गौरव जोशी, नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल की खूबसूरती और आबोहवा दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाती है. यही वजह है कि यहां पर्यटकों का हुजूम देखने को मिलता है, लेकिन इन सबके इतर यहां बड़ी समस्या पार्किंग को लेकर हो जाती है. साथ ही काफी जाम भी लगता है. जिसके चलते पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब पार्किंग की समस्या दूर होने के साथ जाम से भी जल्द निजात मिलेगी. इसके लिए मल्लीताल अशोक सिनेमा हॉल क्षेत्र में बहुमंजिला कार पार्किंग निर्माण की योजना को मंजूरी मिल गई है.
दरअसल, केंद्र सरकार ने 'स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेट' यानी पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना के कैपिटल इन्वेस्टमेंट परियोजना के तहत पार्किंग परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपए के प्रस्ताव में से 2.86 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया है. ऐसे में बहुमंजिला पार्किंग के बनने से नैनीताल में ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है.
नैनीताल में बढ़ती पार्किंग समस्या: नैनीताल देशभर के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां साल भर पर्यटकों का आवागमन बना रहता है. खासकर गर्मियों और छुट्टियों के मौसम में तो यहां हुजूम देखने को मिलता है, लेकिन सीमित सड़कें और पार्किंग की कमी के कारण मॉल रोड, मल्लीताल, तल्लीताल समेत अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भारी जाम लग जाता है. पर्यटकों, स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है. जिसे देखते हुए अब बहुमंजिला कार पार्किंग बनाया जा रहा है.

बहुमंजिला पार्किंग के फायदे-
- प्रस्तावित पार्किंग भवन में एक साथ करीब 200 वाहनों के खड़े होने की क्षमता होगी.
- यह आधुनिक तकनीकों से लैस होगी. इसमें सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमेटिक टिकटिंग सिस्टम और चौबीसों घंटे सुरक्षा व्यवस्था भी होगी.
- इस पार्किंग सुविधा के शुरू होने के बाद नैनीताल में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी.
- बाहर से आने वाले पर्यटकों को अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह ढूंढने में होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी.
- पार्किंग से स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों और होटलों को भी लाभ होगा. क्योंकि, जाम के कारण आने वाले ग्राहकों की संख्या प्रभावित होती है.
- नैनीताल की सुंदरता में सुधार दिखेगा. अनियंत्रित वाहनों की पार्किंग से सड़कों पर अव्यवस्था रहती है, जिसे इस परियोजना से कम किया जा सकेगा.
प्रशासन की ये है योजना: परियोजना के तहत जल्द ही पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. ग्रामीण निर्माण विभाग पार्किंग प्रोजेक्ट पर नजर रखे हुए हैं. ताकि, इसे समय पर पूरा किया जा सके. ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके जोशी ने बताया कि इस पार्किंग सुविधा को अगले एक से डेढ़ साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

स्थानीय लोगों और व्यवसायियों को मिलेगा फायदा: स्थानीय निवासियों और व्यापारी त्रिभुवन फर्त्याल, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट समेत अन्य लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि नैनीताल की प्रमुख समस्या ट्रैफिक जाम है. जिससे न केवल स्थानीय लोगों को परेशानी होती है. बल्कि, पर्यटकों को भी असुविधा होती है.

यदि यह बहुमंजिला पार्किंग जल्द बनकर तैयार हो जाती है तो नैनीताल की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा. नैनीताल में बहुमंजिला कार पार्किंग का निर्माण एक महत्वपूर्ण और आवश्यक कदम है. इससे पर्यटकों, स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी. करीब 5 करोड़ रुपए के लागत से बनने वाली पार्किंग सुविधा नैनीताल को और ज्यादा सुव्यवस्थित एवं पर्यटन के लिए अनुकूल बनाएगी.
ये भी पढ़ें-