पटना: बिहार की चर्चित निलेश मुखिया हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. हत्याकांड के आरोपी की हत्या पटना मरीन ड्राइव पर कर दी गयी. अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. यह घटना दिनदहाड़े हुई जिसने एक बार फिर शहर में अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस को उजागर किया है.
शाहनवाज का आपराधिक इतिहास: घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. मृतक की पहचान खाजेकलां थाना क्षेत्र के सोनारटोली निवासी निवासी सैयद शाहनवाज (28) के रूप में हुई है. जिसपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. इसमें हत्या, डकैती और गैंगवॉर से जुड़े मामले शामिल थे. निलेश मुखिया की हत्या में शूटर की भूमिका होने का आरोप था.
निलेश मुखिया हत्याकांड का आरोप: पुलिस के मुताबिक शाहनवाज पटना के निलेश मुखिया हत्याकांड में प्रमुख आरोपी था. शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसे निशाना बनाकर अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई.
कोर्ट जाने के दौरान हत्या: पुलिस के अनुसार अपराधियों को पता था कि शाहनवाज आज कोर्ट जाने वाला है. इस कारण पहले से ही रेकी कर ली थी. रास्ते को पहले चिह्नित कर लिया था. जैसे ही शाहनवाज अपने दोस्त कैफ के साथ स्कूटी पर सवार होकर कोर्ट की ओर जा रहा था. सुलतानगंज इलाके के गंगा जेपी पथ पर पहुंचा था इसी दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर दी गयी.
सिर और पीठ में मारी गोली: साथ में मौजूद साथी कैफ ने बताया कि 'हमलावरों ने करीब 6 से 8 गोलियां फायर की है. तीन गोली शाहनवाज को लगी है. पहली गोली उसके पीठ में लगी. फिर वह जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद अपराधियों ने सिर में सटा कर दो गोली मार दी. इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. गोली लगने के बाद कोई मदद के लिए नहीं आ रहा था. किसी तरह अस्पताल ले गए.'
हमलावरों को तलाश रही पुलिस: शाहनवाज को तुरंत पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, पुलिस घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. आस-पास के कैमरों से वीडियो एकत्र कर रही है. पुलिस हमलावरों की पहचान और भागने के दिशा के बारे में पता लगा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
"अभी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज तथा गवाहों के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है. मौके से तीन खोखा बरामद किया गया है. सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों की सहायता से मामले की जांच की जा रही है." -मनोज कुमार, थाना प्रभारी, सुल्तानगंज

2 साल पहले हुई थी हत्या: साल 2023 में बीजेपी नेता सह पार्षद पति निलेश मुखिया की हत्या कर दी गयी थी. 31 जुलाई 2023 को पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी में सुबह 10 बजे अपराधियों ने निलेश मुखिया पर फायरिंग की थी. कार सवाल निलेश मुखिया पर कई राउंड फायरिंग की गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे बरामद की थी.
निलेश मुखिया को 7 गोली मारी थी: गोली लगने के बाद निलेश मुखिया को पटना के रूबन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस के मुताबिक निलेश मुखिया को 7 गोली लगी थी. पांच की संख्या में अपराधियों ने फायरिंग की थी.
खूब हुआ था बवाल: पटना में कई दिनों तक इलाज चलने के बाद निलेश मुखिया को दिल्ली रेफर कर दिया गया था. घटना के लगभग एक महीने बाद मौत हो गयी थी. निलेश मुखिया की हत्या के बाद समर्थकों ने पटना में जमकर बवाल किया था. कैंडल मार्च ले लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान सरकार पर भी विपक्षों ने जमकर हमला बोला था.
7 करोड़ की जमीन के लिए हत्या: हालांकि इस मामले में पुलिस ने कई आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि जमीन विवाद में निलेश मुखिया की हत्या की गयी थी. करीब 7 करोड़ की कीमत वाली जमीन के लिए घटना को अंजाम दिया गया था.
25 लाख की सुपारी: हत्या मामले में झारखंड से मुख्य साजिशकर्ता नामजद आरोपी गोरख राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई में खुलासा हुआ था कि निलेश मुखिया की हत्या के लिए शूटरों को 25 लाख रुपये दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
- निलेश मुखिया की हत्या के लिए मिली थी 25 लाख की सुपारी, मुख्य साजिशकर्ता झारखंड से दबोचा गया
- 7 करोड़ की जमीन के लिए हुआ मर्डर, 25 लाख की दी गयी थी सुपारी
- निलेश मुखिया हत्याकांड में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती
- निलेश मुखिया के समर्थकों ने निकाला कैंडल मार्च, हत्या आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
- BJP leader Nilesh Mukhiya के समर्थकों ने जमकर किया तांडव, मारी गयी थी 7 गोली, बोले- 'निकम्मी है सरकार'
- BJP leader Nilesh Mukhiya की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत, पटना में अपराधियों ने मारी थी गोली
- निलेश मुखिया गोलीकांड में दो शूटर गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद
- देखिए किस तरह BJP नेता निलेश मुखिया को गोलियों से भूना गया