झुंझुनूं: जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके का महपालवास गांव मंगलवार को एक बार फिर गोलियों के धमाकों से गूंज उठा. महपालवास में अमित हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग में गिरफ्तार दो बदमाश भी घायल हो गए.
आपको बता दें कि महपालवास गांव निवासी अमित जाट के हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मंगलवार को पुलिस आरोपियों को साथ लेकर घटनास्थल की तस्दीक करने के लिए गई थी. इसी दौरान पुलिस सीन रीक्रिएट कर रही थी. वारदात के मुख्य आरोपी रिंकू सिंह और विकास पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश नहीं रुके.
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए फायर कर दिया. गोली मुख्य आरोपी रिंकू सिंह के पैर को छूकर निकल गई जिस पर वह घायल हो गया. वहीं दूसरा बदमाश विकास भागते हुए गिरकर घायल हो गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर उन्हें इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी पर भर्ती करवाया. सीएचसी से दोनों घायलों की गंभीर हालत होने पर उन्हें झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल के लिए रैफर कर दिया.
आपको बता दें कि गत 6 अगस्त की रात को महपालवास गांव निवासी अमित की बोलेरो गाड़ी में आए लोगों द्वारा घर में घुसकर तलवार से हमला कर गोलियां से भून हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने मृतक के साले रिंकू सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. एसपी राजर्षि राज ने वारदात के खुलासे के लिए एक एएसपी, एक सीओ और जिले के 6 थानों के SHO के निर्देशन में 10 टीम गठित कर उनकी तलाश में भेज दी. पुलिस ने वारदात के 72 घंटो में मुख्य आरोपी रिंकू सिंह के साथ दक्षित, विकास, सुमित और मोहित को गिरफ्तार कर लिया था.
पढ़ें: मामी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार - Murder Accused Arrested
एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी रिंकू से प्रारम्भिक पूछताछ में ये निकलकर आया है कि रिंकू और मृतक अमित की पूर्व में जान-पहचान थी. जिसमें उसकी अनबन हो गई. अनबन के बाद अमित ने उसे उसकी बहन के साथ शादी करने का चैलेंज देकर शादी कर ली थी. जनवरी में अमित ने उसकी बहन के साथ शादी के बाद भी मृतक अमित उसका उपहास करता था. जिसका बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया. वारदात के खुलासे के लिए पुलिस ने 200 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ की और 250 से अधिक सीसी टीवी कैमरे खंगाले.