भोपाल: मध्य प्रदेश में भले ही इस बार नौतपा ठंडक भरा रहा हो, लेकिन मानसून आने से पहले भीषण गर्मी पसीने से तरबतर कर दे रही है. हालत ये है कि प्रदेश के 7 शहरों का पारा सोमवार को 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, तो वहीं 23 से अधिक शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में तेज गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया है.
मंगलवार और बुधवार इन इलाकों में चलेगी लू
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि "अभी प्रदेश में कोई सिस्टम नहीं है, ऐसे में अगले 2 से 3 दिनों तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी. सबसे अधिक गर्मी का असर ग्वालियर-चंबल संभाग और इसके आसपास के क्षेत्रों में रहेगा. 10 और 11 जून को प्रदेश के उत्तरी हिस्से में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. ऐसे में 11 शहरों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसमें गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल हैं."
12 जून से मिलेगी लू से राहत
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 11 जून के बाद मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू होगा. जिससे प्रदेश के दक्षिण पूर्वी भाग के तापमान में गिरावट होगी. 12 जून से यह सिस्टम थोड़ा और मजबूत होगा और 13 जून तक यह प्रदेश के अधिकतर हिस्सों को अपनी चपेट में ले लेगा. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी कोई सिस्टम एक्टिव नहीं होने से प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. अगले दो दिनों में शहरों का अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है, इसीलिए ग्वालियर-चंबल संभाग में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
- मध्य प्रदेश में कब होगी मॉनसून की एंट्री, जान लीजिए मौसम का पूरा हाल
- किसानों का देसी सैटेलाइट है यह पक्षी, उसके अंडे बताते हैं कब और कितनी होगी बारिश
खजुराहो में सबसे अधिक गर्मी, पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा
सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खजुराहो में 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि गुना में 45 डिग्री, ग्वालियर में 45.2 डिग्री, नर्मदापुरम में 45.2, नौगांव में 45, सागर में 45.2 और टीकमगढ़ का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसके अलावा भोपाल, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया और मलाजखंड का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा, जबकि प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.