अक्सर जाते रहते थे. कल भी गए थे जब सुबह तक नहीं लौटे तो हम लोगों ने खोजबीन शुरू किए. अरूण पांडे के हाते में देखा तो उनकी लाश पड़ी थी. अब हत्या किस लिए की गई यह जांच का विषय है. हत्या के मामले में दोषी को पुलिस गिरफ्तार करें और कड़ी से कड़ी सजा दे." -रामसुख पांडे, मृतक का नाती

रिटायर्ड हवलदार की हत्या से हड़कंप: सूचना पर बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय भी मौके पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दी. बताया जाता है कि जिस अरुण पांडे के हाता में अंबिका पांडे की हत्या हुई है. उसे अरुण पांडे का पुत्र विकेश पांडे पहले भी अपने दादा की गोली मार का हत्या कर चुका है. अब सवाल उठता है कि 80 वर्षीय अंबिका पांडे की हत्या क्यों किया गया? पुलिस इसकी जांच कर रही है.

"अंबिका पांडे रिटायर्ड हवलदार हैं. अक्सर अरुण पांडे के हाता में आना-जाना होता था कल रात भी यह आए थे जिसके बाद घर नहीं लौटे. प्रथम दृष्टया संपत्ति के विवाद में हत्या प्रतीत हो रहा है लेकिन तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. हत्या के कारणों की तलाश की जा रही है." - कुमार संजय, एसडीपीओ, बिक्रमगंज

ये भी पढ़ें

बिहार में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, गर्लफ्रेंड के घर में घुसकर अपराधियों ने गोलियों से भूना

बिहार में मां के बॉयफ्रेंड की बेटे ने की हत्या, खेत में दफन मिला कंकाल, पत्नी ने कपड़ों से पहचाना

डकैती के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या, पति को भी पिस्टल के बट से मारकर किया घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.