ETV Bharat / state

IAS का रिटायरमेंट प्लान, 60 बाद थामी कूची, कैनवास पर उतारे कुदरत के रंग - MP IAS RETIRED PLAN

मध्य प्रदेश के रिटायर्ड IAS आलोक श्रीवास्तव ने 60 साल की उम्र में पेंटिंग्स की दुनिया में कदम रखा.वह अपने कैनवास पर कई रंग उतार रहे.

MP IAS RETIRED PLAN
रिटायर्ड IAS ने बनाई शानदार पेंटिंग्स (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 9:02 PM IST

Updated : April 16, 2025 at 11:41 AM IST

3 Min Read

भोपाल (शिफाली पांडे): मीटिंग्स के मिनट और सरकारी फाइलों के धूसर रंगों से आगे आसमान का नीला शामियाना और धरती की हरी चादर है. रिटायर्ड आईएएस आलोक श्रीवास्तव फाइलों को हटाकर कुदरत की छटा जो देखते रहे. मध्य प्रदेश के आईएएस अफसर के रिटायरमेंट प्लान में कैनवास और वॉटर कलर थे.

क्या 60 की उम्र सीखने की होती है, लेकिन आलोक श्रीवास्तव ने जीवन के उत्तरार्ध में वो भी किया. छात्र रहते हुए कई बार ऑइल पेंटिंग की थी, लेकिन लॉकडाउन के खाली वक्त में वाटर कलर पर हाथ आजमाए. रिटायरमेंट के बाद के इन्ही रंगों से दिन का खालीपन भरा गया.

एमपी IAS का रिटायरमेंट प्लान (ETV Bharat)

रिटायर्ड आईएएस अफसर आलोक श्रीवास्तव कैनवास पर कुदरत उतारते हैं. जिसमे ऊंघते जंगल भी होते हैं और छतरी पर पलटती बरसात की बूंदे भी. चौंकते हिरण भी हैं और नदियो से किनारे का संवाद भी.

ALOK SRIVASTAVA PAINTINGS
शेर की पेंटिंग को भी बनाया (ETV Bharat)
ALOK SRIVASTAVA RETIREMENT PLAN
रिटायर्ड आईएएस ने बनाई हिरण की पेंटिंग (ETV Bharat)

आईएएस का रिटायरमेंट प्लान, कलम के बाद उठाई कूची

पूरी जिंदगी हाथ में कलम थामे हुए फाइलों की संगत में गुजारी, लेकिन रिटायरमेंट के साथी ने कैनवास और कूची को चुना. रिटायर्ड आईएएस आलोक श्रीवास्तव से सीखिए कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. जिंदगी में जब शुरुआत की जाए. तब नई इबारत लिखी जा सकती है. आलोक श्रीवास्तव ने आईआईटी रुड़की से पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा का रुख किया.

WHO IS IAS ALOK SRIVASTAVA
रिटायर्ड आईएएस आलोक श्रीवास्तव (ETV Bharat)
ALOK SRIVASTAVA PAINTINGS
पेंटिंग के कैनवास पर गिलहरी (ETV Bharat)

वे बताते हैं 2020 में रिटायरमेंट हुआ, उसके बाद पहली बार वाटर कलर में हाथ आजमाए. इसके पहले एजुकेशन के दौरान ऑइल पेंटिग कई बार की थी, लेकिन वॉट कलर में पेंटिग कैसे की जाती है. ये मैंने रिटायरमेंट के बाद ही सीखा. पहली प्रदर्शनी 2024 में इंडिया इटरनेशनल सेंटर में एकल चित्र प्रदर्शनी आयोजित हुई.

ALOK SRIVASTAVA RETIREMENT PLAN
आलोक श्रीवास्तव की पेंटिंग ने मन मोहा (ETV Bharat)
MP IAS RETIRED PLAN
चट्टान से टकराई समुद्र की लहरों की पेंटिंग (ETV Bharat)

कुदरत का हर रंग उतरा कैनवास पर

आलोक श्रीवास्तव की पेंटिग्स बोलती मालूम होती हैं. कुदरत का हर रंग जिनमें पूरी शिद्दत के साथ उभरकर आता है. चट्टानों से टकराती नदियों का संवाद, जंगल का सन्नाटा और छतरी पर पलटती बारिश की बूंदे. हमारे जीवन में कुदरत के जो रंग दूर हैं. जो आखों से ओझल हैं. इन पेंटिग्स में वही रंग नुमाया होते हैं.

MP RETIRED IAS ALOK SRIVASTAVA
रिटार्यड आईएएस आलोक श्रीवास्तव ने बनाई पेंटिंग (ETV Bharat)
WHO IS IAS ALOK SRIVASTAVA
जंगल और प्रकृति की पेंटिंग (ETV Bharat)
MP RETIRED IAS ALOK SRIVASTAVA
छतरी पर टपकती बारिश की बूंदे (ETV Bharat)

आलोक श्रीवास्तव बताते हैं "पेंटिग्स के साथ जो रचनात्मक आनंद होता है, उसकी कोई मिसाल नहीं. वे कहते हैं, प्रकृति के रंगों की विविधता, जीव जंतुओं के विविध आकार प्रकार और वृक्ष वनस्पति का विराट संसार मुझे आकर्षित करता था. प्रकृति के प्रति असीम रागात्मकता ने ही मुझे चित्रकला की तरफ मोड़ा."

भोपाल (शिफाली पांडे): मीटिंग्स के मिनट और सरकारी फाइलों के धूसर रंगों से आगे आसमान का नीला शामियाना और धरती की हरी चादर है. रिटायर्ड आईएएस आलोक श्रीवास्तव फाइलों को हटाकर कुदरत की छटा जो देखते रहे. मध्य प्रदेश के आईएएस अफसर के रिटायरमेंट प्लान में कैनवास और वॉटर कलर थे.

क्या 60 की उम्र सीखने की होती है, लेकिन आलोक श्रीवास्तव ने जीवन के उत्तरार्ध में वो भी किया. छात्र रहते हुए कई बार ऑइल पेंटिंग की थी, लेकिन लॉकडाउन के खाली वक्त में वाटर कलर पर हाथ आजमाए. रिटायरमेंट के बाद के इन्ही रंगों से दिन का खालीपन भरा गया.

एमपी IAS का रिटायरमेंट प्लान (ETV Bharat)

रिटायर्ड आईएएस अफसर आलोक श्रीवास्तव कैनवास पर कुदरत उतारते हैं. जिसमे ऊंघते जंगल भी होते हैं और छतरी पर पलटती बरसात की बूंदे भी. चौंकते हिरण भी हैं और नदियो से किनारे का संवाद भी.

ALOK SRIVASTAVA PAINTINGS
शेर की पेंटिंग को भी बनाया (ETV Bharat)
ALOK SRIVASTAVA RETIREMENT PLAN
रिटायर्ड आईएएस ने बनाई हिरण की पेंटिंग (ETV Bharat)

आईएएस का रिटायरमेंट प्लान, कलम के बाद उठाई कूची

पूरी जिंदगी हाथ में कलम थामे हुए फाइलों की संगत में गुजारी, लेकिन रिटायरमेंट के साथी ने कैनवास और कूची को चुना. रिटायर्ड आईएएस आलोक श्रीवास्तव से सीखिए कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. जिंदगी में जब शुरुआत की जाए. तब नई इबारत लिखी जा सकती है. आलोक श्रीवास्तव ने आईआईटी रुड़की से पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा का रुख किया.

WHO IS IAS ALOK SRIVASTAVA
रिटायर्ड आईएएस आलोक श्रीवास्तव (ETV Bharat)
ALOK SRIVASTAVA PAINTINGS
पेंटिंग के कैनवास पर गिलहरी (ETV Bharat)

वे बताते हैं 2020 में रिटायरमेंट हुआ, उसके बाद पहली बार वाटर कलर में हाथ आजमाए. इसके पहले एजुकेशन के दौरान ऑइल पेंटिग कई बार की थी, लेकिन वॉट कलर में पेंटिग कैसे की जाती है. ये मैंने रिटायरमेंट के बाद ही सीखा. पहली प्रदर्शनी 2024 में इंडिया इटरनेशनल सेंटर में एकल चित्र प्रदर्शनी आयोजित हुई.

ALOK SRIVASTAVA RETIREMENT PLAN
आलोक श्रीवास्तव की पेंटिंग ने मन मोहा (ETV Bharat)
MP IAS RETIRED PLAN
चट्टान से टकराई समुद्र की लहरों की पेंटिंग (ETV Bharat)

कुदरत का हर रंग उतरा कैनवास पर

आलोक श्रीवास्तव की पेंटिग्स बोलती मालूम होती हैं. कुदरत का हर रंग जिनमें पूरी शिद्दत के साथ उभरकर आता है. चट्टानों से टकराती नदियों का संवाद, जंगल का सन्नाटा और छतरी पर पलटती बारिश की बूंदे. हमारे जीवन में कुदरत के जो रंग दूर हैं. जो आखों से ओझल हैं. इन पेंटिग्स में वही रंग नुमाया होते हैं.

MP RETIRED IAS ALOK SRIVASTAVA
रिटार्यड आईएएस आलोक श्रीवास्तव ने बनाई पेंटिंग (ETV Bharat)
WHO IS IAS ALOK SRIVASTAVA
जंगल और प्रकृति की पेंटिंग (ETV Bharat)
MP RETIRED IAS ALOK SRIVASTAVA
छतरी पर टपकती बारिश की बूंदे (ETV Bharat)

आलोक श्रीवास्तव बताते हैं "पेंटिग्स के साथ जो रचनात्मक आनंद होता है, उसकी कोई मिसाल नहीं. वे कहते हैं, प्रकृति के रंगों की विविधता, जीव जंतुओं के विविध आकार प्रकार और वृक्ष वनस्पति का विराट संसार मुझे आकर्षित करता था. प्रकृति के प्रति असीम रागात्मकता ने ही मुझे चित्रकला की तरफ मोड़ा."

Last Updated : April 16, 2025 at 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.