ETV Bharat / state

चरखी दादरी में युवक की हत्या, पहले पिलाई शराब, फिर छत से दिया धक्का, 3 पर केस दर्ज - MURDER IN CHARKHI DADRI

कन्हेटी गांव चरखी दादरी में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.

murder in Charkhi Dadri
चरखी दादरी में युवक की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 5, 2025 at 9:54 AM IST

Updated : April 5, 2025 at 10:14 AM IST

2 Min Read

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. गांव कन्हेटी में शव मकान के पीछे पड़ा मिला है. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. मृतक की पहचान गांव कन्हेटी निवासी विक्रम (25) के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

युवक का शव मिलने से हड़कंप: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव कन्हेटी में एक बंद मकान की दीवार के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला. शव पड़ा होने की सूचना गांव के सरपंच को दी गई. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया. शव की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया. टीम के निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल भेजा गया है.

चरखी दादरी में युवक की हत्या (Etv Bharat)

तीन युवकों पर हत्या का केस दर्ज: ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम राजस्थान में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था. पुलिस के अनुसार विक्रम व उसके दोस्तों कृष्ण, संदीप व साहिल ने बीती रात को नरेंद्र का मकान जो बंद रहता है, उसकी छत पर शराब पी थी. पुलिस ने मौके से शराब की खाली बोतलें भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि रात को शराब पीने के दौरान दोस्तों ने ही विक्रम को धक्का देकर छत से गिराकर हत्या कर दी. जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं. परिजनों की शिकायत के बाद बलकरा निवासी कृष्ण, संदीप और कन्हेटी निवासी साहिल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: सामने आया गुरुग्राम में फर्नीचर कारोबारी से लूट का वीडियो, महज 1 मिनट में आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

ये भी पढ़ें: क्या आप भी बना रहे हैं घिबली आर्ट ? तो हो जाएं सावधान, चंडीगढ़ पुलिस की ये एडवाइजरी पढ़ उड़ जाएंगे होश

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. गांव कन्हेटी में शव मकान के पीछे पड़ा मिला है. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. मृतक की पहचान गांव कन्हेटी निवासी विक्रम (25) के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

युवक का शव मिलने से हड़कंप: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव कन्हेटी में एक बंद मकान की दीवार के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला. शव पड़ा होने की सूचना गांव के सरपंच को दी गई. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया. शव की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया. टीम के निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल भेजा गया है.

चरखी दादरी में युवक की हत्या (Etv Bharat)

तीन युवकों पर हत्या का केस दर्ज: ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम राजस्थान में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था. पुलिस के अनुसार विक्रम व उसके दोस्तों कृष्ण, संदीप व साहिल ने बीती रात को नरेंद्र का मकान जो बंद रहता है, उसकी छत पर शराब पी थी. पुलिस ने मौके से शराब की खाली बोतलें भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि रात को शराब पीने के दौरान दोस्तों ने ही विक्रम को धक्का देकर छत से गिराकर हत्या कर दी. जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं. परिजनों की शिकायत के बाद बलकरा निवासी कृष्ण, संदीप और कन्हेटी निवासी साहिल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: सामने आया गुरुग्राम में फर्नीचर कारोबारी से लूट का वीडियो, महज 1 मिनट में आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

ये भी पढ़ें: क्या आप भी बना रहे हैं घिबली आर्ट ? तो हो जाएं सावधान, चंडीगढ़ पुलिस की ये एडवाइजरी पढ़ उड़ जाएंगे होश

Last Updated : April 5, 2025 at 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.