करनाल: हरियाणा के करनाल में शाहाबाद कस्बे के गांव तंगोर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां मामूली विवाद में पूर्व फौजी की हत्या कर दी गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में रखवाया है. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. परिवार वालों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
मामूली विवाद पर हत्या: मृतक के पड़ोसी सतीश ने बताया कि गुरुवार के दिन सुबह करीब 8 बजे अशोक राणा (पूर्व फौजी) की अपने परिवार के पड़ोसियों के साथ नाली में गंदे पानी की निकासी को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद आरोपियों के द्वारा उनको देख लेने की धमकी दी गई. कुछ समय बाद तीन आरोपियों ने अशोक राणा पर हमला कर दिया. हमले में पूर्व फौजी अशोक राणा के सिर पर चोट लग गई. बीच बचाव करने में दो अन्य लोग भी घायल हो गए. वहीं, पूर्व फौजी अशोक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मामूली सी बात पर हत्या कर दी गई.
पुलिस कर रही जांच: वहीं, शाहाबाद थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को लड़ाई झगड़े की सूचना मिली थी. जिसमें पूर्व फौजी अशोक राणा की मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने परिवार वालों के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: करनाल जेल में कैदियों के दो गुटों में मारपीट, शौचालय की जाली तोड़कर बनाए हथियार से हमला, एक घायल