भोपाल: देश में रेल यातायात को गति देने के लिए रेलवे नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चला रहा है. लेकिन अब स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस के आने के बाद इसकी गति और बढ़ गई है. दिल्ली से श्रीनगर के बीच पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है, जिसे 160 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया जा रहा है. अब मध्य प्रदेश को भी ऐसी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने वाली है. हालांकि, अभी इसे बनने में कितना समय लगेगा यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने इसके जल्द संचालन की संभावना जताई है.
भोपाल को मिलेगी 5वीं या 6वीं स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस
भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीएमई आरपी खरे ने बताया, "रानी कमलापति से पाटलिपुत्र के बीच स्लीपर कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा, इसमें 20 कोच होंगे. आईसीएफ से अभी पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक दिल्ली-श्रीनगर रूट के लिए दी गई है. एक स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस को बनाने में करीब 2 महीने लगते हैं. ऐसे में स्लीपर वंदे भारत की पांचवी या छठवीं रैक भोपाल से पाटलिपुत्र के लिए मिलेगी. ऐसे में भोपाल रेल मंडल को अगस्त या सितंबर तक स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक मिल सकती है."
स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस से 4 से 5 घंटे होगी बचत
बता दें कि भोपाल से पटना की दूरी करीब 850 किलोमीटर है. वर्तमान में जो नियमित ट्रेन इस रूट पर चल रही हैं, वो भोपाल से पटना पहुंचने में 18 से 20 घंटे का समय लेती हैं. वहीं स्पेशल ट्रेनों में 20 से 25 घंटे लग जाते हैं. लेकिन रानी कमलापति से पाटलिपुत्र के बीच नई स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से यात्री 14 से 15 घंटे में भोपाल से पटना पहुंच जाएंगे. इससे उनको 4 से 5 घंटे की बचत होगी. साथ ही यात्री इस वंदे भारत एक्सप्रेस में सोते हुए यात्रा कर सकते हैं.
- पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कब होगी लॉन्च? रेलवे ने बताया लॉन्चिंग मंथ
- यूपी से मध्य प्रदेश लॉन्च होगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, 6 घंटे में लखनऊ, कानपुर से भोपाल
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में नई सुविधा शुरू
वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब सफर के दौरान यात्री सुविधाओं में और भी इजाफा किया गया है. अब ट्रेन में नाश्ता के अलावा पैक्ड आइटम भी रखे गए हैं. अगर आप बाहर का चटपटा खाने के शौकीन हैं, तो वंदे भारत एक्सप्रेस ने आपकी इस समस्या का हल कर दिया है. आईआरसीटीसी यानि भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने यह सुविधा यात्रियों के अच्छे के लिए शुरू की है. बता दें पहले से बुक किए गए खाने के साथ-साथ अब वेंडर ट्रॉली के जरिए यह एक्स्ट्रा सुविधा भी मिलेगी.