भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना अब धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. राजधानी भोपाल में भी कोरोना के मरीज की पुष्टि हो जाने के बाद अब लगभग सभी प्रमुख शहरों में कोरोना की आमद हो गई है. हालांकि इस बार कोरोना के लक्षणों में बुखार के साथ गले में खराश होना है. श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेंद्र दवे के मुताबिक "खांसी, गले में खराश के साथ हल्की बीमारी के लक्षण जैसे बुखार, सर्दी, शरीर में दर्द जैसे सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं."
सामान्य वायरस से भी सांस संबंधी बीमारियां
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इंदौर के बाद ग्वालियर में एक मरीज मिला. फिर भोपाल में भी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यानि बड़े शहरों में अब संक्रमण ने दस्तक दे दी है. अब तक पूरे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 31 तक पहुंच गया है. लेकिन एक भी मौत नहीं हुई है. भोपाल में जो महिला कोरोना पॉजिटिव हुई वो हल्के बुखार और गले में खराश की जांच के लिए अस्पताल पहुंची थी. वहां कोविड की जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई.

मध्य प्रदेश में जो कोरोना संक्रमण की वजह बन रहा है, वो कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट की नई सब लाइनिंज है. पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में हुई जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए ये पुष्टि हुई है. असल में इंदौर में जो कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनकी जब जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई तो उनमें लाइनिंज एक्स एफ जी और एलएफ 7.9 पाए गए.

- भोपाल में कोरोना की वापसी, साल का पहला केस, बुखार-गले में खराश लक्षण
- मध्य प्रदेश के इस शहर में हुई कोरोना की दस्तक, हाल ही मुंबई से लौटा था मरीज
नया वैरिएंट गंभीर नहीं, पर ये लोग रहें सतर्क
श्वास रोग विशेषज्ञ डा. लोकेंद्र दवे ने बताया कि "मध्य प्रदेश में अभी कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट की 2 नई सब-लाइनिंज की पुष्टि हुई है. ये 2 नई सब-लाइनिंज एक्सएफजी और एलएफ.7.9 है." डा. दवे ने बताया कि "कोरोना का नया वैरिएंट गंभीर नहीं हैं लेकिन बुजुर्ग, बच्चे, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग सतर्क रहें. इन लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना चाहिए."

उन्होंने बताया कि "मौसम के बदलाव के कारण अलग तरह के वायरस आदि से सांस संबंधी बीमारियां हो रही हैं. ओमिक्रॉन के वर्तमान में प्रचलित वेरिएंट के सर्कुलेशन में भी ऐसे ही लक्षण है. इससे खांसी, गले में खराश के साथ हल्की बीमारी के लक्षण जैसे बुखार, सर्दी, खांसी, शरीर में दर्द जैसे सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं."