ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों से सांसदों की डिमांड; फिर से चलाई जाए सेंचुरी और इंटरसिटी एक्सप्रेस, भोजन भी अच्छा मिलना चाहिए - NORTHEAST RAILWAY

सांसदों ने ट्रेनों में भोजन की क्वालिटी बेहतर करने और रेलवे की जमीन का व्यावसायिक प्रयोग का सुझाव दिया.

पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों से सांसदों की डिमांड.
पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों से सांसदों की डिमांड. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 7:23 AM IST

6 Min Read

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले सांसदों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को मंडलीय कमेटी की बैठक हुई. लखनऊ डीआरएम कार्यालय में हुई बैठक में बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम के प्रतिनिधि ने लखनऊ-मैलानी-पीलीभीत के बीच चलने वाली सेंचुरी एक्सप्रेस को फिर से चलाने की डिमांड रखी. वहीं, लखनऊ-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनीताल एक्सप्रेस को भी दोबारा पटरी पर उतारने की मांग की गई. सांसद डॉ. दिनेश शर्मा के प्रतिनिधि ने पैसेंजर ट्रेनों को बढ़ाने, रेलवे की अतिरिक्त जमीन का व्यावसायिक प्रयोग करने का सुझाव दिया. बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर, डीआरएम गौरव अग्रवाल समेत रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे.

सांसदों व प्रतिनिधियों ने रखीं ये मांगें

  • सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि ने गोमती नगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में समय से विकसित करने, गोमती नगर स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने, भिटौली व जुगौली रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, गोमती नगर स्टेशन के विभूतिखंड व विनयखंड एंट्री की ओर अपग्रेडेशन व सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग की.
  • सांसद बृजलाल के प्रतिनिधि ने ट्रेनों में तैनात रेलकर्मियों के ड्रेस कोड की जानकारी, लखनऊ जंक्शन पर स्टेशन लगैज स्कैनर की मॉनिटरिंग नियमित किए जाने, भोजन की क्वालिटी की निगरानी और लखनऊ जंक्शन स्थित कैब-वे की सड़क को दुरूस्त किए जाने का सुझाव दियाय
  • फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या कैंट-कानपुर के बीच चलने वाली 14221 इंटरसिटी को फिर से चलाने, सुहावल रेलवे स्टेशन पर एक आरओबी बनाने और कोरोना के दौरान बंद सभी ट्रेनों को बहाल करने का सुझाव दिया.
  • बाराबंकी सांसद तनुज पूनिया के प्रतिनिधि ने पैंतीपुर स्टेशन का नाम बदलकर भगौली तीर्थ किए जाने समेत कई सुझाव दिए.
  • मोहनलालगंज सांसद आरके चौधरी ने काकोरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव, बक्शी का तालाब स्टेशन पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराए जाने और रेलवे ट्रैक किनारे सफाई व पौधे लगाए जाने का सुझाव दिया.
  • सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि ने मल्हौर रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज बनाए जाने, मल्हौर रेलवे स्टेशन पर 15010 मैलानी एक्सप्रेस व 15082 गोमती नगर-गोरखपुर इंटरसिटी का ठहराव दिए जाने की मांग की.
  • मंडलीय कमेटी के अध्यक्ष व डुमरियागंज लोकसभा के सांसद जगदम्बिका पाल ने गोरखपुर-आनन्द नगर-बढ़नी-गोंडा रूट पर दोहरीकरण के सर्वे को पूरा करने, बहराइच-श्रावस्ती-भिनगा-खलीलाबाद नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण, सिद्धार्थ नगर स्टेशन पर बौद्ध परिपथ के विकास, बढ़नी स्टेशन से दिल्ली, हावड़ा, मुंबई व चेन्नई स्टेशन के लिए ट्रेन चलाने, गोरखपुर से सिद्धार्थ नगर, बढ़नी, बलरामपुर होते हुए दिल्ली के लिए वंदेभारत और तेजस ट्रेन चलाने, सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री का निर्माण किए जाने की मांग की. साथ ही चौरीचौरा एक्सप्रेस का विस्तार बढ़नी रेलवे स्टेशन तक करने का सुझाव दिया.
  • गोरखपुर के सांसद रवि किशन के प्रतिनिधि ने गोरखपुर से नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन, गोरखपुर स्टेशन के पुनर्विकास व सर्कुलेटिंग एरिया में बाबा गोरखनाथ की प्रतिमा लगाने, गोरखपुर जं. के उत्तर गेट पर क्रांतिकारी शचीन्द्र नाथ सान्याल व पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा लगाने समेत कई सुझाव दिए.
  • संतकबीरनगर सांसद लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद ने खलीलाबाद से सटे रेलवे क्रासिंग पर आरओबी निर्माण, खलीलाबाद स्टेशन पर 15211 जननायक एक्सप्रेस, 15033 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 22583 अंत्योदय एक्सप्रेस के ठहराव समेत कई सुझाव दिए.
  • श्रावस्ती सांसद श्रीराम शिरोमणि वर्मा ने नई लाइन परियोजना में तेजी लाने, झारखंडी स्टेशन के पास क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने, गोरखपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक ट्रेन चलाने और पचपेड़वा स्टेशन पर गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस के ठहराव समेत कई सुझाव दिए.
  • बहराइच सांसद डॉ. आनंद कुमार गौड़ ने सवारी गाड़ी चलाए जाने, नई रेल लाइन परियोजना को जरवलरोड से लिंक करने समेत कई सुझाव दिए.
  • कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह ने जरवल रोड रेलवे पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, प्लेटफॉर्म अपग्रेड किए जाने, गोरखपुर-दिल्ली नई वंदे भारत चलाने समेत कई सुझाव दिए.
  • खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा मधुर ने लखीमपुर-गोला गोकर्ण नाथ के बीच बंद रेलवे फाटक को खोलने, लखनऊ से लखीमपुर-मैलानी होते हुए दिल्ली के लिए दो नई ट्रेन चलाने समेत कई सुझाव दिए.
  • धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने शाहजहांपुर तक नई रेल लाइन, लखनऊ-सीतापुर-मैलानी तक नई ट्रेन चलाने समेत कई सुझाव दिए.
  • वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के प्रतिनिधि ने महाराजगंज जिले में बंद टिकट बुकिंग काउंटर को फिर से शुरू किए जाने, आनंद नगर और नौतनवा रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग बनाने का सुझाव दिया.
  • बांसगांव सांसद कमलेश पासवान के प्रतिनिधि ने सहजनवां-दोहरीघाट नई रेलवे लाइन परियोजना की स्थिति जानने के अलावा गोरखपुर स्टेशन से जोधपुर (राजस्थान) व उड़ीसा के लिए सीधी रेल सेवा व चौरीचौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का सुझाव दिया.
  • राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि ने गोंडा-लखनऊ व गोरखपुर-गोंडा और नकहा जंगल स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन चलाने, गोंडा-बलरामपुर के बीच स्टेशनों पर पेयजल की सुविधा बढ़ाए जाने समेत कई सुझाव दिए.

अधिकारियों ने दी जानकारी: अधिकारियों ने सांसदों को बताया कि ऐशबाग-मानक नगर (3.5 किमी) स्वतंत्र बाईपास लाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है. महाकुंभ में 3,000 से अधिक नियमित और मेला विशेष ट्रेनें चलाई गईं. 101.93 किलोमीटर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कमीशन हो गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के 58 अमृत स्टेशनों में से लखनऊ मंडल के कुल 22 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. इनमें गोला गोकर्ण नाथ, मैलानी, रामघाट हाल्ट, सिद्धार्थ नगर, स्वामीनारायण छपिया और बलरामपुर का कार्य पूरा कर लिया गया है. गोरखपुर जं. स्टेशन एनएसजी-1 श्रेणी में शामिल हो गया है. यात्रियों की संख्या बढ़ी है. सुविधाओं का विस्तार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: बरेली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, किराये के मकान में चल रहा था 'गंदा' धंधा, लेकिन अचानक पहुंची पुलिस फिर..

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले सांसदों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को मंडलीय कमेटी की बैठक हुई. लखनऊ डीआरएम कार्यालय में हुई बैठक में बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम के प्रतिनिधि ने लखनऊ-मैलानी-पीलीभीत के बीच चलने वाली सेंचुरी एक्सप्रेस को फिर से चलाने की डिमांड रखी. वहीं, लखनऊ-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनीताल एक्सप्रेस को भी दोबारा पटरी पर उतारने की मांग की गई. सांसद डॉ. दिनेश शर्मा के प्रतिनिधि ने पैसेंजर ट्रेनों को बढ़ाने, रेलवे की अतिरिक्त जमीन का व्यावसायिक प्रयोग करने का सुझाव दिया. बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर, डीआरएम गौरव अग्रवाल समेत रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे.

सांसदों व प्रतिनिधियों ने रखीं ये मांगें

  • सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि ने गोमती नगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में समय से विकसित करने, गोमती नगर स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने, भिटौली व जुगौली रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, गोमती नगर स्टेशन के विभूतिखंड व विनयखंड एंट्री की ओर अपग्रेडेशन व सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग की.
  • सांसद बृजलाल के प्रतिनिधि ने ट्रेनों में तैनात रेलकर्मियों के ड्रेस कोड की जानकारी, लखनऊ जंक्शन पर स्टेशन लगैज स्कैनर की मॉनिटरिंग नियमित किए जाने, भोजन की क्वालिटी की निगरानी और लखनऊ जंक्शन स्थित कैब-वे की सड़क को दुरूस्त किए जाने का सुझाव दियाय
  • फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या कैंट-कानपुर के बीच चलने वाली 14221 इंटरसिटी को फिर से चलाने, सुहावल रेलवे स्टेशन पर एक आरओबी बनाने और कोरोना के दौरान बंद सभी ट्रेनों को बहाल करने का सुझाव दिया.
  • बाराबंकी सांसद तनुज पूनिया के प्रतिनिधि ने पैंतीपुर स्टेशन का नाम बदलकर भगौली तीर्थ किए जाने समेत कई सुझाव दिए.
  • मोहनलालगंज सांसद आरके चौधरी ने काकोरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव, बक्शी का तालाब स्टेशन पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराए जाने और रेलवे ट्रैक किनारे सफाई व पौधे लगाए जाने का सुझाव दिया.
  • सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि ने मल्हौर रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज बनाए जाने, मल्हौर रेलवे स्टेशन पर 15010 मैलानी एक्सप्रेस व 15082 गोमती नगर-गोरखपुर इंटरसिटी का ठहराव दिए जाने की मांग की.
  • मंडलीय कमेटी के अध्यक्ष व डुमरियागंज लोकसभा के सांसद जगदम्बिका पाल ने गोरखपुर-आनन्द नगर-बढ़नी-गोंडा रूट पर दोहरीकरण के सर्वे को पूरा करने, बहराइच-श्रावस्ती-भिनगा-खलीलाबाद नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण, सिद्धार्थ नगर स्टेशन पर बौद्ध परिपथ के विकास, बढ़नी स्टेशन से दिल्ली, हावड़ा, मुंबई व चेन्नई स्टेशन के लिए ट्रेन चलाने, गोरखपुर से सिद्धार्थ नगर, बढ़नी, बलरामपुर होते हुए दिल्ली के लिए वंदेभारत और तेजस ट्रेन चलाने, सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री का निर्माण किए जाने की मांग की. साथ ही चौरीचौरा एक्सप्रेस का विस्तार बढ़नी रेलवे स्टेशन तक करने का सुझाव दिया.
  • गोरखपुर के सांसद रवि किशन के प्रतिनिधि ने गोरखपुर से नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन, गोरखपुर स्टेशन के पुनर्विकास व सर्कुलेटिंग एरिया में बाबा गोरखनाथ की प्रतिमा लगाने, गोरखपुर जं. के उत्तर गेट पर क्रांतिकारी शचीन्द्र नाथ सान्याल व पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा लगाने समेत कई सुझाव दिए.
  • संतकबीरनगर सांसद लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद ने खलीलाबाद से सटे रेलवे क्रासिंग पर आरओबी निर्माण, खलीलाबाद स्टेशन पर 15211 जननायक एक्सप्रेस, 15033 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 22583 अंत्योदय एक्सप्रेस के ठहराव समेत कई सुझाव दिए.
  • श्रावस्ती सांसद श्रीराम शिरोमणि वर्मा ने नई लाइन परियोजना में तेजी लाने, झारखंडी स्टेशन के पास क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने, गोरखपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक ट्रेन चलाने और पचपेड़वा स्टेशन पर गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस के ठहराव समेत कई सुझाव दिए.
  • बहराइच सांसद डॉ. आनंद कुमार गौड़ ने सवारी गाड़ी चलाए जाने, नई रेल लाइन परियोजना को जरवलरोड से लिंक करने समेत कई सुझाव दिए.
  • कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह ने जरवल रोड रेलवे पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, प्लेटफॉर्म अपग्रेड किए जाने, गोरखपुर-दिल्ली नई वंदे भारत चलाने समेत कई सुझाव दिए.
  • खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा मधुर ने लखीमपुर-गोला गोकर्ण नाथ के बीच बंद रेलवे फाटक को खोलने, लखनऊ से लखीमपुर-मैलानी होते हुए दिल्ली के लिए दो नई ट्रेन चलाने समेत कई सुझाव दिए.
  • धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने शाहजहांपुर तक नई रेल लाइन, लखनऊ-सीतापुर-मैलानी तक नई ट्रेन चलाने समेत कई सुझाव दिए.
  • वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के प्रतिनिधि ने महाराजगंज जिले में बंद टिकट बुकिंग काउंटर को फिर से शुरू किए जाने, आनंद नगर और नौतनवा रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग बनाने का सुझाव दिया.
  • बांसगांव सांसद कमलेश पासवान के प्रतिनिधि ने सहजनवां-दोहरीघाट नई रेलवे लाइन परियोजना की स्थिति जानने के अलावा गोरखपुर स्टेशन से जोधपुर (राजस्थान) व उड़ीसा के लिए सीधी रेल सेवा व चौरीचौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का सुझाव दिया.
  • राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि ने गोंडा-लखनऊ व गोरखपुर-गोंडा और नकहा जंगल स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन चलाने, गोंडा-बलरामपुर के बीच स्टेशनों पर पेयजल की सुविधा बढ़ाए जाने समेत कई सुझाव दिए.

अधिकारियों ने दी जानकारी: अधिकारियों ने सांसदों को बताया कि ऐशबाग-मानक नगर (3.5 किमी) स्वतंत्र बाईपास लाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है. महाकुंभ में 3,000 से अधिक नियमित और मेला विशेष ट्रेनें चलाई गईं. 101.93 किलोमीटर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कमीशन हो गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के 58 अमृत स्टेशनों में से लखनऊ मंडल के कुल 22 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. इनमें गोला गोकर्ण नाथ, मैलानी, रामघाट हाल्ट, सिद्धार्थ नगर, स्वामीनारायण छपिया और बलरामपुर का कार्य पूरा कर लिया गया है. गोरखपुर जं. स्टेशन एनएसजी-1 श्रेणी में शामिल हो गया है. यात्रियों की संख्या बढ़ी है. सुविधाओं का विस्तार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: बरेली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, किराये के मकान में चल रहा था 'गंदा' धंधा, लेकिन अचानक पहुंची पुलिस फिर..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.