ETV Bharat / state

पत्नी ने पति को कॉल कर मौसी के घर बुलाया, शराब पिलाया.. मटन खिलाया, फिर दी खौफनाक मौत - MURDER IN PATNA

पटना में एक पत्नी ने पति को कॉल कर मौसी के घर आने को कहा, जहां युवक की हत्या कर दी गई.

murder in patna
पटना में युवक की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 9, 2025 at 10:05 AM IST

4 Min Read

पटना: अंतरजातीय विवाह एक युवक के लिए काल बन गया. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भदौरा गांव में अपनी पत्नी की मौसी के घर आए एक युवक की गला दबाकर हत्या कर देने मामले सामने आया है. युवक की पहचान पालीगंज के मसौढ़ा के रहने वाले जयप्रकाश कुमार के रूप में हुई है.

ससुराल बुलाकर पति की हत्या: मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नियामतपुर की रहने वाली मुस्कान के साथ जयप्रकाश ने 2 साल पहले लव मैरिज की थी. यह शादी दो परिवारों के लिए गले के फांस बन गई थी. ऐसे में लड़की के घरवालों ने साजिश के तहत पत्नी से कॉल कराकर लड़के को रामनवमी के दिन ससुराल बुलाया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी.

murder in patna
परिजनों में कोहराम (ETV Bharat)

पत्नी, सास-ससुर और मौसी गिरफ्तार: मसौढ़ी पुलिस ने मंगलवार को उसकी पत्नी मुस्कान कुमारी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सरयूग पासवान पिता स्व रामचंद्र पासवान, नंदिनी देवी पति बबलू कुमार(मौसी) मुस्कान कुमारी पिता स्वर्गीय जयप्रकाश कुमार (पत्नी), अनीता देवी पति धर्मेंद्र पासवान नियामतपुर (सास) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

2 साल पहले अंतरजातीय विवाह: बताया जाता है कि 2 साल पहले नियामतपुर की रहने वाली मुस्कान कुमारी पिता धर्मेंद्र पासवान पालीगंज के मसौढ़ा के रहने वाले जयप्रकाश कुमार पिता अमन राम से अंतरजातीय विवाह किया था. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक शादी के बाद लगातार इन दोनों परिवारों में खटास चल रही थी.

पत्नी की मौसी के घर गया था युवक: ऐसे में शादी के 2 साल बाद भी यह खटास मिटी नहीं और फिर युवक को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की गई. इसी बीच रामनवमी के मौके पर भदौरा गांव में मुस्कान कुमारी को उसकी मौसी के घर पूजा का आयोजन कर बुलाया गया, जहां जयप्रकाश बाइक से पहुंचा.

murder in patna
2 साल पहले अंतरजातीय विवाह (ETV Bharat)

रात भर मटन और शराब पार्टी: मौसी के घर में रात भर मीट और शराब की पार्टी हुई और उसी दौरान युवक की गला दबाकर हत्या कर कर दी गई. हत्या के बाद हांसाडीह गांव के दक्षिण चिमनी भट्ठा के पास शव को फेंक दिया गया.मृतक जयप्रकाश के पिता अमन राम ने भदौरा के रहने वाले सभी ससुराल पक्षों पर हत्या का केस दर्ज किया है.

"मेरे बेटे को उसकी पत्नी ने फोन किया था कि मैं मसौढ़ी के भदौरा गांव में मौसी के घर रक हूं. मुझे यहां से ले चलिए. उसके बाद हमारा बेटा बाइक से मसौढ़ी गया था, वापस नहीं आया. पता चला कि उसकी लाश फेंकी हुई है. शुरू से ही लड़की के परिवार वाले उसकी हत्या के साजिश कर रहे थे."- अंजू देवी, मृतक जयप्रकाश की मां
हत्या से सकते में परिजन: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार किया है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा है. लड़के के परिजन लड़की को ही मुख्य दोषी करार दे रहे हैं.

"मेरे भतीजे का अंतरजातीय विवाह काल बन गया. लगातार उसके परिवार वाले हत्या के साजिश कर रहे थे. शादी के 2 साल बाद भी ऐसा होगा हम लोगों ने सोचा नहीं था. इसमें सबसे ज्यादा जिम्मेदार उसकी पत्नी है, जो बदल गई है. दोनों ने प्रेम विवाह किया था, फिर वह लड़की क्यों बदल गई."- अखिलेश कुमार, मृतक के चाचा

"मृतक जयप्रकाश के पिता अमन राम ने मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. आठ लोगों पर केस दर्ज किया गया है. चार लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. अन्य की छापेमारी की जा रही है. पूरी जांच पड़ताल चल रही है."- नव वैभव. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें

रामनवमी के प्रसाद को लेकर विवाद, घर में घुसकर तलवार से काटकर युवक की हत्या

पटना: अंतरजातीय विवाह एक युवक के लिए काल बन गया. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भदौरा गांव में अपनी पत्नी की मौसी के घर आए एक युवक की गला दबाकर हत्या कर देने मामले सामने आया है. युवक की पहचान पालीगंज के मसौढ़ा के रहने वाले जयप्रकाश कुमार के रूप में हुई है.

ससुराल बुलाकर पति की हत्या: मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नियामतपुर की रहने वाली मुस्कान के साथ जयप्रकाश ने 2 साल पहले लव मैरिज की थी. यह शादी दो परिवारों के लिए गले के फांस बन गई थी. ऐसे में लड़की के घरवालों ने साजिश के तहत पत्नी से कॉल कराकर लड़के को रामनवमी के दिन ससुराल बुलाया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी.

murder in patna
परिजनों में कोहराम (ETV Bharat)

पत्नी, सास-ससुर और मौसी गिरफ्तार: मसौढ़ी पुलिस ने मंगलवार को उसकी पत्नी मुस्कान कुमारी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सरयूग पासवान पिता स्व रामचंद्र पासवान, नंदिनी देवी पति बबलू कुमार(मौसी) मुस्कान कुमारी पिता स्वर्गीय जयप्रकाश कुमार (पत्नी), अनीता देवी पति धर्मेंद्र पासवान नियामतपुर (सास) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

2 साल पहले अंतरजातीय विवाह: बताया जाता है कि 2 साल पहले नियामतपुर की रहने वाली मुस्कान कुमारी पिता धर्मेंद्र पासवान पालीगंज के मसौढ़ा के रहने वाले जयप्रकाश कुमार पिता अमन राम से अंतरजातीय विवाह किया था. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक शादी के बाद लगातार इन दोनों परिवारों में खटास चल रही थी.

पत्नी की मौसी के घर गया था युवक: ऐसे में शादी के 2 साल बाद भी यह खटास मिटी नहीं और फिर युवक को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की गई. इसी बीच रामनवमी के मौके पर भदौरा गांव में मुस्कान कुमारी को उसकी मौसी के घर पूजा का आयोजन कर बुलाया गया, जहां जयप्रकाश बाइक से पहुंचा.

murder in patna
2 साल पहले अंतरजातीय विवाह (ETV Bharat)

रात भर मटन और शराब पार्टी: मौसी के घर में रात भर मीट और शराब की पार्टी हुई और उसी दौरान युवक की गला दबाकर हत्या कर कर दी गई. हत्या के बाद हांसाडीह गांव के दक्षिण चिमनी भट्ठा के पास शव को फेंक दिया गया.मृतक जयप्रकाश के पिता अमन राम ने भदौरा के रहने वाले सभी ससुराल पक्षों पर हत्या का केस दर्ज किया है.

"मेरे बेटे को उसकी पत्नी ने फोन किया था कि मैं मसौढ़ी के भदौरा गांव में मौसी के घर रक हूं. मुझे यहां से ले चलिए. उसके बाद हमारा बेटा बाइक से मसौढ़ी गया था, वापस नहीं आया. पता चला कि उसकी लाश फेंकी हुई है. शुरू से ही लड़की के परिवार वाले उसकी हत्या के साजिश कर रहे थे."- अंजू देवी, मृतक जयप्रकाश की मां
हत्या से सकते में परिजन: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार किया है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा है. लड़के के परिजन लड़की को ही मुख्य दोषी करार दे रहे हैं.

"मेरे भतीजे का अंतरजातीय विवाह काल बन गया. लगातार उसके परिवार वाले हत्या के साजिश कर रहे थे. शादी के 2 साल बाद भी ऐसा होगा हम लोगों ने सोचा नहीं था. इसमें सबसे ज्यादा जिम्मेदार उसकी पत्नी है, जो बदल गई है. दोनों ने प्रेम विवाह किया था, फिर वह लड़की क्यों बदल गई."- अखिलेश कुमार, मृतक के चाचा

"मृतक जयप्रकाश के पिता अमन राम ने मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. आठ लोगों पर केस दर्ज किया गया है. चार लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. अन्य की छापेमारी की जा रही है. पूरी जांच पड़ताल चल रही है."- नव वैभव. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें

रामनवमी के प्रसाद को लेकर विवाद, घर में घुसकर तलवार से काटकर युवक की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.