भोपाल: हनीमून पर मेघालय के शिलांग गए इंदौर के राजा रघुवंशी की मौत के बाद दूसरे राज्यों में घूमने जाने वाले पर्यटकों के मन में डर पैदा कर दिया है. हालांकि राज्य सरकारों द्वारा पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कराए जाते हैं, लेकिन पुलिस के रिटायर्ड अधिकारियों के मुताबिक पर्यटकों को भी किसी भी पर्यटन स्थल पर जाते समय कई सुरक्षा से जुड़े कदम उठाने चाहिए.
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों के मुताबिक आमतौर पर मध्य प्रदेश से हनीमून कपल के मेघालय जाने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम ही होती है. मध्य प्रदेश से सबसे ज्यादा हनीमून कपल गोवा जाना पसंद करते हैं.

गोवा में इसलिए आता है पसंद
मध्य प्रदेश से हर साल बड़ी संख्या में लोग देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर छुट्टियां मनाने और न्यूली कपल अपनी यादों को जिंदगीभर के लिए संजोने के लिए पहुंचते हैं. मध्य प्रदेश से हनीमून कपल का सबसे फेवरेट स्पॉट गोवा होता है. ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन की मध्य प्रदेश चैप्टर की कोषाध्यक्ष सीके राज के मुताबिक "मध्य प्रदेश से हर साल करीबन 5 हजार से ज्यादा कपल गोवा घूमने जाते हैं.
गोवा फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता है. गोवा में प्राकृतिक खूबसूरती और लेट नाइट पार्टी कल्चर नए कपल को खूब पसंद आता है. गोवा में कैलेंगुट बीच, अंजुला बीच, बागा बीच, वागाटोर, सिंकेरियन बीच कपल्स की पहली च्वाइस माने जाते हैं. साउथ गोवा के खूबसूरत और शांत बीच से लेकर नार्थ गोवा कोस्टलाइन में हर तरह का अनुभव मिलता है."

प्रकृति के गोद में बसा मनाली
प्रकृति की गोद में बसा मनाली अपने नैसर्गिक सुंरदता के लिए शानदार हनीमून स्पॉट माना जाता है. हर साल यहां लाखों पर्यटक पहुंचते हैं, इनमें नए कपल की संख्या भी काफी ज्यादा होती है. 2024 में कुल्लू जिले में 17 लाख से ज्यादा पर्यटकों की गाड़ियों ने एंट्री की थी. कुल्लू जाने वाले पर्यटक मनाली जरूर पहुंचते हैं.
मनाली की सोलंग घाटी के एडवेंचर गेम्स ट्रिप को योदगार बना देते हैं. यहां स्कीकिंग, पैराग्लाइडिंग और स्नोमोबिलिंग जैसे एडवेंचर गेम्स का मजा लिया जा सकता है. मनाली के पास ही रोहतांग दर्रा भी है, यहां से हिमालय की पहाड़ियों के मनोहर दृश्यों को देखा जा सकता है.

श्रीनगर की खूबसूरती मनमोह लेगी
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर और श्रीनगर में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. यहां टूरिज्म इंडस्टी करीबन 12 हजार करोड़ रुपए की है. देश भर में लाखों की संख्या में पर्यटक प्रकृति की खूबसूरती और निहारने के लिए यहां पहुंचते हैं. साल 2024 में कश्मीर और श्रीनगर करीबन 2.3 करोड़ पर्यटक पहुंचे हैं.

कपल श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन में अपनी तस्वीरों के जरिए ट्रिप को यादगार बनाना नहीं भूलता. डग झील की खूबसूरती दिल में उतर जाती है. अनंतनाग में झरनों की आवाज और झीलों की शांति का संगम दिखाई देता है. हालांकि पिछले दिनों हुए पहलगाम अटैक से मिले गहरे जख्म से यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या को झटका लगा है.
अद्भुत है इस स्थान की खूबसूरती
मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जाने वाले पर्यटकों की संख्या कम नहीं है. समुद्र तल से 6710 फीट की ऊचाई पर बसे इस शहर की प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति और विरासत को देखने वालों में मे न्यूली कपल की संख्या भी होती है. कंचनजंगा पर्वत पर शानदार सूर्योदय को देखने पर्यटक खासतौर से टाइगर हिल पहुंचते हैं.
1 हजार फीट की ऊंचाई पर बसा बतासिया लूप लोगों को खूब लुभाता है. यहां मौजूद शिल्प बाजार को देखने जरूर पहुंचते हैं. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के जरिए दार्जिलिंग के खूबसूरत नजारों को कैद किया जा सकता है.

राज्य का सबसे ठंड़ा हिल स्टेशन
राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर भी बड़ी संख्या में कपल पहुंचते हैं. जोधपुर से करीबन 260 किलोमीटर दूर स्थित माउंट आबू अराबली हिल्स पर मौजूद है. इसे राजस्थान के सबसे खूबसूरत और ठंडे, सुहावने मौसम के लिए जाना जाता है. माउंट में कई तरह के एडवेंचर गेम्स मौजूद हैं, जो पर्यटकों को खूब लुभाते हैं. माउंट आबू के आसपास मौजूद कई मंदिर और ऐतिहासिक धरोहर यहां के खूबसूरत स्थापत्य कला को दिखाती हैं.
- धरती का जन्नत जमीन से 3000 फीट नीचे, कुदरत का रचा ऐसा संसार जहां शाम नहीं होती
- शिलांग से बेटे और मां की आखिरी बातचीत, मां ने क्यों पूछा था पहाड़ी पर जाने का राज
कहीं भी जाएं, सावधानी जरूर रखें
हालांकि किसी भी पर्यटक स्थल पर जाएं, लेकिन सतर्कता और सावधानी रखना बेहद जरूरी है. रिटायर्ड आईपीएस अरूण गुर्टू कहते हैं कि "देश के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम बेहतर हुए हैं, इसके बाद भी पर्यटकों को खुद भी सतर्कता बरतनी चाहिए. सबसे पहले किसी भी पर्यटन स्थल पर जाने से पहले उसके बारे में कुछ जानकारी जरूर कर लें.
पर्यटन स्थल पर अच्छे होटल में रूकें और बाहर घूमने जाते समय गाइड की सेवाएं जरूर लें. पर्यटन स्थल पर किसी भी ऐसे स्थान पर कतई न जाएं, जो सूनसान हो और असुरक्षित हो."