रायपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभ लेने वाले लाभार्थियों से बात की. इसके तहत उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की युवा उद्यमी और हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक ईशा पटेल से भी बात की.
मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बात: ईशा ने पीएम मोदी से अपने घर पर खाना पकाने से लेकर एक कैफे स्थापित करने की यात्रा के बारे में बताया. 23 साल की ईशा ने पीएम मोदी को बताया कि घर में अच्छा खाना बनाने के कारण परिवार और साथियों ने फूड बिजनेस चलाने का आइडिया दिया. रिसर्च करने पर पता चला कि इसमें अच्छा प्रॉफिट है. जिसके बाद उन्होंने इस बिजनेस को शुरू किया.
पीएम मोदी ने कहा कि आप में रिस्क टेकिंग कैपेसिटी है. आपके दोस्त इस बारे में क्या कहते हैं.
मुद्रा लोन, पीएमईजीपी लोन का बताया फायदा: इसका जवाब देते हुए हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक ने बताया कि कम उम्र में रिस्क लिया जा सकता है. बिजनेस करने के लिए मुद्रा लोन, पीएमईजीपी लोन है. जिसमें बिना ब्याज के बिजनेस के लिए लोन दिया जाता है. जॉब ड्रॉप करके बिजनेस कर ग्रो किया जा सकता है.
" आसमान की कोई सीमा नहीं होती है"
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 8, 2025
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और "हाउस ऑफ पुचका" की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की। @narendramodi… pic.twitter.com/f5fsSzUpc3
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर वीडियो किया पोस्ट: सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी के इस वीडियो को अपने X अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा-"आसमान की कोई सीमा नहीं होती है. यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और "हाउस ऑफ पुचका" की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की."