ETV Bharat / state

ASI संतोष कुमार सिंह हत्याकांड में थानाध्यक्ष सस्पेंड, मुंगेर DIG का बड़ा एक्शन - MUNGER POLICE

मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार सिंह हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है. मुफस्सिल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

Munger Police
एएसआई संतोष कुमार सिंह हत्याकांड में एक्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : March 17, 2025 at 10:47 AM IST

3 Min Read

मुंगेर: होली के दिन अपनी ड्यूटी निभाने के दौरान अपराधियों के हमले में जान गंवाने वाले एएसआई संतोष सिंह की हत्या में एक्शन जारी है. एक तरफ जहां आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है, वहीं अब पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार ने एसपी सैयद इमरान मसूद की अनुशंसा पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

मुफस्सिल थाना प्रभारी निलंबित: डीआईजी राकेश कुमार ने बताया कि नंदलालपुर गांव से उस उपद्रवी परिवार द्वारा उपद्रव करने की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी. बीते 14 मार्च की दोपहर में भी पुलिस गई थी और बैरंग लौट गई. उपद्रव की सूचना पर थानाध्यक्ष कर्तव्य के प्रति लापरवाह बने रहे. जिसका नतीजा रहा कि अपराधियों को मनोबल बढ़ा और एएसआई को जान गंवानी पड़ी.

इन जवानों के खिलाफ भी कार्रवाई: मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार को जहां तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, वहीं मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में डायल 112 के चालक सिपाही दीपक कुमार, सिपाही सिंह परमानन्द और एक सैप के जवान पर कार्रवाई के लिए मुख्यालय को लिखा है.

शराबी परिवार ने एएसआई को मार डाला: आपको याद दिलाएं कि 14 मार्च 2025 को एएसआई संतोष कुमार सिंह सूचना मिलने के बाद नंदलालपुर गांव में एक विवाद को सुलझाने गए थे. जहां शराबी परिवार ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. उनके सिर में गंभीर चोट लग गई. बाद में इलाज के दौरान पटना के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई. इस हमले में शामिल आरोपियों ने कथित तौर पर धारदार हथियारों का उपयोग किया था.

हत्याकांड में कई आरोपी गिरफ्तार: एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एएसआई संतोष की हत्या मामले में चार नामजद आरोपी रणवीर यादव, विकास यादव, गुड्डू यादव और रणवीर यादव की पत्नी मौसम कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी की तलाश जारी है. वहीं, पुलिस वाहन पटलने के बाद पुलिस राइफल छीनकर भागने के दौरान गुड्डू यादव को पुलिस ने गोली मार दी. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं:

ASI संतोष कुमार के पैतृक गांव में मातम, लोगों ने नीतीश से पूछा ये सवाल

ASI के हत्यारे का एनकाउंटर, पुलिस जीप पलटने के बाद पुलिसकर्मियों की राइफल छीनकर चलाने लगा था गोली

मुंगेर एनकाउंटर के बाद अब अररिया की बारी.. DIG करेंगे ASI हत्या मामले में बड़ी और सख्त कार्रवाई

मुंगेर: होली के दिन अपनी ड्यूटी निभाने के दौरान अपराधियों के हमले में जान गंवाने वाले एएसआई संतोष सिंह की हत्या में एक्शन जारी है. एक तरफ जहां आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है, वहीं अब पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार ने एसपी सैयद इमरान मसूद की अनुशंसा पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

मुफस्सिल थाना प्रभारी निलंबित: डीआईजी राकेश कुमार ने बताया कि नंदलालपुर गांव से उस उपद्रवी परिवार द्वारा उपद्रव करने की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी. बीते 14 मार्च की दोपहर में भी पुलिस गई थी और बैरंग लौट गई. उपद्रव की सूचना पर थानाध्यक्ष कर्तव्य के प्रति लापरवाह बने रहे. जिसका नतीजा रहा कि अपराधियों को मनोबल बढ़ा और एएसआई को जान गंवानी पड़ी.

इन जवानों के खिलाफ भी कार्रवाई: मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार को जहां तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, वहीं मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में डायल 112 के चालक सिपाही दीपक कुमार, सिपाही सिंह परमानन्द और एक सैप के जवान पर कार्रवाई के लिए मुख्यालय को लिखा है.

शराबी परिवार ने एएसआई को मार डाला: आपको याद दिलाएं कि 14 मार्च 2025 को एएसआई संतोष कुमार सिंह सूचना मिलने के बाद नंदलालपुर गांव में एक विवाद को सुलझाने गए थे. जहां शराबी परिवार ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. उनके सिर में गंभीर चोट लग गई. बाद में इलाज के दौरान पटना के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई. इस हमले में शामिल आरोपियों ने कथित तौर पर धारदार हथियारों का उपयोग किया था.

हत्याकांड में कई आरोपी गिरफ्तार: एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एएसआई संतोष की हत्या मामले में चार नामजद आरोपी रणवीर यादव, विकास यादव, गुड्डू यादव और रणवीर यादव की पत्नी मौसम कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी की तलाश जारी है. वहीं, पुलिस वाहन पटलने के बाद पुलिस राइफल छीनकर भागने के दौरान गुड्डू यादव को पुलिस ने गोली मार दी. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं:

ASI संतोष कुमार के पैतृक गांव में मातम, लोगों ने नीतीश से पूछा ये सवाल

ASI के हत्यारे का एनकाउंटर, पुलिस जीप पलटने के बाद पुलिसकर्मियों की राइफल छीनकर चलाने लगा था गोली

मुंगेर एनकाउंटर के बाद अब अररिया की बारी.. DIG करेंगे ASI हत्या मामले में बड़ी और सख्त कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.