बस्ती: जनपद में आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जेपीसी कमेटी के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आतंकी तहव्वुर राणा का भी हश्र कसाब जैसा होगा. उन्होंने कहा कि 16 वर्षों के बाद भारत के उन लोगों को न्याय मिलेगा जो आतंकी हमले में शहीद हुए. जगदंबिका पाल ने कहा कि तहव्वुर राणा, भारत में आने के बाद तमाम राज खोलेगा. जो भी मुंबई हमले के सूत्रधार रहे हैं, अब उनका पर्दाफाश होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल कूटनीतिक सफलता है कि इतने बड़े आतंकवादी तहव्वुर राणा अमेरिका से निकालकर भारत लाया गया है. 16 साल बाद देश की जनता को भरोसा हो गया है, कि अब मुंबई हमले के मृतकों को न्याय मिलेगा. उसका भी हश्र वही होगा, जो कसाब का हुआ था. तहव्वुर राणा को भी फांसी दी जाएगी. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए जगदंबिका पाल ने कहा कि 2009 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार थी. मगर, आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए तत्कालीन सरकार ने कुछ नहीं किया. मोदी सरकार की इच्छाशक्ति का ही नतीजा है, कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और हत्यारे को फांसी तक पहुंचाया जाएगा.
वक्फ बिल पर विपक्ष कर रहा राजनीति: वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष के नेताओं पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सदन में बिल की प्रतियों को फाड़ना असंवैधानिक है. इसका विरोध करने वाली पार्टियां मुस्लिम समुदाय को सिर्फ वोट बैंक समझती हैं. वही लोग प्रायोजित तरीके से इस बिल का विरोध कर रहे हैं. पाल ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून विधि सम्मत है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और अब कोर्ट ही इसका फैसला करेगी. कांग्रेस पार्टी पर मुसलमानों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए जगदंबिका पाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता मुसलमानों को गालियां दे रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते. भारत के संविधान में बहुमत के आधार पर चुनी गई सरकार को अधिकार है कि वह किसी भी कानून का निर्माण कर सकती है. मगर, इसका विरोध किया जा रहा है, जो यह साबित करता है कि विपक्ष के नेताओं को अपने ही संविधान पर भरोसा नहीं है.
गरीब मुसलमानों को वोट बैंक समझती हैं पार्टियां: जगदंबिका पाल ने कहा कि मुसलमान को पूरी तरीके से भरोसे में लेकर पूरे देश के मुसलमानों से बात करने के बाद ही पारदर्शी वक्फ संशोधन बिल को पारित कराया गया है. विपक्ष को डर है, कि इस कानून के पारित होने के बाद पसमांदा और गरीब मुसलमान को सीधा लाभ मिलेगा. इसी से डरकर बिल का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस ने इतने सालों तक देश पर राज किया. मगर, गरीब मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया. उनके अधिकारों के लिए कोई काम नहीं किया. वक्फ बोर्ड का लाभ सिर्फ संपन्न और बड़े मुसलमान उठा रहे हैं. गरीब मुसलमान को वक्फ बोर्ड की जमीनों का लाभ नहीं मिल रहा है. इस संशोधन कानून के बाद गरीब मुसलमान भी इसका लाभ उठाएगा.
अपमान की राजनीति करते हैं सपाई: वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा वीर योद्धा राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी के सवाल पर सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि क्या सपा के नेता इतिहासकारों का अपमान कर वोट की राजनीति करेंगे? यह तो बेहद निराशाजनक है. किसी भी योद्धा का सार्वजनिक मंच पर अपमान करना समाजवादियों की आदत रही है.
बस्ती की प्रतिभाओं को मिला सम्मान: जगदंबिका पाल ने बस्ती में अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले प्रतिभाओं को न सिर्फ सम्मानित किया बल्कि उन्हें प्रेरित भी किया. कहा कि आने वाले समय में इनसे प्रेरणा लेकर लोग आगे आएंगे. अपने देश, प्रदेश और जिले का नाम रोशन करेंगे. दरअसल, अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ एंड लीड यू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बेस्ट ऑफ बस्ती अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन हुआ. यह आयोजन बस्ती जनपद के उन विभूतियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करते हुए समाज और जिले का नाम रोशन किया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जगदंबिका पाल, विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह, पूर्व विधायक संजय जायसवाल, पूर्व आईएएस ओम नारायण सिंह, उपस्थित रहे.