भोजपुर: बिहार के भोजपुर में मोबाइल दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दुकानदार को अपराधियों ने काफी करीब से लगभग पांच गोली मारी गई है.आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए आरा लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव की है. परिजनों ने मुखिया और उनके दोनों बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है.
भोजपुर में मोबाइल दुकानदार की हत्या: घटना को लेकर गांव में आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है. मृतक की पहचान कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवास स्व.बैजनाथ सिंह का 37 वर्षीय पुत्र सुमित सिंह के रूप में की गई है. वह वर्तमान में स्टेशन रोड त्रिभुआनी कोठी पास अपना मोबाइल दुकान चलाता था. उधर घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजन से मिल घटना की जानकारी ली.
"मृतक के परिजन गांव के ही मुखिया और उनके पुत्रों पर आरोप लगा रहे हैं. पहले से इन लोगों का विवाद चल रहा था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है."-रंजीत कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ-2
परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा: घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही मृतक के परिजनों का आक्रोश भड़क उठा. इसके बाद आक्रोशित परिजन अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरा सदर अस्पताल परिसर के इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया. वह कहने लगे कि जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाएंगे. तब तक हम लोग शव को यह से नहीं हटाएंगे. इसे लेकर सदर अस्पताल में लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.
ये भी पढ़ें :-
- गोपालगंज में शिक्षक की हत्या, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 गोली मारी
- मोतिहारी में अपराधी बेखौफ, बाइक से घर जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या
- शेखपुरा में बीपीएससी शिक्षक की हत्या, घात लगाकर अपराधियों ने मारी गोली
- बिहार में घर में घुसकर महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या
- भोजपुर में शिक्षक के सिर में गोली मारकर हत्या