ETV Bharat / state

एक सिगरेट के लिए बनारस में हत्या; 55 साल के व्यक्ति को युवकों ने सीने में मार दी गोली - Murder in Banaras

गोली की आवाज सुनकर अंदर सो रहे परिवार के लोग भागते हुए बाहर आए और खून से लथपथ शारदा को लेकर अस्पताल भागे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 9:41 AM IST

Etv Bharat
दुकानदार शारदा यादव की फाइल फोटो. (Photo Credit; Sharda Yadav Family)

वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात घर के बाहर सो रहे दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के पीछे की वजह देर रात दुकान खोलकर सिगरेट देने से मना करना सामने आया है. मनबढ़ युवकों ने दुकानदार शारदा यादव की गोली मार कर हत्या करने के बाद उन्हें गालियां भी दीं और फिर वहां से भाग निकले. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में रात करीब 12 बजे के आसपास शारदा जब अपने घर के बाहर सो रहे थे तभी कुछ युवक वहां पहुंचे. बाइक से वहां पहुंचे युवकों ने दुकानदार शारदा को एक ब्रांडेड सिगरेट का पैकेट देने के लिए कहा. लेकिन, शारदा ने घर के अंदर चाबी होने की वजह से दुकान ना खोल पाने की बात कही. जिसके बाद युवकों ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया. फिर सीधे शारदा के सीने में गोली मार दी और भाग निकले.

गोली की आवाज सुनकर अंदर सो रहे परिवार के लोग भागते हुए बाहर आए और खून से लथपथ शारदा को लेकर अस्पताल भागे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की.

चौबेपुर थानाध्यक्ष के अलावा वरुणा जोन के डीसीपी चंद्रकांत मीना और अन्य आला अधिकारी देर रात ही मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का हुलिया जानने के बाद आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान भी शुरू किया है, लेकिन अब तक कुछ हाथ नहीं लगा है. हत्या के बाद गांव में काफी नाराजगी भी है.

ये भी पढ़ेंः हमसफर ट्रेन में बिहार की किशोरी से छेड़छाड़; यात्रियों ने आरोपी रेल कर्मी को पीट-पीटकर मार डाला

वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात घर के बाहर सो रहे दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के पीछे की वजह देर रात दुकान खोलकर सिगरेट देने से मना करना सामने आया है. मनबढ़ युवकों ने दुकानदार शारदा यादव की गोली मार कर हत्या करने के बाद उन्हें गालियां भी दीं और फिर वहां से भाग निकले. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में रात करीब 12 बजे के आसपास शारदा जब अपने घर के बाहर सो रहे थे तभी कुछ युवक वहां पहुंचे. बाइक से वहां पहुंचे युवकों ने दुकानदार शारदा को एक ब्रांडेड सिगरेट का पैकेट देने के लिए कहा. लेकिन, शारदा ने घर के अंदर चाबी होने की वजह से दुकान ना खोल पाने की बात कही. जिसके बाद युवकों ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया. फिर सीधे शारदा के सीने में गोली मार दी और भाग निकले.

गोली की आवाज सुनकर अंदर सो रहे परिवार के लोग भागते हुए बाहर आए और खून से लथपथ शारदा को लेकर अस्पताल भागे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की.

चौबेपुर थानाध्यक्ष के अलावा वरुणा जोन के डीसीपी चंद्रकांत मीना और अन्य आला अधिकारी देर रात ही मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का हुलिया जानने के बाद आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान भी शुरू किया है, लेकिन अब तक कुछ हाथ नहीं लगा है. हत्या के बाद गांव में काफी नाराजगी भी है.

ये भी पढ़ेंः हमसफर ट्रेन में बिहार की किशोरी से छेड़छाड़; यात्रियों ने आरोपी रेल कर्मी को पीट-पीटकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.