ETV Bharat / state

मुद्रा लोन, पीएमईजीपी लोन से ऐसे बन सकते हैं अमीर, रायपुर की युवा उद्यमी ने पीएम मोदी से बात करने के दौरान दिया आइडिया - MUDRA YOJANA

रायपुर में हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक से प्रधानमंत्री मोदी ने बात की.

MUDRA LOAN AND PMEGP LOAN
मुद्रा लोन पीएमईजीपी लोन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 8, 2025 at 6:33 PM IST

2 Min Read

रायपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभ लेने वाले लाभार्थियों से बात की. इसके तहत उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की युवा उद्यमी और हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक ईशा पटेल से भी बात की.

मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बात: ईशा ने पीएम मोदी से अपने घर पर खाना पकाने से लेकर एक कैफे स्थापित करने की यात्रा के बारे में बताया. 23 साल की ईशा ने पीएम मोदी को बताया कि घर में अच्छा खाना बनाने के कारण परिवार और साथियों ने फूड बिजनेस चलाने का आइडिया दिया. रिसर्च करने पर पता चला कि इसमें अच्छा प्रॉफिट है. जिसके बाद उन्होंने इस बिजनेस को शुरू किया.

पीएम मोदी ने कहा कि आप में रिस्क टेकिंग कैपेसिटी है. आपके दोस्त इस बारे में क्या कहते हैं.

मुद्रा लोन, पीएमईजीपी लोन का बताया फायदा: इसका जवाब देते हुए हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक ने बताया कि कम उम्र में रिस्क लिया जा सकता है. बिजनेस करने के लिए मुद्रा लोन, पीएमईजीपी लोन है. जिसमें बिना ब्याज के बिजनेस के लिए लोन दिया जाता है. जॉब ड्रॉप करके बिजनेस कर ग्रो किया जा सकता है.

सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर वीडियो किया पोस्ट: सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी के इस वीडियो को अपने X अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा-"आसमान की कोई सीमा नहीं होती है. यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और "हाउस ऑफ पुचका" की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की."

वक्फ संशोधन बिल 2025: डोनेशन के लिए क्यों लगाई गई पांच साल की समय सीमा ? जानें
14 अप्रैल राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस, शहीद हुए 66 फायरमैन को दी जाएगी श्रद्धांजलि
वाटर एटीएम खा रहे धूल, गर्मी में पानी के लिए भटक रहे लोग

रायपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभ लेने वाले लाभार्थियों से बात की. इसके तहत उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की युवा उद्यमी और हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक ईशा पटेल से भी बात की.

मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बात: ईशा ने पीएम मोदी से अपने घर पर खाना पकाने से लेकर एक कैफे स्थापित करने की यात्रा के बारे में बताया. 23 साल की ईशा ने पीएम मोदी को बताया कि घर में अच्छा खाना बनाने के कारण परिवार और साथियों ने फूड बिजनेस चलाने का आइडिया दिया. रिसर्च करने पर पता चला कि इसमें अच्छा प्रॉफिट है. जिसके बाद उन्होंने इस बिजनेस को शुरू किया.

पीएम मोदी ने कहा कि आप में रिस्क टेकिंग कैपेसिटी है. आपके दोस्त इस बारे में क्या कहते हैं.

मुद्रा लोन, पीएमईजीपी लोन का बताया फायदा: इसका जवाब देते हुए हाउस ऑफ पुचका की संस्थापक ने बताया कि कम उम्र में रिस्क लिया जा सकता है. बिजनेस करने के लिए मुद्रा लोन, पीएमईजीपी लोन है. जिसमें बिना ब्याज के बिजनेस के लिए लोन दिया जाता है. जॉब ड्रॉप करके बिजनेस कर ग्रो किया जा सकता है.

सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर वीडियो किया पोस्ट: सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी के इस वीडियो को अपने X अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा-"आसमान की कोई सीमा नहीं होती है. यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और "हाउस ऑफ पुचका" की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की."

वक्फ संशोधन बिल 2025: डोनेशन के लिए क्यों लगाई गई पांच साल की समय सीमा ? जानें
14 अप्रैल राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस, शहीद हुए 66 फायरमैन को दी जाएगी श्रद्धांजलि
वाटर एटीएम खा रहे धूल, गर्मी में पानी के लिए भटक रहे लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.