नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी जिले के थाना वेलकम क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले का दिल्ली पुलिस ने खुलासा करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू, उस्तरा और खून से सनी शर्ट बरामद की गई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी हरेश्वर वी स्वामी ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान साकिब और शहजाद के तौर पर हूई है.
डीसीपी ने बताया कि 12 मई को कबीर नगर इलाके में साकिब नामक युवक ने अपने पिता शहजाद के साथ मिलकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में नासिर गंभीर रूप से घायल हुआ है. जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना वेलकम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. फॉरेंसिक टीम और जिला अपराध टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. जांच के दौरान मौके से खून से सना चाकू बरामद हुआ. हत्या के प्रयास तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. ACP भजनपुरा विवेक त्यागी के निर्देशन और थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश खत्री के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई योगेश कुमार, पीएसआई उक्लेश यादव और कांस्टेबल विनोद शामिल थे.
पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच और स्थानीय मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद शहजाद (उम्र 55) और उसके बेटे मोहम्मद साकिब (उम्र 19.5) के रूप में हुई है.
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि मोहम्मद साकिब नाई का काम करता है और घटना से पहले उसकी पीड़ित नासिर से कहासुनी हुई थी. इसी रंजिश में उसने अपने पिता को बुलाया और दोनों ने मिलकर नासिर पर चाकू और उस्तरे से हमला कर दिया. साकिब की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल उस्तरा भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस हमले के पीछे कोई और कारण या साजिश भी शामिल थी या नहीं.
यह भी पढ़ें: