जशपुर: जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ा कोरंजा में हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस सनसनीखेज मामले में मृतक की पत्नी ही हत्यारिन निकली. पुलिस ने आरोपी महिला सुसैना मिंज (50 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
16 मार्च की है घटना: पुलिस ने बताया कि घटना 16 मार्च 2025 की है. मृतक बीरबल मिंज (52 वर्ष) के बेटे स्वदीप मिंज (25 वर्ष) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि उसके पिता का शव गांव के सेमरन टोप्पो के आंगन में पड़ा हुआ मिला. उनके माथे से खून बह रहा था, जिससे हत्या की आशंका जताई गई.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह खून का ज्यादा बहना बताया गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह स्वाभाविक मौत नहीं बल्कि हत्या थी.
पत्नी ही निकली हत्यारिन: जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक बीरबल मिंज शराब का आदी था और नशे के लिए घर के धान को चुराकर बेच देता था. घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर उसका पत्नी सुसैना मिंज से विवाद हुआ था.
आरोपी महिला ने किया गुमराह: शुरुआत में सुसैना मिंज पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसका पति अक्सर शराब पीकर घर से गायब रहता था और जबरन घर का सामान बेच देता था. घटना की रात जब उसने बीरबल को गांव के एक व्यक्ति के घर में नशे में धुत्त पड़ा देखा, तो गुस्से में आकर उसने वहीं रखे लकड़ी के डंडे से उसके सिर और हाथ पर हमला कर दिया और फिर घर लौट आई.
पुलिस ने आरोपी सुसैना मिंज (50 वर्ष) को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया है. पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद उसे बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
इस मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि महिला ने अपने पति की हत्या लकड़ी के डंडे से मार कर की थी. पुलिस ने तत्परता से जांच कर इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है.