जमुई: बिहार के जमुई में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है. अपराधी ने वृद्ध महिला की हत्या किसी तेज धारदार हथियार से की है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची झाझा थाना की पुलिस और एसडीपीओ राजेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. मामला झाझा थाना क्षेत्र के ढिबा गांव की है.
जमुई में हत्या: मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के ढिबा गांव निवासी स्वर्गीय जुगल यादव की 74 वर्षीय पत्नी सुगनी देवी के रूप में हुई है. दरअसल, गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बुजुर्ग महिला की शव संदिग्ध हालत में परिवार के लोगों ने पड़ा हुआ देखा. घटना लगभग 3 बजे रात की बताई जा रही है.
नातिन की शादी के लिए रखे डेढ़ लाख रुपये: परिजनों की माने तो यह घटना पैसों के लिए हुआ है और देर रात उसकी हत्या कर दी गई है. इसके साथ ही नतनी की शादी के लिए रखा हुआ पैसा और गहना लेकर फरार हो गए. मृतक की पुत्री दमनी देवी ने बताया कि मृतक अपनी नातिन की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये और कुछ गहने घर में रखी थी.

20 अप्रेल को होने वाली थी तिलक: बुजुर्ग महिला की बेटी दमनी देवी ने बताया बेटी का 20 अप्रैल को तिलक होना था. मामा ने लगभग डेढ़ लाख मेरी मां सुगनी देवी को डेढ लाख रुपये दिये थे. मां ने उसे घर में छुपाकर रखा था.

"बुजुर्ग महिला की हत्या हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिवार के लोगों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है."- राजेश कुमार, एसडीपीओ

पुलिस ने FSL टीम को बुलाया: जमुई एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है. घटना के पीछे के स्पष्ट कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही इस मामले के रहस्य से पर्दा उठा दिया जाएगा. प्रशासन ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है ताकि अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें
- बिहार में डबल मर्डर, पति-पत्नी को घर से खींचकर दरवाजे पर उतारा मौत के घाट
- जमुई बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, खलिहान में मिली सिरकटी लाश
- 'जब पत्नी ही नहीं रही तो बच्ची की देखभाल कौन करेगा इसलिए दोनों को..' जमुई में सनकी पति का खौफनाक कदम - Double Murder in jamui
- दस कट्ठा जमीन के लिए छोटे ने की बड़े भाई को मार डाला, आरोपी फरार - Murder In Jamui