ETV Bharat / state

दिल्ली में मुकेश अग्निहोत्री ने की प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात, नितिन गडकरी से इन मांगों पर की चर्चा - MUKESH AGNIHOTRI ON DELHI VISIT

दिल्ली में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. वहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले

मुकेश अग्निहोत्री ने की प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात
मुकेश अग्निहोत्री ने की प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात (@Mukesh Agnihotri Post)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 11, 2025 at 1:58 PM IST

2 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष और नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर हलचल तेज है. कांग्रेस का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इस पर सबकी नजर टिकी है. ऐसे में सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्री सहित पार्टी नेताओं की दिल्ली दौर शुरू हो गई है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री दिल्ली दौरे पर हैं. जहां उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. ऐसे में चर्चा है कि हिमाचल कांग्रेस कार्यकारिणी और प्रदेश अध्यक्ष के मुद्दों पर चर्चा हुई होगी.

वहीं, दिल्ली दौरे पर गए मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल के हितों को लेकर चर्चा की. नितिन गडकरी से मुलाकात को लेकर डिप्टी सीएम ने अपने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल को लेकर जिन मांगों पर बात की है, उसका जिक्र है.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पोस्ट में लिखा, आज नई दिल्ली में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न विकासात्मक कार्यों से संबंधित अनुदान हेतु विषयों पर चर्चा की.

जिनमें मुख्यतः

  1. All India taxi permit की वैधता अवधि 12 से 15 वर्ष करने हेतु आग्रह किया, जिसे केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल के आग्रह को तर्कसंगत मानते हुए आदेश जारी किए.
  2. पुराने वाहन स्क्रैप हेतु केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत शेष धनराशि जारी करने का आग्रह किया.
  3. केंद्रीय गति शक्ति योजना के तहत बल्क ड्रग पार्क के लिए नंगल अजोली मोड से जेजों तक की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर 429 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करने का आग्रह किया.
  4. अमृतसर से होशियारपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग को बनखंडी से झलेड़ा तक फोरलेन करने हेतु आग्रह किया, ताकि 15 किलोमीटर की सड़क का विस्तार संभव हो.
  5. जेजों मोड से टाहलीवाल चौक बाया भाई जी का मोड तक तीन पुलों (बढेडा खड्ड,कांगड खड्ड,पालकवाह खड्ड ) सहित सड़क के उन्नयन हेतु CRF स्कीम के तहत 48.69 करोड़ रुपए स्वीकृत करने का आग्रह किया गया.

ये भी पढ़ें: प्रियंका-राहुल गांधी समेत दिल्ली में बड़े नेताओं से मिले विक्रमादित्य, जानें किस बात पर हुई चर्चा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष और नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर हलचल तेज है. कांग्रेस का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इस पर सबकी नजर टिकी है. ऐसे में सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्री सहित पार्टी नेताओं की दिल्ली दौर शुरू हो गई है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री दिल्ली दौरे पर हैं. जहां उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. ऐसे में चर्चा है कि हिमाचल कांग्रेस कार्यकारिणी और प्रदेश अध्यक्ष के मुद्दों पर चर्चा हुई होगी.

वहीं, दिल्ली दौरे पर गए मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल के हितों को लेकर चर्चा की. नितिन गडकरी से मुलाकात को लेकर डिप्टी सीएम ने अपने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल को लेकर जिन मांगों पर बात की है, उसका जिक्र है.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पोस्ट में लिखा, आज नई दिल्ली में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न विकासात्मक कार्यों से संबंधित अनुदान हेतु विषयों पर चर्चा की.

जिनमें मुख्यतः

  1. All India taxi permit की वैधता अवधि 12 से 15 वर्ष करने हेतु आग्रह किया, जिसे केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल के आग्रह को तर्कसंगत मानते हुए आदेश जारी किए.
  2. पुराने वाहन स्क्रैप हेतु केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत शेष धनराशि जारी करने का आग्रह किया.
  3. केंद्रीय गति शक्ति योजना के तहत बल्क ड्रग पार्क के लिए नंगल अजोली मोड से जेजों तक की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर 429 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करने का आग्रह किया.
  4. अमृतसर से होशियारपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग को बनखंडी से झलेड़ा तक फोरलेन करने हेतु आग्रह किया, ताकि 15 किलोमीटर की सड़क का विस्तार संभव हो.
  5. जेजों मोड से टाहलीवाल चौक बाया भाई जी का मोड तक तीन पुलों (बढेडा खड्ड,कांगड खड्ड,पालकवाह खड्ड ) सहित सड़क के उन्नयन हेतु CRF स्कीम के तहत 48.69 करोड़ रुपए स्वीकृत करने का आग्रह किया गया.

ये भी पढ़ें: प्रियंका-राहुल गांधी समेत दिल्ली में बड़े नेताओं से मिले विक्रमादित्य, जानें किस बात पर हुई चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.