ETV Bharat / state

ऑपरेशन अंकुश : हत्या का आरोपी 12 साल बाद अरेस्ट, दुष्कर्मी भी सलाखों के पीछे - OPERATION ANKUSH

जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Operation Ankush
हत्या का आरोपी 12 साल बाद अरेस्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 29, 2025 at 5:46 PM IST

3 Min Read

जशपुर : जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत दो अलग-अलग मामलों फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी साल 2013 में हुए हत्या और दुष्कर्म की घटना के बाद से फरार था, जिसे पुलिस ने मुंबई से दबोचा है. वहीं दूसरा आरोपी 2022 में दर्ज दुष्कर्म के मामले में तीन साल से फरार था, जिसे कुनकुरी से गिरफ्तार किया गया. दोनों ही घटनाएं कुनकुरी थाना क्षेत्र की हैं.




मां की हत्या बेटी के साथ दुष्कर्म : एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2013 में थाना कुनकुरी क्षेत्र में एक महिला की गला रेतकर हत्या और उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस मामले में कुल नौ आरोपी चिन्हित किए गए थे. जिनमें से सात को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. लेकिन घटना के समय विधि से संघर्षरत बालक फरार था, जो 12 वर्षों तक पुलिस को चकमा देता रहा.


हत्या का आरोपी 12 साल बाद अरेस्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

पुलिस टीम ने तकनीकी सर्वेिलांस और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को मुंबई के बोरीवली थाना अंतर्गत जे. कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी से धरदबोचा.आरोपी वहां मजदूर के रूप में काम कर रहा था. इस घटना में काला जादू के शक में पतंगी बाई की हत्या की गई थी. गांव के ही आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. घटना में शामिल बाकी सभी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है- शशि मोहन सिंह,एसएसपी



घर आया आरोपी गिरफ्तार : वहीं दूसरे मामले में 2022 में थाना कुनकुरी में दर्ज एक अन्य दुष्कर्म के मामले में आरोपी मोहम्मद फैज अकरम भी तीन वर्षों से फरार चल रहा था. आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया था. 29 मई को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चोरी-छिपे अपने घर आज़ाद मोहल्ला, कुनकुरी आया हुआ है.पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया. खुद को घिरता देख आरोपी छत से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. पूछताछ में फैज ने बताया कि वह रांची में नाम बदलकर फल दुकान में काम कर रहा था.




ऑपरेशन अंकुश के तहत गिरफ्तारी : एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयासरत है. इस अभियान के तहत वर्ष 2013 के जघन्य हत्या एवं बलात्कार मामले में 12 वर्षों से फरार एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.वहीं वर्ष 2022 के दुष्कर्म प्रकरण में तीन साल से फरार आरोपी को कुनकुरी से पकड़ा गया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा.


गंदे पानी से प्यास बुझा रहे ग्रामीण , सरकारी योजनाएं फेल, सरकारें बदली लेकिन नहीं बदली समस्या
बीएसपी को मिला 28 करोड़ का नोटिस, जमा नहीं करने पर लगेगी पेनॉल्टी

भिलाई में घूम रहा है लकड़बग्घा,राहगीरों ने वीडियो किया वायरल,वन विभाग चला रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

जशपुर : जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत दो अलग-अलग मामलों फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी साल 2013 में हुए हत्या और दुष्कर्म की घटना के बाद से फरार था, जिसे पुलिस ने मुंबई से दबोचा है. वहीं दूसरा आरोपी 2022 में दर्ज दुष्कर्म के मामले में तीन साल से फरार था, जिसे कुनकुरी से गिरफ्तार किया गया. दोनों ही घटनाएं कुनकुरी थाना क्षेत्र की हैं.




मां की हत्या बेटी के साथ दुष्कर्म : एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2013 में थाना कुनकुरी क्षेत्र में एक महिला की गला रेतकर हत्या और उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस मामले में कुल नौ आरोपी चिन्हित किए गए थे. जिनमें से सात को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. लेकिन घटना के समय विधि से संघर्षरत बालक फरार था, जो 12 वर्षों तक पुलिस को चकमा देता रहा.


हत्या का आरोपी 12 साल बाद अरेस्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

पुलिस टीम ने तकनीकी सर्वेिलांस और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को मुंबई के बोरीवली थाना अंतर्गत जे. कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी से धरदबोचा.आरोपी वहां मजदूर के रूप में काम कर रहा था. इस घटना में काला जादू के शक में पतंगी बाई की हत्या की गई थी. गांव के ही आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. घटना में शामिल बाकी सभी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है- शशि मोहन सिंह,एसएसपी



घर आया आरोपी गिरफ्तार : वहीं दूसरे मामले में 2022 में थाना कुनकुरी में दर्ज एक अन्य दुष्कर्म के मामले में आरोपी मोहम्मद फैज अकरम भी तीन वर्षों से फरार चल रहा था. आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया था. 29 मई को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चोरी-छिपे अपने घर आज़ाद मोहल्ला, कुनकुरी आया हुआ है.पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया. खुद को घिरता देख आरोपी छत से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. पूछताछ में फैज ने बताया कि वह रांची में नाम बदलकर फल दुकान में काम कर रहा था.




ऑपरेशन अंकुश के तहत गिरफ्तारी : एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयासरत है. इस अभियान के तहत वर्ष 2013 के जघन्य हत्या एवं बलात्कार मामले में 12 वर्षों से फरार एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.वहीं वर्ष 2022 के दुष्कर्म प्रकरण में तीन साल से फरार आरोपी को कुनकुरी से पकड़ा गया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा.


गंदे पानी से प्यास बुझा रहे ग्रामीण , सरकारी योजनाएं फेल, सरकारें बदली लेकिन नहीं बदली समस्या
बीएसपी को मिला 28 करोड़ का नोटिस, जमा नहीं करने पर लगेगी पेनॉल्टी

भिलाई में घूम रहा है लकड़बग्घा,राहगीरों ने वीडियो किया वायरल,वन विभाग चला रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.